हरिद्वार ( Haridwar )

हरिद्वार (अंग्रेजी में : Haridwar) भारतीय राज्य उत्तराखंड का एक जिला है जिसका कुल क्षेत्रफल 2,360 वर्ग किमी है। हरिद्वार जिले की स्थापना 28 दिसम्बर, 1988 को हुई। उत्तराखंड राज्य में शामिल होने से पहले हरिद्वार जिला सहारनपुर मंडल का हिस्सा था।

Haridwar District
हरिद्वार

हरिद्वार उत्तराखंड राज्य का एक जिला है जो कि गंगा नदी के तट पर बसा हुआ है। हरिद्वार गंगा नदी के किनारे लगने वाले कुम्भ मेले के लिए प्रसिद्ध है।

 

  • हरिद्वार के उपनाम – मायानगरी
  • हरिद्वार की स्थापना – 28 दिसम्बर, 1988
  • हरिद्वार का क्षेत्रफल – 2,360 वर्ग किमी
  • हरिद्वार की कुल जनसंख्या – 18,90,422
  • हरिद्वार जिले की साक्षरता दर – 73.43%
  • जिला मुख्यालय – रोशनाबाद
  • हरिद्वार में तहसील – 5 (हरिद्वार, रुड़की, भगवनापुर, लक्सर, नारसन)
  • हरिद्वार में ब्लॉक (विकासखंड) – 6 (रुड़की, भगवनापुर, लक्सर, नारसन, बहादराबाद, खानपुर)
  • हरिद्वार के प्रसिद्ध मन्दिर – चंडीदेवी, मंशादेवी, मायादेवी, रतिप्रिया, श्रध्दादेवी
  • हरिद्वार के प्रसिद्ध मेले – कुम्भ मेला, पिरान कलियर
  • हरिद्वार के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल – हर की पौड़ी, मायादेवी , मंशादेवी, भारतमाता, पिरान कलियर, दक्षेश्वर, वैष्णोमाता, बिलकेश्वर
  • हरिद्वार के जलविद्युत परियोजनायें – पथरी परियोजना, मोहम्मदपुर परियोजना
  • हरिद्वार की सीमा रेखा -पूर्व, पश्चिम व दक्षिण में उत्तर प्रदेश, उत्तर में देहरादूनपौड़ी
  • हरिद्वार के राष्ट्रीय उद्यान – राजाजी राष्ट्रीय उद्यान, झिलमिल ताल कन्जर्वेशन, मोतीचूर रिज़र्व
  • हरिद्वार के राष्ट्रीय राजमार्ग – NH 734, 34, 9, 309, 30 (पुराना नंबर NH-74), NH 34, 7, 33, 4(पुराना नंबर NH-58)
  • हरिद्वार के संस्थान – केन्द्रीय बिल्डिंग रिसर्च संस्थान, आई.आई.टी. रुड़की, पतंजलि विश्‍वविद्यालय, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय
  • हरिद्वार में विधानसभा क्षेत्र – 11 (हरिद्वार, हरिद्वार ग्रामीण, भेल, रुड़की, पिरान कलियर, मंगलौर, ज्वालापुर (अनुसूचित जाति), झबरेड़ा (अनुसूचित जाति), लक्सर, खानपुर, भगवानपुर (अनुसूचित जाति))
  • हरिद्वार लोकसभा सीट – हरिद्वार
  • हरिद्वार में स्थित नदी – गंगा

Source : haridwar.nic.in