आबकारी सिपाही एवं प्रवर्तन सिपाही शारीरिक दक्षता परीक्षण में छूट गये अभ्यर्थियों के संबंध में

शारीरिक दक्षता परीक्षण में छूट गये अभ्यर्थियों के परीक्षण के लिए अतिरिक्त समय/तिथि दिये जाने के संबंध में :

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिनांक 27 फरवरी, 2019 से प्रदेश के 08 जनपदों में पदनाम-आबकारी सिपाही एवं प्रवर्तन सिपाही की शारीरिक परीक्षा आयोजित की जा रही है। वर्तमान में शारीरिक परीक्षण इन जिलों में चल रहे है किंतु यदि कोई अभ्यर्थी किसी उचित कारण से निर्धारित तिथि पर शारीरिक परीक्षण में भाग नहीं ले पाते है तो उनके लिए एक अतिरिक्त दिन की स्पष्ट व्यवस्था नहीं हो सकी थी। इस दृष्टि से इन 08 जिलों में उचित कारण से छूट गये अभ्यर्थियों के लिए निम्नानुसार एक-एक दिन और नियत किया जाता है।

जनपद परिक्षण स्थल शारीरिक दक्षता परीक्षण में छूट गये अभ्यर्थियों के परीक्षण के लिए अतिरिक्त समय/तिथि
चमोली स्पोर्टस स्टेडियम गोपेश्वर, चमोली 6 मार्च, 2019
रुद्रप्रयाग स्पोर्टस स्टेडियम, अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग 3 मार्च, 2019
पौड़ी शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल 6 मार्च, 2019
टिहरी श्री पूर्णानन्द स्पोर्टस स्टेडियम, मुनि की रेती, (ऋषिकेश), टिहरी गढ़वाल 3 मार्च, 2019
पिथौरागढ़ श्री सुरेन्द्र सिंह बल्दिया स्पोर्टस स्टेडियम, पिथौरागढ़ 8 मार्च, 2019
बागेश्वर पुलिस लाइन मैदान, बागेश्वर 3 मार्च, 2019
अल्मोड़ा एच0एन0बी0 स्पोर्टस स्टेडियम, अल्मोड़ा 9 मार्च, 2019
नैनीताल स्पोर्टस स्टेडियम हल्द्वानी, निकट बस अड्डा हल्द्वानी, नैनीताल 20 मार्च, 2019

 

प्रत्येक ऐसे अभ्यर्थी जो इस अतिरिक्त दिन पर शारीरिक परीक्षण के लिए जाना चाहते है उन्हें अपने निर्धारित तिथि पर उपस्थित न हो सकने के कारण व उसके साक्ष्य सहित संबंधित जिले में उपस्थित होना आवश्यक है।

आधिकारिक विज्ञप्ति  डाउनलोड करें

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.