उत्तराखंड लेखपाल (पटवारी) मॉडल पेपर

उत्तराखंड लेखपाल (पटवारी) मॉडल पेपर – 01

41. ……………विंबलडन चैंपियनशिप पुरुष एकल 2017 का खिताब जीता था-
(A) स्टेन वावरिंका
(B) राफेल नडाल
(C) नोवाम जोकोविच
(D) रोजर फेडरर

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

42. कंप्यूटर की स्मृति में भेजे जाने वाला डेटा या निर्देश कहलाता है?
(A) स्टोरेज
(B) कमांड
(C) इनपुट
(D) आउटपुट

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

43. गलत कथन का चयन कीजिए-
(A) गौरीदत्त पांडेय को पेशावर कांड के हीरो के नाम से भी जाना जाता है।
(B) कर्णावती को नाक कटी रानी के नाम से भी जाना जाता है।
(C) बद्रीदत्त पांडे को कुमाऊं केसरी के नाम से भी जाना जाता है।
(D) B व C सही हैं।

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

44. ‘उत्तराखंड का गांधी‘ के नाम से जाना जाता है-
(A) गुमानी पंत का
(B) इंद्रमणि बडोनी
(C) हेमवती नंदन बहुगुणा
(D) पंडित नारायण दत्त

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

45. एक विक्रेता 687 रु. कीमत  वाली किसी वस्तु  को 1052 रु. पर बेचता है। उसका अनुमानित लाभ प्रतिशत कितना है?
(A) 59%
(B) 47%
(C) 53%
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer- C
Note –
687 = 100%
1052 = 100*1052/687 = 153 (लगभग)
लाभ = 153 – 100= 53 %

Hide Answer

46. रमेश ने लेबल लगे मूल्य पर 20% की छूट पर एक टीवी ख़रीदा यदि वह 25% की छूट पर खरीदता तो उसे 500 की बचत होती उसने कितने रुपए पर टीवी ख़रीदा?

(A) 8000 रु.
(B) 7400 रु.
(C) 8500 रु.
(D) 7600 रु.

Show Answer

Answer- A
Note –
5% = 500
100% = 1000
20% की छूट अर्थात 80% = 8000 रु.

Hide Answer

47. 2 वर्षों के बाद 8 प्रतिशत वार्षिक दर पर 1250 रुपए की राशि पर अर्जित किया गया चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा? 
(A) 200 रु.
(B) 208 रु.
(C) 212 रु.
(D) 220 रु.

Show Answer

Answer- B
Note –
R=8%
दो वर्षों का R = {8+8+(8*8/100)} = 16.64
C.I.=(1250X16.64)/100
= 208

Hide Answer

48. टिहरी रियासत का अंतिम शासक कौन था?
(A) राजा सुदर्शन शाह
(B) राजा मानवेन्द्र शाह
(C) राजा कीर्ति शाह
(D) राजा भवानी शाह

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

49. सूची-1 का मिलान सूची-2 से कीजिए –
.           सूची-1             सूची-2 
(a) आई.आई.एम.      1. चम्पावत
(b) मायावती आश्रम   2. नैनीताल
(c) टिफिन टॉप          3. उधम सिंह नगर
कूट :  a    b    c
(A)    1    2    3
(B)    2    3   1
(C)    3    2   1
(D)    3    1   2

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

50. कंप्यूटर प्रोग्राम में आने वाली त्रुटि (error) को _____ भी कहा जाता है?
(A) प्रॉब्लम (Problem)
(B) बग (Bug)
(C) डिबग (Debug)
(D) कैश (cache)

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

51. ऑपरेटिंग सिस्टम निम्न में से किस एक सॉफ़्टवेयर का एक प्रकार है?
(A) ग्राफ़िक
(B) वर्ड प्रोसेसिंग
(C) कम्युनिकेशन
(D) सिस्टम

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

52. उत्तराखंड राज्य की सीमाएं कितने राज्यों को छूती हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

53. कर्तिकेयपुर राजाओ की राजभाषा क्या थी?
(A) हिंदी
(B) कुमाउनी
(C) गढ़वाली
(D) संस्कृत

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

54. ‘कंडाली महोत्सव’ आयोजित किया जाता है?
(A) चम्पावत में
(B) अल्मोड़ा में
(C) पिथौरागढ़ में
(D) उत्तरकाशी में

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

55. बुद्ध का लालन-पालन करने वाली माँ कौन थी?
(A) महामाया
(B) गौतमी
(C) आम्रपाली
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

56. निम्न में से क्या एक कंप्यूटर की एक इनपुट डिवाइस नहीं है?
(A) ऑप्टिकल माउस
(B) ओ.एम.आर स्कैनर
(C) टच पैड
(D) मॉनिटर

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

57. ‘रज्मनामा’ किस भारतीय ग्रन्थ का फ़ारसी अनुवाद है?
(A) रामायण
(B) श्रीमद्भागवत
(C) भगवत गीता
(D) महाभारत

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

58. ‘आजाद हिन्द फौज’ का संस्थापक कौन था-
(A) लाला हरदयाल
(B) सुभास चंद्र बोस
(C) लाला लाजपत राय
(D) बाल गंगाधर तिलक

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

59. ‘इंटरपोल’ का मुख्यालय किस देश में स्थित है?
(A) ब्रिटेन
(B) फ़्रांस
(C) जापान
(D) चीन

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

60. निम्न में से कौन-सी एक डिजिटल करेंसी है ?
(A) स्विस फ्रैंक
(B) पोलिश ज़्लॉटी
(C) चेक कोरुना
(D) बिटकॉइन

Show Answer

Answer- D

Hide Answer