61. किस वायसराय के शासन काल में भारत को स्वतंत्रता मिली थी ?
(A) चार्ल्स जोन्स
(B) चार्ल्स कैनिंग
(C) लॉर्ड माउंटबेटन
(D) एडवर्ड स्टेनली
Show Answer
Hide Answer
62. लिंगराज मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) बेलगाम
(B) हरिद्वार
(C) भुवनेश्वर
(D) मैसूर
Show Answer
Hide Answer
63. मौर्य वंश का संस्थापक कौन था?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) बिन्दुसार मौर्य
(C) अशोक मौर्य
(D) विष्णुगुप्त
Show Answer
Hide Answer
64. निम्नलिखित में से कौन भंडारण उपकरण (Storage device) का उदाहरण हैं?
(A) फ्लॉपी
(B) डी.वी.डी.
(C) पेन-ड्राइव
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
65. दाब परिवर्तन का वायु में ध्वनि की चाल पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) चाल बढ़ जाती है
(B) चाल घट जाती है
(C) A और B दोनों
(D) कोई प्रभाव नहीं पड़ता है
Show Answer
Hide Answer
66. भूकंप विज्ञान क्या कहलाता है?
(A) डर्माटोलॉजी
(B) सिस्मोलॉजी
(C) नोमोलॉजी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
67. अँधेरे में लाल काँच हरी किरण में किस रंग का दिखाई देगा?-
(A) काला
(B) हरा
(C) लाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
68. A और B एक कार्य को 36 दिन में, B तथा C इसे 24 दिन में व C तथा A इसे 18 दिन में पूरा कर सकते है। तीनो मिलकर इस कार्य को कितने दिनों में समाप्त कर लेंगे?
(B) 20
(C) 17
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Note –
= (2*36*24*18)/(36*24 + 24*18 + 18*36)
= (2*36*24*18)/(864 +432 +648)
= (2*36*24*18)/ (1944)
= 16 दिन
Hide Answer
69. 3√729 – 3√512 = 3√x में x का मान ज्ञात किजिये
(A) 10
(B) 4
(C) 9
(D) 1
Show Answer
Note –
3√729 – 3√512 = 3√x
9 – 8 = √x
x = 1
Hide Answer
निर्देश (70-74): प्रत्येक प्रश्न में नीचे चार आकृतियां दी गई हैं। तीनों प्रति एक निश्चित प्रकार से एक समान है और एक समूह में रूप में है। निम्न में कौन-सी एक आकृति इस समूह में शामिल नहीं होती है-
70.
Show Answer
Hide Answer
71.
Show Answer
Hide Answer
72.
Show Answer
Hide Answer
73.
Show Answer
Hide Answer
74.
Show Answer
Hide Answer
निर्देश (75-76): दिए गए प्रत्येक प्रश्न बताइए के प्रश्न आकृति के टुकड़ों से कौन सी आकृति बन सकती है-
75. प्रश्न आकृति
उत्तर आकृति
Show Answer
Hide Answer
76. प्रश्न आकृति
उत्तर आकृति
Show Answer
Hide Answer
77. ‘तीन बीघा गलियारा’ किन दो देशों के बीच स्थित है?
(A) भारत व पाकिस्तान के बीच
(B) भारत व बांग्लादेश के बीच
(C) भारत व नेपाल के बीच
(D) भारत व तिब्बत के बीच
Show Answer
Hide Answer
78. पीलिया से कौन सा अंग प्रभावित होता है?
(A) ह्रदय
(B) फेफड़े
(C) यकृत
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
79. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित हैं-
1. गरबा – गुजरात
2. शिवजी उत्सव – महाराष्ट्र
3. यक्षगान – कर्नाटक
कूट:
(A) केवल 1
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
80. गलत कथन का चयन कीजिए –
(A) अमृता शेरगिल एक कवि है
(B) भीमसेन जोशी एक चित्रकार है
(C) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला एक कवि थे
(D) A और B दोनों
Show Answer
Hide Answer
Sir ji plese… Tg2 ki barti ka electrician iti ka solved paper banaye