उत्तराखंड वन विभाग के अनुसंधान विंग में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। उत्तराखंड वन अनुसंधान की विभिन्न पौधालयों, अनुसंधान क्षेत्रों एवं वन क्षेत्रों में निरीक्षण कर जड़ीबूटी एवं अन्य दुर्लभ,लुप्तप्राय एवं संकटापन्न (RET) प्रजातियों के व्यवस्थित संरक्षण, संवर्धन, प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता में सहयोग हेतु योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
अभ्यर्थी की योग्यता :—
1- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम इन्टरमीडिएट उत्तीर्ण।
2- उत्तराखण्ड़ राज्य में जड़ीबूटी/वानिकी क्षेत्र में कार्य करने का कम से कम 15 वर्ष का अनुभव।
अन्य शर्तें :—
1. माह में सामान्यतः 5 दिन मैदानी एवं पर्वतीय क्षेत्रों में फील्ड भ्रमण पर जाना होगा, जो कि आवश्यकतानुसार कम अधिक किया जा सकता है। फील्ड भ्रमण की अवधि में मानदेय रूपया 1000/- प्रतिदिन देय होगा।
2. फील्ड भ्रमण के पश्चात कृत कार्यों की विस्तृत आख्या, सुझावों एवं फोटोग्राफ सहित प्रेषित करना होगा।
3. आने जाने हेतु उत्तराखण्ड परिवहन निगम की अनुमन्य दरो पर बस का साधारण किराया देय होगा।
4. कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण उत्तराखण्ड राज्य होगा।
5. भोजन एवं आवास की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
6. मानदेय एवं बस के साधारण किराया के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का अन्य भत्ता/धनराशि देय नही होगी।
7. चयनित अभ्यर्थी का कार्यकाल एक वर्ष होगा । कार्य सन्तोषजनक पाये जाने पर उनके कार्य की अवधि को एक वर्ष के पश्चात आगे बढ़ाया जा सकता है।
8. आवेदन पत्र दिनांक 9 अगस्त 2018 तक कार्यालय के पते पर डाक द्वारा अथवा हाथों हाथ भी प्रस्तुत किया जा सकता है। आवेदन पत्र का प्रारूप www.forest.uk.gov.in में उपलब्ध है। आवेदन पत्र इस कार्यालय की ई मेल cf_fresearch@redifmail.com पर भी भेजा जा सकता है।
आवेदन पत्र का प्रारूप – डाउनलोड करें।
अधिक जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति – डाउनलोड करें।
या विभाग की वेबसाइट पर जायें – http://forest.uk.gov.in
उपरोक्त जानकारी विभाग द्वारा 07 जुलाई 2018 को जारी पत्रांक संख्या 33/4-3 पर आधारित है।
क्लिक करें Uttarakhand GK Notes पढ़ने के लिए |