उत्तराखंड राज्य सम्बन्धी प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले प्रश्नों में से 10 महत्वपूर्ण प्रश्नों को यहाँ दिया गया है। जानें आप कितने प्रश्नों के सही उत्तर जानते हैं।
Uttarakhand Important Questions MCQ
1. ‘लाल मंडी किला’ कहाँ स्थित है ?
(A) अल्मोड़ा
(B) चंपावत
Show Answer
’लाल मंडी किला’ अल्मोड़ा जनपद में स्थित है। इसका निर्माण 1563 ई० में राजा कल्याणचन्द्र ने करवाया था। इस किले को ‘फोर्ट मोयरा’ भी कहा जाता है।
Hide Answer
2. ‘काली कुमाऊँ का शेर’ के नाम से कौन जाना जाता है?
(A) बद्री दत्त पाण्डे
(B) हर्ष देव ओली
Show Answer
हर्ष देव औली को ‘काली कुमाऊँ का शेर’ नाम से जाना जाता है। इनका जन्म 04 मार्च 1890 को ग्राम गोसानी (खेतीखान) चम्पावत में हुआ था। इन्होने कुली उतार, कुली बर्दायश व कुली बेगार आदि आंदोलनों में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
Hide Answer
3. पाली भाषा के बौद्ध साहित्य में ‘उत्तराखण्ड’ को किस नाम से जाना जाता है?
(A) मानसखण्ड
(B) हिमवंत
Show Answer
पाली भाषा के बौद्ध साहित्य में ‘उत्तराखण्ड’ के लिए ‘हिमवंत’ शब्द का प्रयोग किया गया है।
Hide Answer
4. उत्तराखण्ड में सर्वाधिक खुले वन किस जनपद में मिलते हैं ?
(A) पौड़ी गढ़वाल
(B) देहरादून
Show Answer
उत्तराखण्ड राज्य में सर्वाधिक खुले वन पौड़ी गढ़वाल जनपद में मिलते हैं। उसके बाद चमोली, उत्तरकाशी एवं टिहरी गढ़वाल में सर्वाधिक खुले वन मिलते हैं। सबसे कम खुले वन ऊधमसिंह नगर में मिलते हैं।
Hide Answer
5. ‘गढ़देश सेवा संघ’ की स्थापना कब की गई ?
(A) 1926 में
(B) 1938 में
Show Answer
‘गढ़देश सेवा संघ’ की स्थापना 1938 में श्री देवसुमन द्वारा दिल्ली में की गई थी। अलग राज्य के उद्देश्य से इस संघ का गठन किया गया था। कुछ समय पश्चात ही इस ‘गढ़देश सेवा संघ’ का नाम बदलकर ‘हिमालय सेवा संघ’ हो गया।
Hide Answer
6. उत्तराखंड की सर्वाधिक लम्बाई वाली नदी कौन-सी है?
(A) काली
(B) भागीरथी
Show Answer
उत्तराखंड की सर्वाधिक लम्बाई वाली नदी काली नदी है। जिसकी उत्तराखंड में कुल लम्बाई 252 किमी. है, इसका उद्गम पिथौरागढ़-तिब्बत के बार्डर पर स्थित लिपुलेख के कालापानी नामक स्थान से होता है और यह नदी टनकपुर (चम्पावत) के बाद नेपाल में शारदा नदी के नाम से प्रवेश कर जाती है।
Hide Answer
7. ‘कुमाऊँ परिषद्’ का ‘कांग्रेस’ में विलीनीकरण कब हुआ ?
(A) 1926 में
(B) 1936 में
Show Answer
‘कुमाऊँ परिषद्’ का गठन 1916 में पंडित गोविन्द बल्लभ पंत, हरगोविंद पंत, बद्रीदत्त पाण्डेय आदि ने किया था। जिसका विलय वर्ष 1926 में ‘कांग्रेस’ में हो गया।
Hide Answer
8. गढ़वाल के ‘पंवार शासकों’ की प्रथम राजधानी थी ?
(A) श्रीनगर
(B) चाँदपुरगढ़
Show Answer
कनकपाल द्वारा 888 ई० में चाँदपुरगढ़ (चमोली) में ‘परमार वंश’ की नींव राखी गयी थी।
Hide Answer
9. उत्तराखण्ड की महिला साक्षरता दर कितनी है ?
(A) 70%
(B) 84%
Show Answer
2011 जनगणना के अनुसार उत्तराखण्ड की औसत महिला साक्षरता दर 70 % और पुरुष साक्षरता दर 87.4 % है।
Hide Answer
10. हरिद्वार जनपद की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1960
(B) 1988
Show Answer
हरिद्वार जनपद की स्थापना 28 दिसम्बर, 1988 में हुई थी। 1988 से उत्तराखंड राज्य बनने तक यह सहारनपुर मण्डल में शामिल था। वर्तमान में यह गढ़वाल मण्डल में स्थित एक जनपद है।
Hide Answer
Very important website