उत्तराखंड राज्य सम्बन्धी प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले प्रश्नों में से 10 महत्वपूर्ण प्रश्नों को यहाँ दिया गया है। जानें आप कितने प्रश्नों के सही उत्तर जानते हैं।
Uttarakhand Important Questions MCQ
1. उत्तराखंड राज्य का राज्य वृक्ष है ?
(A) बुरॉस
(B) बांज
(C) चीड़
(D) पीपल
Show Answer
Hide Answer
2. उत्तराखंड में ब्रह्म कमल की कितनी प्रजातियां पायीं जाती हैं ?
(A) 24
(B) 22
(C) 21
(D) 20
Show Answer
Hide Answer
3. निम्न में से कौन गढ़वाल मण्डल में नहीं है ?
(A) उत्तरकाशी
(B) रुद्रप्रयाग
(C) बागेश्वर
(D) पौढ़ी
Show Answer
Hide Answer
4. ब्रिटिश उत्तराखंड को संयुक्त प्रान्त आगरा एवं अवध का अंग कब बनाया गया ?
(A) 1901 में
(B) 1902 में
(C) 1903 में
(D) 1904 में
Show Answer
Hide Answer
5. टिहरी राज्य प्रजा मण्डल की स्थापना किसने की थी ?
(A) श्रीदेव सुमन
(B) बद्रीदत्त पाण्डेय
(C) वीर चंद्र सिंह गढ़वाली
(D) इंद्रमणि बड़ोनी
Show Answer
Hide Answer
6. थांगला दर्रा कहाँ स्थित है ?
(A) चमोली
(B) पिथौरागढ़
(C) उत्तरकाशी
(D) अल्मोड़ा
Show Answer
Hide Answer
7. उत्तराखंड का सबसे बड़ा हिमनद है ?
(A) मिलम
(B) कफनी
(C) गंगोत्री
(D) सुन्दरडुंगा
Show Answer
Hide Answer
8. पूर्वी धौलीगंगा सहायक नदी है ?
(A) अलकनंदा की
(B) कालीनदी की
(C) गोमती नदी की
(D) शारदा नदी की
Show Answer
Hide Answer
9. उत्तराखंड में औपनिवेशिक संघर्ष किस काल में प्रारम्भ हुआ ?
(A) मुगल काल
(B) गोरखा काल
(C) डोगरा काल
(D) ब्रिटिश काल
Show Answer
Hide Answer
10. ‘कैलाश मानसरोवर यात्रा’ किस दर्रे से होकर गुजरती है ?
(A) नीति दर्रे से
(B) लिपुलेख दर्रे से
(C) लाम्पिया धुरा दर्रे से
(D) बाड़ाहोती दर्रे से
Show Answer
Hide Answer
I like this site.
Please provide more questions.
At least 20 questions at a time.
Thank you.
वैरी वैरी हेल्पफुल site
Thank you soo much.. This site is very helpful for all uttarakhand comptetion exam…soo this site is really useful for me.. Thanks