उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग समूह ‘ग’) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) स्क्रीनिंग परीक्षा-2018 (प्रथम चरण) के सापेक्ष सफल अभ्यर्थियों के अभिलेख मंगाये जाने के संबंध में विज्ञप्ति

उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग समूह ‘ग’) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) स्क्रीनिंग परीक्षा-2018 (प्रथम चरण) के सापेक्ष सफल अभ्यर्थियों के अभिलेख मंगाये जाने के संबंध में विज्ञप्ति

UKPSC द्वारा आयोजित ‘उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग–समूह ‘ग’) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2018′ के अन्तर्गत विभिन्न विषयों के प्रवक्ता हेतु विज्ञापित किए गये थे। प्रश्नगत परीक्षा के अन्तर्गत प्रथम चरण में 08 विषयों (हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, भूगोल, जीव विज्ञान, संस्कृत, रसायन शास्त्र एवं समाजशास्त्र) की स्क्रीनिंग परीक्षा दिनॉक 29, 30 एवं 31 दिसम्बर, 2018 को आयोजित की गयी थी एवं उक्त परीक्षा का परिणाम दिनांक 11 फरवरी, 2019 को घोषित किया गया है। स्क्रीनिंग परीक्षा के चयन परिणाम दिनांक 11 फरवरी, 2019 में सफल होने वाले सभी अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में किये गये दावों के समर्थन में निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति, ऑनलाइन आवेदन पत्र के प्रिंटआउट के साथ दिनांक 28 फरवरी, 2019 की सांय 06:00 बजे तक सचिव, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, गुरूकुल कांगड़ी, हरिद्वार, पिन-249404 के कार्यालय में डाक द्वारा अथवा अन्य किसी भी माध्यम से जमा कराना सुनिश्चित करें :—

1. हाईस्कूल अंकतालिका एवं प्रमाण-पत्र।

2. इण्टरमीडिएट अंकतालिका एवं प्रमाण-पत्र।

3. स्नातक समस्त वर्षों की अंकतालिकाएँ एवं उपाधि।

4. परास्नातक समस्त वर्षों की अंकतालिकाएँ एवं उपाधि।

5. बी0एड0 की अंकतालिकाएँ एवं उपाधि अथवा एल0टी0 डिप्लोमा।

6. विज्ञापन की अंतिम तिथि दिनांक 10.10.2018 तक उत्तराखण्ड राज्य के किसी सेवायोजन कार्यालय का वैध पंजीयन प्रमाण-पत्र।

7. यदि अभ्यर्थी राज्याधीन सेवा में सेवायोजित हो तो विभागीय अनापत्ति प्रमाण-पत्र (NOC)। 8. स्थाई निवास/आरक्षण की उध्वार्धर (SC, ST, OBC) एवं क्षैतिज (UF, EXS, PH, DHF) श्रेणी के संबंध में प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।

9. अधिमानी अर्हता का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।

10. यदि अभ्यर्थी के नाम/पिता के नाम में विभिन्न प्रमाण पत्रों में साम्य न हो, तो उक्त के संबंध में शपथ पत्र (Affidavit) मूल रूप में।

11. ऐसे अभ्यर्थी जिनका उत्तराखण्ड राज्य की सेवाओं हेतु जारी अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण-पत्र दिनांक 26 फरवरी, 2016 से पूर्व का हो, उन्हें नवीनतम अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण-पत्र के साथ संबंधित तहसील से इस आशय का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा कि वे प्रश्नगत विज्ञापन के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 10 अक्टूबर, 2018 तक उत्तराखण्ड राज्य की सेवाओं हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग जाति के अन्तर्गत आच्छादित थे।

नोट : किसी एक विषय की दोनों शाखाओं (सामान्य/महिला) के सापेक्ष सफल होने वाले अथवा एक से अधिक विषयों के सापेक्ष सफल अभ्यर्थी, उस विषय की दोनों शाखाओं अथवा विषयों हेतु पृथक-पृथक आवेदन पत्र समस्त संलग्नकों सहित आयोग को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

अधिक जानकारी के लिए निचे दी गयी पूर्ण विज्ञप्ति ध्यानपूर्वक पढ़ें।

पूर्ण विज्ञप्ति


UKPSC Govt. Inter College Screening Exam-2018 (Ist Phase) – Result, Cut-off-marks, Revised answer key — Click Here

UKPSC Website — http://www.ukpsc.gov.in

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.