UKPSC द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग समूह ’ग’) सेवा (सामान्य शाखा एव महिला शाखा) स्क्रीनिंग परीक्षा-2018 के सापेक्ष प्रवक्ता-समाजशास्त्र (सामान्य शाखा) हेतु साक्षात्कार विज्ञप्ति, साक्षात्कार कार्यक्रम, साक्षात्कार ज्ञाप एवं साक्षात्कार प्रपत्र –
विज्ञापन संख्या : A-1/5-1/2018 दिनांक 04 सितम्बर, 2018 के माध्यम से विज्ञापित ‘उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग–समूह ‘ग) सेवा (सामान्य शाखा तथा महिला शाखा) परीक्षा-2018’ के अन्तर्गत प्रवक्ता–समाजशास्त्र (सामान्य शाखा) हेतु अर्ह अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की तिथि 16 मई, 2019 (गुरूवार) को निर्धारित की गयी है। अर्ह अभ्यर्थी, अनुक्रमांकवार साक्षात्कार कार्यक्रम, साक्षात्कार ज्ञाप व अन्य प्रपत्र आयोग की वेबसाइट www.ukpsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अर्ह अभ्यर्थियों को पृथक से डाक द्वारा साक्षात्कार ज्ञाप प्रेषित नहीं किये जायेंगे।
⇒ साक्षात्कार विज्ञप्ति हेतु यहां क्लिक करें।
⇒ साक्षात्कार कार्यक्रम हेतु यहां क्लिक करें।
⇒ साक्षात्कार ज्ञाप हेतु यहां क्लिक करें।
⇒ साक्षात्कार प्रपत्र हेतु यहां क्लिक करें।
UKPSC Official website – www.ukpsc.gov.in