UPPSC उत्तर प्रदेश RO/ARO मुख्य परीक्षा 2017 (सामान्य हिन्दी) – UP RO/ARO :- UPPSC उत्तर प्रदेश RO/ARO मुख्य परीक्षा 2017 (सामान्य हिन्दी) परीक्षा का Paper 2 का पूर्ण प्रश्नपत्र उत्तर सहित यहाँ दिया गया है। उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (Review officer (RO) / Assistant review officer (ARO)) मुख्य परीक्षा (mains exam) 2017 (सामान्य हिन्दी) परीक्षा का Paper 2 का पूर्ण प्रश्नपत्र यहाँ दिया गया है।
परीक्षा :- UPPSC उत्तर प्रदेश RO/ARO मुख्य परीक्षा 2017
पद :- समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (Review officer (RO) / Assistant review officer (ARO))
प्रश्न पत्र :- सामान्य हिन्दी (General Hindi) – Paper 2
परीक्षा आयोजक :- UPPSC (Uttar Pradesh Public Service Commission)
कुल प्रश्न :- 30
Paper 1 (सामान्य अध्ययन) के लिए — क्लिक करें
उत्तर प्रदेश RO/ARO मुख्य परीक्षा 2017 (सामान्य हिन्दी)
1. ‘मोहन सुन्दर बालक है’ वाक्य में विशेष्य है –
(a) मोहन
(b) सुन्दर
(c) बालक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
2. ‘उलाहना’ शब्द का तत्सम रूप होगा –
(a) ओरहन
(b) उपालंभ
(c) निन्दा
(d) झगड़ा करना
Show Answer
Hide Answer
3. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द शुद्ध है –
(a) भष्म
(b) फाल्गुण
(c) भीष्म
(d) मृन्मय
Show Answer
Hide Answer
4. ‘जो पान करने योग्य नहीं है’ के लिए एक शब्द है –
(a) अपथ्य
(b) अभक्ष्य
(c) आगम्य
(d) अपेय
Show Answer
Hide Answer
5. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है –
(a) उपलक्ष
(b) कुशाशन
(c) प्रशंसा
(d) दिपिका
Show Answer
Hide Answer
6. ‘वे अच्छी लड़कियाँ हैं’ वाक्य में विकारी विशेषण है –
(a) अच्छी
(b) लड़कियाँ
(c) वे
(d) हैं
Show Answer
Hide Answer
7. निम्नलिखित में से एक वाक्य शुद्ध है –
(a) चरखा कातना चाहिए।
(b) उसने मुक्त हस्त से धन लुटाया।
(c) हमारे यहाँ तरूण नवयुवकों की शिक्षा का अच्छा प्रबन्ध है।
(d) मुझसे यह काम सम्भव नहीं।
Show Answer
Hide Answer
8. ‘निषिद्ध’ के लिए सही विलोम है –
(a) सिद्ध
(b) शुद्ध
(c) गर्हित
(d) विहित
Show Answer
Hide Answer
9. अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के निम्नलिखित विकल्पों में से कौन गलत है –
(a) जंगल की आग – दावानल
(b) आगे की सोचने वाला – अग्रगामी
(c) समुद्र की आग – बड़वानल
(d) पेट की आग – जठराग्नि
Show Answer
Hide Answer
10. उत्तरायण का विलोम है –
(a) पलायन
(b) विस्थापन
(c) ईशान
(d) दक्षिणायन
Show Answer
Hide Answer
11. निम्नलिखित में से विशेष्य एवं विशेषण की दृष्टि से एक युग्म गलत है –
(a) क्रोध-क्रुद्ध
(b) आसक्ति-आसक्त
(c) आकर्षण-आकृष्ट
(d) ईर्ष्या-उपेक्षा
Show Answer
Hide Answer
12. ‘स्तब्ध’ के लिए सही विलोम है –
(a) अनस्तब्ध
(b) प्रारब्ध
(c) अस्तब्ध
(d) लब्ध
Show Answer
Hide Answer
13. ‘वर्तिका’ शब्द का तद्भव रूप होगा –
(a) मातृका
(b) कृतिका
(c) लतिका
(d) बत्ती
Show Answer
Hide Answer
14. ‘कान के नीचे लटकता हुआ कोमल भाग’ के लिए एक शब्द है –
(a) कर्णफूल
(b) कर्णाभरण
(c) कर्णपाली
(d) कर्ण
Show Answer
Hide Answer
15. आवर्तक का सही विलोम है –
(a) प्रवर्तक
(b) अनावर्तक
(c) सवर्तक
(d) समर्थक
Show Answer
Hide Answer
Very good keep it up