उत्तर प्रदेश RO/ARO मुख्य परीक्षा 2017 (सामान्य हिन्दी)

उत्तर प्रदेश RO/ARO मुख्य परीक्षा 2017 (सामान्य हिन्दी)

UPPSC उत्तर प्रदेश RO/ARO मुख्य परीक्षा 2017 (सामान्य हिन्दी) – UP RO/ARO :- UPPSC उत्तर प्रदेश RO/ARO मुख्य परीक्षा 2017 (सामान्य हिन्दी) परीक्षा का Paper 2 का पूर्ण प्रश्नपत्र उत्तर सहित यहाँ दिया गया है। उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (Review officer (RO) / Assistant review officer (ARO)) मुख्य परीक्षा (mains exam) 2017 (सामान्य हिन्दी) परीक्षा का Paper 2 का पूर्ण प्रश्नपत्र यहाँ दिया गया है।

परीक्षा :- UPPSC उत्तर प्रदेश RO/ARO मुख्य परीक्षा 2017
पद :- समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (Review officer (RO) / Assistant review officer (ARO))
प्रश्न पत्र :- सामान्य हिन्दी (General Hindi) – Paper 2

परीक्षा आयोजक :- UPPSC (Uttar Pradesh Public Service Commission)
कुल प्रश्न :- 30
Paper 1 (सामान्य अध्ययन) के लिए — क्लिक करें

उत्तर प्रदेश RO/ARO मुख्य परीक्षा 2017 (सामान्य हिन्दी)

1. ‘मोहन सुन्दर बालक है’ वाक्य में विशेष्य है –
(a) मोहन
(b) सुन्दर
(c) बालक
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

2. ‘उलाहना’ शब्द का तत्सम रूप होगा  –
(a) ओरहन
(b) उपालंभ
(c) निन्दा
(d) झगड़ा करना

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

3. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द शुद्ध है –
(a) भष्म
(b) फाल्गुण
(c) भीष्म
(d) मृन्मय

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

4. ‘जो पान करने योग्य नहीं है’ के लिए एक शब्द है –
(a) अपथ्य
(b) अभक्ष्य
(c) आगम्य
(d) अपेय

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

5. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है –

(a) उपलक्ष
(b) कुशाशन
(c) प्रशंसा
(d) दिपिका

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

6. ‘वे अच्छी लड़कियाँ हैं’ वाक्य में विकारी विशेषण है –
(a) अच्छी
(b) लड़कियाँ
(c) वे
(d) हैं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

7. निम्नलिखित में से एक वाक्य शुद्ध है –
(a) चरखा कातना चाहिए।
(b) उसने मुक्त हस्त से धन लुटाया।
(c) हमारे यहाँ तरूण नवयुवकों की शिक्षा का अच्छा प्रबन्ध है।
(d) मुझसे यह काम सम्भव नहीं।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

8. ‘निषिद्ध’ के लिए सही विलोम है –
(a) सिद्ध
(b) शुद्ध
(c) गर्हित
(d) विहित

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

9. अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के निम्नलिखित विकल्पों में से कौन गलत है –
(a) जंगल की आग – दावानल
(b) आगे की सोचने वाला – अग्रगामी
(c) समुद्र की आग – बड़वानल
(d) पेट की आग – जठराग्नि

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

10. उत्तरायण का विलोम है –
(a) पलायन
(b) विस्थापन
(c) ईशान
(d) दक्षिणायन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

11. निम्नलिखित में से विशेष्य एवं विशेषण की दृष्टि से एक युग्म गलत है –
(a) क्रोध-क्रुद्ध
(b) आसक्ति-आसक्त
(c) आकर्षण-आकृष्ट
(d) ईर्ष्या-उपेक्षा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

12. ‘स्तब्ध’ के लिए सही विलोम है –
(a) अनस्तब्ध
(b) प्रारब्ध
(c) अस्तब्ध
(d) लब्ध

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

13. ‘वर्तिका’ शब्द का तद्भव रूप होगा –
(a) मातृका
(b) कृतिका
(c) लतिका
(d) बत्ती

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

14. ‘कान के नीचे लटकता हुआ कोमल भाग’ के लिए एक शब्द है –
(a) कर्णफूल
(b) कर्णाभरण
(c) कर्णपाली
(d) कर्ण

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

15. आवर्तक का सही विलोम है –
(a) प्रवर्तक
(b) अनावर्तक
(c) सवर्तक
(d) समर्थक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.