उत्तराखंड अधीनस्थसेवा चयन आयोग सहायक अध्यापक (एलटी) भर्तीपरीक्षा के साथ ही ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा जनवरी में कराएगा। एलटी भर्ती परीक्षा की तिथि 21 जनवरी और ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा की तिथि 28 जनवरी तय की गई है। हालांकि परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता के हिसाब से ही परीक्षा की फाइनल तिथि जारी की जाएगी। सहायक अध्यापक के रिक्त 1272 पदों के लिए 17 दिसंबर को होनी वाली लिखित परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। अब आयोग की ओर से नए सिरे से परीक्षा केंद्र बनाने का काम किया जा रहा है।
- 17 दिसंबर को स्थगित हुई एलटी परीक्षा 21 जनवरी को
- वीडीओ भर्ती परीक्षा का 28 जनवरी को होना तय
इसके अलावा आयोग ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद रद की गई ग्राम विकास अधिकारी पदों की भर्ती के लिए नए सिरे से परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। अगर आयोग को परीक्षा केंद्र उपलब्ध हो जाते हैं तो ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती परीक्षा 28 जनवरी को होगी।
Source : Hindustan News Paper
सर’ड्राइवर की भर्ती परीक्षा की कोइ जानकारी हो तो अवश्य दें।धन्यवाद ।
good
Iti technician fitter or electrician ka paper bhe add kr do sir
Sir koi handicapped ki koi vkensi Ho to jrur jankari De
kanisth sahayak group code 30 ka exam kab hoga