11. डाक-टिकट संग्रहण को बढ़ावा देने के लिए दीन दयाल स्पर्श( SPARSH) योजना को किया लॉन्च
विस्तार : – संचार मंत्री श्री मनोज सिन्हा ने दीन दयाल स्पर्श (SPARSH) योजना नामक स्कूली बच्चों के लिए पैन इंडिया छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरू किया, ताकि डाक टिकट की पहुंच बढ़ सके. स्पर्श (SPARSH) योजना के तहत छठी से नौवीं कक्षा तक अच्छे अंकों को प्राप्त करने वाले तथा डाक-टिकट संग्रहण में रूचि रखने वाले बच्चों को सालाना वार्षिक छात्रवृत्ति देने का प्रस्ताव है.छात्रवृत्ति की राशि प्रति माह 500 रूपये की दर से सालाना 6000 रूपये होगी.
Note –
- SPARSH – Scholarship for Promotion of Aptitude & Research in Stamps as a Hobby.
- संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री – श्री रविशंकर प्रसाद
- डाक टिकटों के संग्रह को डाक टिकट संग्रह या फिलेटली (Philately) कहा जाता है।
- डाक टिकट की शुरुआत – 1840 (इंग्लैण्ड)
- डाक टिकट के जनक – सर रोलैण्ड हिल
- भारत में शुरुआत – 1 जुलाई 1852
12. कार्यस्थलों में यौन उत्पीड़न (Sexual harassment at workplaces) की समस्या के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने एक ऑनलाइन शिकायत पोर्टल SHe-Box को शुरू किया।
विस्तार : – केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गाँधी ने 8 नवम्बर 2017 को SHe-Box (Sexual Harassment electronic box) नामक ऑनलाइन शिकायत पोर्टल लाँच किया जिसका मुख्य उद्देश्य कार्यस्थलों में यौन उत्पीड़न के मामलों को हल करना है। इस पोर्टल का उपयोग सरकारी क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं के अलावा निजी क्षेत्र में कार्यरत महिला कर्मी भी कर सकेंगी। उल्लेखनीय है कि भारत में कार्यस्थल में यौन उत्पीड़न की समस्या व्याप्त होने का एक प्रमुख कारण यही है कि इसके खिलाफ कोई शिकायती प्रणाली (grievance redressal system) विद्यमान नहीं है। इससे ऐसे मामलों में लिप्त लोगों को विश्वास हो जाता है कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकती है। इस शिकायत पोर्टल में एक बार शिकायत दर्ज होने के बाद उसे सम्बन्धित कार्यस्थल (कार्यालय) की आंतरिक शिकायत समिति (Internal Complaints Committee – ICC) को, शिकायतकर्ता को तथा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को भी भेजा जायेगा। शिकायतकर्ता तथा मंत्रालय शिकायत के निपटारे पर निगरानी रख सकेंगे।
Note –
- She Box – Sexual Harassment electronic box.
- केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री – मेनका गाँधी
- यह शिकायत प्रबंधन व्यवस्था कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (निवारण, निषेध और निवारण) अधिनियम 2013 (Sexual Harassment of Women at Workplace (Prevention, Prohibition and Redressal) Act) का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिये विकसित की गई है।
13. श्री रंगनाथस्वामी मंदिर ने मेरिट 2017 का यूनेस्को एशिया प्रशांत पुरस्कार जीता
विस्तार : – तमिलनाडु में श्रीरंगम के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर ने सांस्कृतिक विरासत संरक्षण कार्यक्रम के लिए मेरेट 2017 का यूनेस्को एशिया प्रशांत पुरस्कार पुरस्कार जीता है. यह संयुक्त राष्ट्र संघ से पुरस्कार प्राप्त करने वाला तमिलनाडु का पहला मंदिर है. दो महत्वपूर्ण मापदंडों ने इस मंदिर को पुरस्कार जीतने के लिए सबसे अधिक योग्य बनाया है, यह मंदिर परिसर के पुनर्निर्माण के साथ-साथ वर्षा जल संचयन और ऐतिहासिक जल निकासी व्यवस्था को बहाल करने के पारंपरिक तरीके हैं.
Note –
- तमिलनाडु की राजधानी – चेन्नई
- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री – ईके पलनीसामी
- तमिलनाडु के राज्यपाल – बनवारी लाल पुरोहित
14. भारत, बांग्लादेश के बीच संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘सम्प्रति’ की शुरूआता
विस्तार : – भारत और बांग्लादेश के सेना कर्मी मेघालय और मिजोरम में संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास ‘सम्प्रती -7’ में भाग ले रहे हैं। यह संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास का 7 वां संस्करण है। 13 दिवसीय अभ्यास मिजोरम के वेरंगटे में भारत के जंगल वॉरफेर विद्यालय और मेघालय के उमरोई में संयुक्त प्रशिक्षण नोड पर आयोजित किया जाएगा। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र (UN) में शांति गतिविधियों और आतंकवाद विरोधी आपरेशनों का संचालन करना है।
Note –
- 2011 में असम में पहली बार संयुक्त आयोजन किया गया था।
- 2016 में, बांग्लादेश के घाटेल में बांग्लादेश छावनी में प्रशिक्षण अभ्यास आयोजित किया गया था।
- बांग्लादेश की राजधानी – ढाका
- बांग्लादेश के प्रधानमंत्री – शेख हसीना
- बांग्लादेश की करेंसी – टका
15. भारत राष्ट्रमंडल शूटिंग चैंपियनशिप में 20 पदक के साथ शीर्ष पर रहा।
विस्तार : – भारतीय शूटिंग दल ने राष्ट्रमंडल शूटिंग चैंपियनशिप 2017 में 20 पदक के शीर्ष स्थान के साथ समाप्त किया है। प्रतियोगिता में भारतीय निशानेबाजों ने कुल छह स्वर्ण, सात रजत और सात कांस्य पदक जीते। प्रतियोगिता के आखिरी दिन, पुरुषों के 50 मीटर राइफल इवेंट में तीन पदों में सत्येंद्र सिंह और संजीव राजपूत ने क्रमशः एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता।
Note –
- राष्ट्रमंडल निशानेबाज़ी चैंपियनशिप का आयोजन – ब्रिसबेन, ऑस्ट्रेलिया
- इससे पहले राष्ट्रमंडल निशानेबाज़ी चैंपियनशिप 2010 में नई दिल्ली, भारत आयोजीय हुई थी।
very good sir….
Inka. Pdf bhi hona chahiye sir