21. उपराष्ट्रपति ने एपी एगटेक शिखर सम्मेलन -2017 का उद्घाटन किया।
विस्तार : – उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने तटीय शहर विशाखापत्तनम में तीन दिवसीय एपी एग्टेक सम्मेलन-2017 का उद्घाटन किया। यह शिखर सम्मेलन आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और डाहलबर्ग सलाहकारों के साथ मिलकर किया गया। तीन दिनों, शिखर सम्मेलन में राज्य में कृषि परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए नवीन विचारों, प्रौद्योगिकियों और वैश्विक सर्वोत्तम तरीकों पर चर्चा होगी।
- भारत के उपराष्ट्रपति – एम वेंकैया नायडू
- आंध्र प्रदेश की राजधानी – हैदराबाद
- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री- नारा चंद्रबाबू नायडू,
- आंध्र प्रदेश के राज्यपाल- ई. एस. एल. नरसिंह
22. आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग संस्था के सलाहकार बोर्ड में नियुक्त किया गया।
विस्तार : – भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India – RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल को 16 नवम्बर 2017 को वित्तीय स्थिरता संस्थान (Financial Stability Institute – FSI) के सलाहकार बोर्ड (Advisory Board) में सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया। इस संस्थान को अंतर्राष्ट्रीय निपटारा बैंक (Bank of International Settlement – BIS) के नाम से भी जाना जाता है तथा यह दुनिया भर के केन्द्रीय बैंकों के स्वामित्व वाली वैश्विक वित्तीय संस्था है। उल्लेखनीय है कि बीआईएस (BIS) के महाप्रबन्धक (GM) जैमी कैरुआना (Jaime Caruana) अब 30 नवम्बर 2017 तक वित्तीय स्थिरता संस्थान के सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष (Chairman) का दायित्व निभायेंगे। इसके बाद ऑगस्टिन कार्स्टेन्स (Agustín Carstens) यह दायित्व हासिल करेंगे। संस्थान में उर्जित पटेल के अलावा नियुक्त किए गए अन्य सदस्य हैं विलियम डडली (William Dudley) न्यूयॉर्क के फेडरल रिज़र्व के अध्यक्ष) और ब्राज़ील, दक्षिण अफ्रीका, जापान तथा कई अन्य देशों के केन्द्रीय बैंकों के अध्यक्ष।
- RBI – Reserve Bank of India
- स्थापना – 1 अप्रैल 1935 (कोलकाता)
- मुख्यालय – मुम्बई
- गवर्नर – उर्जित पटेल
- FSIAB- Financial Stability Institute Advisory Board.
- BIS- Bank of International Settlement.
23. प्रसिद्ध हिंदी कवि कुंवर नारायण का निधन।
विस्तार : – प्रसिद्ध हिंदी कवि और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता कुंवर नारायण का दिल्ली में निधन हो गया. वे 90 वर्ष के थे। 9 सितंबर 1927 को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में जन्मे, कुंवर नारायण अपनी कविता, कहानियों और आलोचनाओं के लिए जाने जाते थे। उनका पहला कविता संग्रह “चक्रव्यूह” था।
- कुंवर नारायण को 2005 में ज्ञानपीठ पुरस्कार और 2009 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है।
24. मानुषी छील्लर (Manushi Chhillar) ने चीन के सेन्या में सम्पन्न वर्ष 2017 का मिस वर्ल्ड (Miss World 2017) खिताब जीतकर इस खिताब का पिछले 17 वर्ष का सूखा समाप्त किया।
विस्तार : – हरियाणा की मानुषी छील्लर (Manushi Chhillar) ने 18 नवम्बर 2017 को 117 अन्य देशों की सुंदरियों को पछाड़ते हुए वर्ष 2017 का मिस वर्ल्ड खिताब जीत लिया। चीन (China) के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल सान्या (Sanya) में हुए एक भव्य समारोह में मानुषी ने वर्ष 2000 में यह खिताब जीतने वाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के बाद यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय सुंदरी बनने का गौरव हासिल किया। पिछले वर्ष की मिस वर्ल्ड पुर्ते रिको (Puerto Rico) की स्टेफेनी डेल वेले(Stephanie Del Valle) ने मानुषी की मिस वर्ल्ड का खिताब पहनाया। इस खिताब जीतकर मानुषी यह खिताब जीतने वाली कुल छठीं भारतीय सुंदरी बन गयीं। मैक्सिको (Mexico) की सुंदरी आन्द्रिया मेज़ा (Andrea Meza) को प्रथम रनर अप चुना गया जबकि इंग्लैण्ड की सुंदरी स्टीफेनी हिल (Stephanie Hill) द्वितीय रनर अप रहीं। इस खिताबी जीत के साथ ही भारत वेनेजुएला (Venezuela) की बराबरी पर आ गया है, जहाँ से सर्वाधिक छह सुंदरी मिस वर्ल्ड चुनी गई हैं।
Note –
- भारत की पहली मिस वर्ल्ड – रीता फ़ारिया (1966)
- ऐश्वर्या राय – 1994
- डायना हैडन – 1997
- यूक्ता मुखी – 1999
- प्रियंका चोपड़ा – 2000
- मानुषी छील्लर – 2017
25. शगुन चौधरी ने जीता राष्ट्रीय महिला ट्रैप खिताब।
विस्तार : – भारतीय खिलाड़ी शगुन चौधरी ने 61वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप की महिला ट्रैप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत लिया है। ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने वाली पहली भारतीय महिला ट्रैप शूटर शगुन ने यह पदक ट्रैप स्पर्धा में जीता है। फाइनल में उन्होंने पंजाब की राजेश्वरी कुमारी को 41-38 से हराया।
Good current affairs
Nice sir
Nice sir