गुमसुर का विद्रोह : गुमसुर का विद्रोह का विद्रोह अंग्रेजों के विरुद्ध था।
- धनंजय भंज ने 1835 ई० में गुमसुर की जमींदारी में लगान के बकाया को लेकर अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह कर दिया।
- 1835 ई० के अंत में धनंजय की मृत्यु हो गयी लेकिन उसके बाद भी आम जनता ने इस विद्रोह को जारी रखा।
- अंग्रेजों द्वारा रसेल को कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया गय।
- फरवरी 1837 तक अंग्रेजों द्वारा इस गुमसुर का विद्रोह को दबा दिया गया।
क्लिक करें HISTORY Notes पढ़ने के लिए Buy Now मात्र ₹399 में हमारे द्वारा निर्मित महत्वपुर्ण History Notes PDF |