Types of rocks in Hindi Notes for UPSC and PCS

चट्टानों के प्रकार

चट्टानों के प्रकार:- चट्टान मुख्यतः तीन प्रकार की होती हैं – आग्नेय, अवसादी एवं कायांतरित। Types of rocks in Hindi Notes for UPSC and PCS.

चट्टान या शैल (रॉक) किसे कहते हैं ?

पृथ्वी की सतह के कठोर भाग को चट्टान या शैल कहते है। इसे उत्पत्ति के आधार पर तीन प्रकार में बाँटा गया है –

  1. आग्नेय चट्टाने (Igneous Rock)
  2. अवसादी चट्टाने (Sedimentary Rock)
  3. कायान्तरित चट्टाने (Metamorphic Rock)

चट्टान या शैल के प्रकार

इन तीनों का विस्तृत विवरण निम्नवत है-

1. आग्नेय चट्टान (Igneous Rock)

  • आग से बनी चट्टानें यानी ज्वालामुखी से निकले लावा, मैग्मा एवं धूल के कणों के ठंड़ा होने पर जो चट्टाने बनती है वे आग्नेय चट्टाने कहलाती है।
  • इन्हें प्राथमिक या मातृ शैल भी कहा जाता है।
  • इनमें परते एवं जीवाश्म नहीं पाये जाते ।
  • लोहा, निकिल, सोना, तांबा एवं जस्ता जैसे प्रमुख खनिज इसमें पाये जाते है।
  • आर्थिक रूप से सम्पन्न चट्टानें है।
  • आग्नेय चट्टान के उदाहरण – ग्रेनाइट, बेसाल्ट, पेग्माटाइट एवं बिटुमिनस आदि इसके प्रमुख उदाहरण है।

2. अवसादी चट्टान (Sedimentary Rock)

  • अवसादी चट्टानों का निर्माण आग्नेय चट्टान से ही होता है।
  • आग्नेय चट्टाने हवा व पानी की वजह से दूर जाकर जमने लगती है। इसी से अवसादी चट्टानों का निर्माण होता है।
  • आग्नेय चट्टान की परत दर परत जमने से अवसादी चट्टाने बनती है। अतः इन्हें परतदार चट्टाने भी कहा जाता है।
  • इन चट्टानों में जीवाश्म पाये जाते हैं ।
  • खनिज तेल और शैल गैस आदि पाया जाते है।
  • अवसादी चट्टान के उदाहरण – बलवा पत्थर, चूना पत्थर कोयला, डोलोमाइट, सेल चट्टान, संपिड, लिग्नाइट आदि इसके प्रमुख उदाहरण है।

3. कायान्तरित चट्टान (Metamorphic Rock)

  • ताप, दाब एवं रासायनिक क्रियाओं के कारण आग्नेय एवं अवसादी चट्टानों का रूप बदल जाता है। जिसे रूपांतरित या कायान्तरित चट्टान कहा जाता है।
  • ये दो प्रकार की होती हैं –
    • आग्नेय से कायान्तरित चट्टाने
      • ग्रेनाइट (आग्नेय) से नीस (कायान्तरित)
      • बेसाल्ट (आग्नेय) से सिस्ट (कायान्तरित)
    • अवसादी से कायान्तरित
      • बलुआ पत्थर (आग्नेय) से क्वार्टजाइट (कायान्तरित)
      • चूना पत्थर (आग्नेय) से संगमरमर (कायान्तरित)
  • कायान्तरित चट्टान के उदाहरण या रूपांतरित चट्टान के उदाहरण – ग्रेनाइट (आग्नेय) – नीस (कायान्तरित), बेसाल्ट (आग्नेय) – सिस्ट (कायान्तरित), बलुआ पत्थर (आग्नेय) – क्वार्टजाइट (कायान्तरित),चूना पत्थर (आग्नेय) – संगमरमर (कायान्तरित) आदि इसके प्रमुख उदाहरण है।
क्लिक करें Geography Notes पढ़ने के लिए
मात्र ₹399 में हमारे द्वारा निर्मित महत्वपुर्ण Geography Notes PDF खरीदें