छत्तीसगढ़ सहायक संचालक एवं निरीक्षक भर्ती 2019 : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (CG Vyapam) द्वारा खादी तथता ग्रामोद्योग बोर्ड, रायपुर के अंतर्गत सहायक संचालक एवं निरीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 18 जनवरी 2019 से 03 फरवरी 2019 के मध्य ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
⭕️ परीक्षा का नाम : छत्तीसगढ़ सहायक संचालक एवं निरीक्षक भर्ती परीक्षा – 2019
⭕️ परीक्षा आयोजक : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (CG Vyapam)
⭕️ आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन
⭕️ कुल पद : 07 (सहायक संचालक – 03 पद, निरीक्षक – 04 पद)
⭕️ आयु सीमा : 01 जनवरी 2019 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष
⭕️ शैक्षणिक योग्यता :
(1) सहायक संचालक — किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि।
(2) निरीक्षक — किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि।
⭕️ आवेदन शुल्क :
- सामान्य वर्ग (Gen) : एक परीक्षा हेतु – 350 / – ,
- अन्य पिछड़ा वर्ग : एक परीक्षा हेतु – 250 / – ,
- अनुसूचित जाति / जनजाति / निःशक्तजन : एक परीक्षा हेतु – 200 / – ,
परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
⭕️ आवेदन की अंतिम तिथि : 03/02/2019
⭕️ परीक्षा की तिथि : 29 मार्च 2019
विज्ञप्ति — डाउनलोड करें |
मार्गदर्शिका एवं निर्देश —डाउनलोड करें |
सिलेबस — डाउनलोड करें |
महत्वपूर्ण निर्देश — डाउनलोड करें |
फॉर्म भरने के निर्देश — डाउनलोड करें |
बैंक निर्देश — डाउनलोड करें |
सैंपल एप्लीकेशन — डाउनलोड करें |
विभाग की वेबसाइट — http://cgvyapam.choice.gov.in |
इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले पूर्ण विज्ञप्ति ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें। |
उपरोक्त जानकारी विभाग द्वारा 18 जनवरी 2019 को जारी विज्ञप्ति क्र./स्था./K-02/खा.ग्रा./व्यापम/ 2018-19/2128 पर आधारित है। |