पुलिस दूरसंचार विभाग और अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग में भर्ती

पुलिस दूरसंचार विभाग और अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग में भर्ती

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा समूह ‘ग’ के अन्तर्गत अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग में अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के रिक्त 19 पदों तथा पुलिस दूरसंचार विभाग के अन्तर्गत रेडियो अनुरक्षण अधिकारी के रिक्त 11 पदों एवं रेडियों केन्द्र अधिकारी के रिक्त 17 पदों अर्थात कुल 47 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु निम्न विवरणानुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र (ONLINE APPLICATION) आमंत्रित किए जाते है:-

  1. पद नाम – अग्निशमन द्वितीय अधिकारी
    पद कोड –
    117 
    कुल पद –
    19
  2. पद नाम – रेडियो अनुरक्षण अधिकारी
    पद कोड –
    118  
    कुल पद –
    11 
  3. पद नाम – रेडियों केन्द्र अधिकारी
    पद कोड –
    119   
    कुल पद –
    17 

ऑनलाइन आवेदन हेतु ध्यान देने योग्य तिथियां –

ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि – 15 नवम्बर, 2017 (बुद्धवार)
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 30 दिसम्बर, 2017 (शनिवार)
इ-चालान का प्रिंटआउट प्राप्त करने की अन्तिम तिथि – 30 दिसम्बर, 2017 (शनिवार)
इ-चालान द्वारा परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि – 30 दिसम्बर, 2017 (शनिवार)
परीक्षा शुल्क Net Banking/Debit card द्वारा जमा करने की अन्तिम तिथि – 30 दिसम्बर, 2017 (शनिवार)

परीक्षा शुल्क –

  1. सामान्य व अनारक्षित वर्ग के लिए शुल्क 300/- रुपये मात्र।
  2. उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए शुल्क 300/- रुपये मात्र।
  3. उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति तथा जनजाति (SC & ST) के लिए शुल्क 150/- रुपये मात्र।
  4. विकलांग (दिव्यांग) के लिए शुल्क 150/- रुपये मात्र।

अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञप्तिडाउनलोड करें
विभाग की वेबसाइट – sssc.uk.gov.in

उपरोक्त जानकारी विभाग द्वारा जारी विज्ञापन संख्या 16/उ०अ०से०च०आ०/2017 पर आधारित है। 

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.