ब्लड ग्रुप के प्रकार व महत्वपूर्ण तथ्य

ब्लड ग्रुप के प्रकार व महत्वपूर्ण तथ्य

मुख्यतः Blood Group (रक्त समूह) चार प्रकार के होते हैं – A, B, AB और O, हमारे रक्त समूह का निर्धारण हमारे माता-पिता से हमें प्राप्त होने वाले जीन द्वारा निर्धारित होता है। हर एक रक्त समूह RhD पॉजिटिव और RhD निगेटिव होता है। यदि आपका रक्त समूह A है तो वह या तो A पॉजिटिव होगा या A निगेटिव में से एक होगा। अतः यह कहा जा सकता है कि ब्लड ग्रुप 8 प्रकार के होते हैं।

रक्त के प्रकार (Types of Blood)

इसका अर्थ है कि निम्न आठ रक्त समूहों में से कोई एक आपका रक्त समूह हो सकता है:-

  • A RhD positive (A+)
  • A RhD negative (A)
  • B RhD positive (B+)
  • B RhD negative (B)
  • O RhD positive (O+)
  • O RhD negative (O)
  • AB RhD positive (AB+)
  • AB RhD negative (AB)

ब्लड ग्रुप या रक्त समूह प्रणाली की खोज (ABO Blood Group System)

रक्त समूह के नियम का प्रतिपादन या कहा जाये कि ब्लड ग्रुप की खोज सर्वप्रथम ऑस्ट्रियाई वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टेनर ने 1900 ई. में की थी। इस उपलब्धि के लिए कार्ल लैंडस्टेनर को वर्ष 1930 में फिजियोलॉजी और मेडिसिन में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। कार्ल लैंडस्टेनर ने रक्त समूहों को 3 समूह A, B और C नाम दिया था। परन्तु C रक्त समूह में A और B एंटीजन नहीं पाये जाने के कारण इसे यूरोप में ‘0’ (Zero) के रूप में प्रतिपादित किया गया, जिसे रक्त समूह O ‘ओ’ कहा गया। चौथे रक्त समूह AB की खोज 1902 में वैज्ञानिक अल्फ्रेड वॉन डीकासेलो और एड्रियानो स्टूरली ने की थी।

ABO ब्लड ग्रुप सिस्टम

ABO ब्लड ग्रुप सिस्टम के अनुसार मुख्यतः चार ब्लड ग्रुप होते हैं –

ABO Blood Type
ABO ब्लड सिस्टम के अनुसार ब्लड ग्रुप / रक्त के प्रकार
  • ब्लड ग्रुप A – रेड सेल्स पर A एंटीजन और प्लाज्मा में B एंटीबॉडी पाया जाता है।
  • ब्लड ग्रुप B – रेड सेल्स पर B एंटीजन और प्लाज्मा में A एंटीबॉडी पाया जाता है।
  • ब्लड ग्रुप AB – रेड सेल्स पर A और B दोनों एंटीजन पाए जाते हैं पर प्लाज्मा में A और B एंटीबॉडी में से कोई नहीं पाया जाता है।
  • ब्लड ग्रुप O – रेड सेल्स पर A और B दोनों एंटीजन में से कोई नहीं पाए जाते हैं पर प्लाज्मा में A और B दोनों एंटीबॉडी पाए जाते है।

ब्लड ग्रुप की संरचना

हमारा रक्त (Blood) तरल और ठोस पदार्थों से मिलकर बना होता है, रक्त का ठोस भाग लाल रक्त कोशिकाओं, सफेद रक्त कोशिकाओं, और प्लेटलेट्स से मिलकर बना होता है और तरल भाग पानी, नमक और प्रोटीन से मिलकर बना होता है जिसे प्लाज्मा कहा जाता है। ब्लड का लगभग आधा भाग प्लाज्मा होता है।

रक्त समूहों के रक्त दाता और रक्त ग्राही

रक्त प्रकार रक्त दे सकता है रक्त ले सकता है
A+ A+ AB+ A+ A O+ O
O+ O+ A+ B+ AB+ O+ O
B+ B+ AB+ B+ B O+ O
AB+ AB+ Everyone
A A+ A AB+ AB A O
O Everyone O
B B+ B AB+ AB B O
AB AB+ AB AB A B O
Chart of Blood Donor and Recipient
Chart of Blood Donor and Recipient (रक्त दाता और प्राप्तकर्ता)

यूनिवर्सल ब्लड डोनर एंड रिसीवर रक्त समूह है –

  • यूनिवर्सल ब्लड डोनर रक्त का प्रकार है – O
    O रक्त वाला व्यक्ति किसी भी रक्त समूह वाले व्यक्ति को अपना रक्त दान कर सकता है।
  • यूनिवर्सल ब्लड रिसीवर रक्त का प्रकार है – AB+
    AB+ रक्त वाला व्यक्ति किसी भी रक्त समूह वाले व्यक्ति से रक्त ले सकता है।

17 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.