भारत की रिफाइनरियां के नाम एवं राज्य की सूची

भारत की रिफाइनरियां के नाम एवं राज्य की सूची

भारत की रिफाइनरियां के नाम एवं राज्य की सूची:- भारत की रिफाइनरियां के नाम एवं राज्य का नाम की सूची यहाँ दी गयी है। Name and state list of refineries of India notes in Hindi for UPSC & PCS. List of oil refineries in India in hindi.

भारत की रिफाइनरियां (List of oil refineries in India in hindi)

क्र.सं. रिफाइनरी का नाम स्थान राज्य तेल कंपनी
1 डिगबोई तेल रिफाइनरी डिगबोई असम इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
2 नुमलीगढ़ तेल रिफाइनरी नुमालीगढ़ असम भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, ऑयल इंडिया और असम सरकार
3 गुवाहाटी तेल रिफाइनरी गुवाहाटी असम इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
4 बंगाईगाँव तेल रिफाइनरी बंगाईगाँव असम इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
5 विशाखपट्नम तेल रिफाइनरी विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
6 तातीपाक तेल रिफाइनरी तातीपाक आंध्र प्रदेश तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड
7 बरौनी तेल रिफाइनरी बरौनी बिहार इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
8 गुजरात तेल रिफाइनरी कोयाली गुजरात इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
9 जामनगर तेल रिफाइनरी (घरेलू टैरिफ क्षेत्र) जामनगर गुजरात रिलायन्स इण्डस्ट्रीज
10 जामनगर तेल रिफाइनरी (विशेष आर्थिक क्षेत्र) जामनगर गुजरात रिलायन्स इण्डस्ट्रीज
11 एस्सार रिफाइनरी वाडिनार गुजरात एस्सार ऑयल
12 पानीपत तेल रिफाइनरी पानीपत हरियाणा इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
13 कोच्चि तेल रिफाइनरी कोच्चि केरल भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
14 मैंगलोर तेल रिफाइनरी मंगलौर कर्नाटक मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकैमिकल्स लिमिटेड
15 मुंबई तेल रिफाइनरी मुंबई महाराष्ट्र हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
16 मुंबई माहुल तेल रिफाइनरी माहुल महाराष्ट्र भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
17 बीना तेल रिफाइनरी बीना मध्य प्रदेश भारत ओमान रिफईनरीज् लिमिटेड
18 पारादीप तेल रिफाइनरी पारादीप ओड़िशा इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
19 हल्दिया तेल रिफाइनरी हल्दिया पश्चिम बंगाल इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
20 गुरु गोबिंद सिंह रिफाइनरी भटिंडा पंजाब एचपीसीएल-मित्तल एनर्जी लिमिटेड
21 मनाली तेल रिफाइनरी मनाली (चेन्नई) तमिलनाडु चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
22 नागपट्टनम तेल रिफाइनरी नागपट्टनम तमिलनाडु चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
23 मथुरा तेल रिफाइनरी मथुरा उत्तर प्रदेश इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड

 

निर्माणाधीन रिफाइनरी

क्र.सं. रिफाइनरी का नाम स्थान राज्य तेल कंपनी
1 बाड़मेर तेल रिफाइनरी बाड़मेर राजस्थान हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और राजस्थान सरकार
2 रत्नागिरि तेल रिफाइनरी रत्नागिरि महाराष्ट्र इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड

बाड़मेर तेल रिफाइनरी और रत्नागिरि तेल रिफाइनरी अभी निर्माणाधीन स्थिति में हैं।

भारत में रिफाइनरी कितनी है ?

भारत में रिफाइनरी वर्तमान में कुल 25 रिफाइनरी हैं जिसमें से 23 कार्यरत और 2 निर्माणाधीन रिफाइनरियां हैं।

भारत की सबसे बड़ी पेट्रोलियम रिफाइनरी कहां है ?

भारत की सबसे बड़ी पेट्रोलियम रिफाइनरी जामनगर, गुजरात में स्थित है। जामनगर रिफाइनरी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्वामित्व वाली एक निजी क्षेत्र की कच्चे तेल की रिफाइनरी है।

भारत की सबसे पुरानी तेल रिफाइनरी कौन सी है ?

डिगबोई रिफ़ाइनरी भारत की सबसे पुरानी तेल रिफाइनरी है। डिगबोई रिफ़ाइनरी 11 दिसंबर 1901 में शुरू हुई थी। डिगबोई रिफ़ाइनरी भारत एवं दुनिया की सबसे पुरानी ऑपरेटिंग रिफ़ाइनरियों में से एक है। इस ऐतिहासिक डिगबोई रिफ़ाइनरी को “भारतीय हाइड्रोकार्बन क्षेत्र की गंगोत्री” भी कहा जाता है।

इन्हें भी पढ़ें —

Information Source : wikipedia.orghindi.iocl.com

क्लिक करें Geography Notes पढ़ने के लिए
मात्र ₹399 में हमारे द्वारा निर्मित महत्वपुर्ण Geography Notes PDF खरीदें

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.