भारत में क्रोमाइट, निकेल एवं टिन के भण्डार

भारत में क्रोमाइट, निकेल एवं टिन के भण्डार

भारत में क्रोमाइट, निकेल एवं टिन के भण्डार :- भारत में क्रोमाइट, निकेल एवं टिन के भण्डार ओडिशा, कर्नाटक, महाराष्ट्र तथा छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में पाए जाते हैं –

क्रोमाइट एवं निकेल (Chromite and Nickel)

  • क्रोमाइट तथा निकले साथ-साथ पाए जाने वाली धातु हैं।
  • भारत में क्रोमाइट का 95% भण्डार ओडिशा राज्य में है।
  • ओडिशा के कटक जिले में सुकिन्दा घाटी क्रोमाइट उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ।
  • क्रोमाइट से क्रोमियम धातु प्राप्त की जाती है। जिसका प्रमुख उपयोग स्टेनलेस स्टील बनाने में किया जाता है।
    स्टेनलेस स्टील= लोहा+क्रोमियम+निकेल+कार्बन
  • निकेल के भण्डार एवं उत्पादन में भी ओडिशा राज्य का एकाधिकार है।
  • क्रोमाइट के क्षेत्र धारवाड़ क्रम की चट्टानों में मिलते हैं।
  • कर्नाटक तथा महाराष्ट्र के कुछ जिलों में क्रोमाइट के सीमित भण्डार है।

टिन (Tin)

  • भारत में टिन के सीमित भण्डार है।
  • टिन प्रमुखतः धारवाड़ क्रम की चट्टानों में पाया जाता है।
  • भारत में टिन का एक मात्र उत्पादक राज्य छत्तीसगढ़ है। टिन का सम्पूर्ण उत्पादन बस्तर जिले में होता है।

इन्हें भी पढ़ें –

क्लिक करें Geography Notes पढ़ने के लिए
मात्र ₹399 में हमारे द्वारा निर्मित महत्वपुर्ण Geography Notes PDF खरीदें

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.