भौतिक राशियाँ, उनके मानक एवं मात्रक सम्बन्धी महत्वपूर्ण प्रश्न

भौतिक राशियाँ, उनके मानक एवं मात्रक सम्बन्धी महत्वपूर्ण प्रश्न PDF

भौतिक राशियाँ, उनके मानक एवं मात्रक सम्बन्धी महत्वपूर्ण प्रश्न PDF : PDF भौतिक राशियाँ, उनके मानक एवं मात्रक सम्बन्धी महत्वपूर्ण प्रश्न के उत्तर यहाँ दिए गए हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से प्रमुख भौतिक राशियों के मानक एवं मात्रक एवं प्रतीक चिन्ह आदि की जानकारी यहाँ दी गयी है। Important questions and answers related to physical quantities, their standards and units in hindi.

भौतिक राशियाँ, उनके मानक एवं मात्रक सम्बन्धी महत्वपूर्ण प्रश्न – उत्तर PDF

  • समुद्र की गहराई मापने की इकाई क्या होती है / समुद्र की गहराई मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
    – समुद्र की गहराई नापने के लिए फैदोमीटर का प्रयोग किया जाता है। फैदोमीटर एक गहराई खोजक होता है जो पानी की गहराई को निर्धारित करने के लिए ध्वनि तरंगों का उपयोग करता है।
  • घनत्व मापने की इकाई क्या होती है ?
    – घनत्व मापने की इकाई किग्रा प्रति घन मीटर (किग्रा./घन मीटर) होती है।  घनत्व किसी पदार्थ के घनेपन की माप है, इसे ρ या d से निरूपित करते हैं।
  • ऊर्जा का एस आई मात्रक क्या है / ऊर्जा मापने की इकाई क्या होती है ?
    – ऊर्जा का एसआई मात्रक जूल है। किसी वस्तु में कार्य करने की क्षमता उस वस्तु की ऊर्जा कहलाती है। ऊर्जा एक अदिश राशि होती है।
  • क्षेत्रफल मापने की इकाई क्या होती है ?
    – क्षेत्रफल को प्राय: m2 (वर्ग मीटर) में मापा जाता है।
  • विद्युत धारा का एस आई मात्रक क्या है / विद्युत धारा की इकाई क्या होती है ?
    – विद्युत धारा की SI इकाई एम्पीयर है। किसी विद्युत परिपथ में 1 कूलॉम आवेश 1 सेकण्ड में प्रवाहित होता है तो उस परिपथ में विद्युत धारा का मान 1 एम्पीयर होता है।
  • द्रव्यमान मापने की इकाई क्या होती है ?
    – द्रव्यमान मापने की इकाई किलोग्राम (Kg) होती है। मीटरी पद्धति में द्रव्यमान की इकाई को ग्राम (किलोग्राम का हजारवाँ भाग) कहते हैं
  • लम्बाई मापने की इकाई क्या होती है ?
    – लम्बाई मापने की मानक इकाई मीटर है।
  • समय मापने की इकाई क्या होती है ?
    – समय मापने की इकाई सेकेन्ड (से.) होती है।
  • आयतन मापने की इकाई क्या होती है ?
    – आयतन की इकाई ‘घन मीटर’, घन सेमी, लीटर आदि होती हैं।
  • बल की इकाई क्या है / बल की SI इकाई क्या है ?
    – बल की इकाई न्यूटन होती है।
  • त्वरण की इकाई क्या है / त्वरण का एस आई मात्रक क्या है ?
    – त्वरण का एस आई मात्रक मीटर प्रति सेकेण्ड2 (m/s2) होता है। किसी वस्तु के वेग मे परिवर्तन की दर को त्वरण (Acceleration) कहते हैं। यह एक सदिश राशि होती है।
  • वेग का एस आई मात्रक क्या है / वेग की इकाई क्या है ?
    – वेग का S.I. मात्रक मी./से. (मीटर/सेकेण्ड) होता है। किसी वस्तु के विस्थापन की दर को या एक निश्चित दिशा में प्रति सेकंड वस्तु द्वारा तय की गई दूरी को वेग कहते हैं, यह एक सदिश राशि होती है।
  • चाल का एस आई मात्रक क्या है / चाल की इकाई क्या है ?
    – चाल का एस आई मात्रक मीटर/सेकेण्ड (m/s) होता है। चाल दूरी और समय का अनुपात होता है।
  • शक्ति का एस आई मात्रक क्या है / शक्ति की इकाई क्या है ?
    – शक्ति का एस आई मात्रक जूल/सेकेण्ड या वाट होता है। किसी विद्युत परिपथ में जिस दर से विद्युत उर्जा स्थानान्तरित होती है उसे विद्युत शक्ति (Electric power) कहते हैं।
  • दाब का एस आई मात्रक क्या है / दाब की इकाई क्या है ?
    – दाब का SI मात्रक पास्कल है और इसे Pa द्वारा निरूपित किया जाता है। दाब को प्रति इकाई क्षेत्र बल के रूप में परिभाषित किया जाता है (दाब = बल / क्षेत्र)।
  • कार्य का एस आई मात्रक क्या है / कार्य की इकाई क्या है ?
    – कार्य का SI मात्रक जूल है। इसे संक्षेप में J से निरूपित किया जाता है। 1 जूल = 1 न्यूटन-मीटर।
  • विद्युत ऊर्जा का एस आई मात्रक क्या है / विद्युत ऊर्जा की इकाई क्या है ?
    – विद्युत ऊर्जा का एस आई मात्रक किलोवाट-घण्टा (kWh) होता है।
  • विद्युत प्रतिरोध का एस आई मात्रक क्या है / विद्युत प्रतिरोध की इकाई क्या है ?
    – विद्युत प्रतिरोध का एस आई मात्रक ओम (Ω) होता है। प्रतिरोध एक विद्युत परिपथ में विद्युत धारा के विरोध की माप है।
  • ताप का एस आई मात्रक क्या है / ताप की इकाई क्या है ?
    – ताप का एस आई मात्रक केल्विन होता है। इसे K से निरूपित किया जाता है।
  • ऊष्मा का एस आई मात्रक क्या है / ऊष्मा की इकाई क्या है ?
    – ऊष्मा का एस आई मात्रक जूल है। जूल की माप कैलोरी में होती है और 1 कैलोरी = 4.185 जूल होता है।
  • विशिष्ट ऊष्मा का एस आई मात्रक क्या है / विशिष्ट ऊष्मा की इकाई क्या है ?
    – विशिष्ट ऊष्मा का SI मात्रक जूल/किग्रा-K अथवा किलोकैलोरी/किग्रा-°C होता है। तथा इसे कैलोरी/ग्राम-°C भी लिख सकते हैं। एवं विशिष्ट ऊष्मा का विमीय सूत्र [L2T-2θ-1] होता है।
  • विद्युत धारिता का एस आई मात्रक क्या है / विद्युत धारिता की इकाई क्या है ?
    – विद्युत धारिता का SI मात्रक कूलाम/वोल्ट होता है जिसे ‘फैरड‘ कहते हैं तथा इसे F से निरुपित करते हैं। 1 फैरड =1 कूलाम/वोल्ट है।
  • ध्वनि तीव्रता का एस आई मात्रक क्या है / ध्वनि तीव्रता की इकाई क्या है ?
    – ध्वनि तीव्रता की एसआई इकाई वाट प्रति वर्ग मीटर (W/m2) होती है और तीव्रता की भी इकाई यही होती है।
  • ज्योति फ्लक्स का एस आई मात्रक क्या है / ज्योति फ्लक्स की इकाई क्या है ?
    – ज्योति फ्लक्स का S.I. मात्रक ल्यूमेन होता है, इसका विमीय सूत्र [ M L² T⎻³ ] होता है।
  • पराध्वनिक गति का एस आई मात्रक क्या है / पराध्वनिक गति की इकाई क्या है ?
    – पराध्वनिक गति का एस आई मात्रक मैक है।
  • आवृत्ति का एस आई मात्रक क्या है / आवृत्ति की इकाई क्या है ?
    – आवृत्ति का एस आई मात्रक हर्ट्ज है।
  • तरंग दैर्ध्य का एस आई मात्रक क्या है / तरंग दैर्ध्य की इकाई क्या है ?
    – तरंग दैर्ध्य का एस आई मात्रक मीटर या ऐंग्स्ट्रॉम होता है। तरंग दैर्घ्य को ग्रीक अक्षर ‘लैम्ब्डा’ (λ) द्वारा निरुपित किया जाता है।
  • परम ताप का एस आई मात्रक क्या है / परम ताप की इकाई क्या है ?
    – ताप का एस आई मात्रक केल्विन होता है।
  • संवेग का एस आई मात्रक क्या है / संवेग की इकाई क्या है ?
    – संवेग का SI मात्रक न्यूटन सेकेण्ड या किग्रा-मीटर/सेकंड (kg · m/s or kg · m · s -1 ) है। किसी भी वस्तु के द्रव्यमान और उसके वेग के गुणनफल को ही संवेग कहते हैं।
  • आवेग का एस आई मात्रक क्या है / आवेग की इकाई क्या है ?
    – आवेग का SI मात्रक न्यूटन-सेकंड या किग्रा-मीटर/सेकंड है।
  • पृष्ठ तनाव का एस आई मात्रक क्या है / पृष्ठ तनाव की इकाई क्या है ?
    – पृष्ठ तनाव का S.I. मात्रक न्यूटन/मीटर होता है। द्रव के पृष्ठ के क्षेत्रफल में एकांक वृद्धि करने के लिए, किया गया कार्य द्रव के पृष्ठ तनाव के बराबर होता है।
  • गुप्त ऊष्मा का एस आई मात्रक क्या है / गुप्त ऊष्मा की इकाई क्या है ?
    – गुप्त ऊष्मा का मात्रक कैलोरी/ग्राम या किलो कैलोरी/ग्राम अथवा जूल/किग्रा होता है। एकांक द्रव्यमान के ठोस को पूर्णतया इसकी संगत द्रव अवस्था में परिवर्तित करने वे लिये आवश्यक ऊष्मा को गलन की गुप्त ऊष्मा कहते हैं।
  • चुम्बकीय क्षेत्र का एस आई मात्रक क्या है / चुम्बकीय क्षेत्र की इकाई क्या है ?
    – चुंबकीय क्षेत्र का एस आई मात्रक एंपियर/मीटर, टेस्ला और बेवर है।
  • लेंस की क्षमता का एस आई मात्रक क्या है / लेंस की क्षमता की इकाई क्या है ?
    – लेंस की क्षमता का S.I मात्रक डाईऑफ्टर (m-1) होता है।
  • विभवांतर का एस आई मात्रक क्या है / विभवांतर की इकाई क्या है ?
    – विभवान्तर का SI मात्रक वोल्ट है, जिसे (v) से निरूपित करते हैं।
  • जड़त्व आघूर्ण का एस आई मात्रक क्या है / जड़त्व आघूर्ण की इकाई क्या है ?
    -जड़त्व आघूर्ण का SI मात्रक किग्रा मीटर2 होता है एवं जड़त्व आघूर्ण का विमीय सूत्र [ML2T0] तथा इसका C.G.S. पद्धति में मात्रक ग्राम-सेमी2 होता है। जड़त्व आघूर्ण न तो सदिश राशि है और न ही अदिश। यह एक प्रदिश (टेंसर) राशि है टेंसर राशि का मान अलग-अलग दिशाओं के लिए अलग-अलग होता है।
  • खगोलीय दूरी का एस आई मात्रक क्या है / खगोलीय दूरी की इकाई क्या है ?
    – खगोलीय दूरी का एस आई मात्रक प्रकाशवर्ष होता है।
  • चुम्बकीय प्रेरण का एस आई मात्रक क्या है / चुम्बकीय प्रेरण की इकाई क्या है ?
    – चुंबकीय प्रेरण का SI मात्रक टेस्ला (Tesla) होता है। चुंबकीय प्रेरण का CGS मात्रक गाउस होता है। 1 टेस्ला (Tesla) = 10,000 गाउस (gauss) होता है। चुंबकीय प्रेरण को विद्युत चुम्बकीय प्रेरण (Electromagnetic Induction) या चुम्बकीय प्रेरण (Magnetic Induction) भी कहा जाता है।
  • विद्युत आवेश का एस आई मात्रक क्या है / विद्युत आवेश की इकाई क्या है ?
    – विद्युत आवेश का SI मात्रक कूलॉम होता है।
  • विद्युत विभव का एस आई मात्रक क्या है / विद्युत विभव की इकाई क्या है ?
    – विभव का SI मात्रक वोल्ट होता है।
  • चुम्बकीय फ्लक्स का एस आई मात्रक क्या है / चुम्बकीय फ्लक्स की इकाई क्या है ?
    – चुम्बकीय फ्लक्स (Magnetic flux) का SI मात्रक वेबर (weber) होता है और व्युत्पन्न मात्रक वोल्ट-सेकेण्ड है तथा CGS मात्रक ‘मैक्सवेल’ है।
  • विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का एस आई मात्रक क्या है / विद्युत क्षेत्र की तीव्रता की इकाई क्या है ?
    – विद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक न्यूटन/कूलाम होता है।
  • ज्योति तीव्रता का एस आई मात्रक क्या है / ज्योति तीव्रता की इकाई क्या है ?
    – ज्योति तीव्रता का मात्रक कैंडेला (Candela) या ल्यूमेन प्रति स्टेरेडियन होता है।
  • वायुमंडलीय दाब का एस आई मात्रक क्या है / वायुमंडलीय दाब की इकाई क्या है ?
    – वायुमंडलीय दाब का S.I. मात्रक बार (bar) होता है. वायुमंडलीय दाब 105 न्यूटन / मीटर2 यानी कि एक बार के बराबर होता है।
  • चुम्बकीय तीव्रता का एस आई मात्रक क्या है / चुम्बकीय तीव्रता की इकाई क्या है ?
    – चुम्बकीय तीव्रता का एस आई मात्रक टेस्ला होता है जिसे T से निरूपित करते हैं।
  • ठोस कोण का एस आई मात्रक क्या है / ठोस कोण की इकाई क्या है ?
    – ठोस कोण का एस आई मात्रक स्टेरेडियन (sr) होता है।
  • कोणीय वेग का एस आई मात्रक क्या है / कोणीय वेग की इकाई क्या है ?
    – कोणीय वेग का SI मात्रक रेडियन प्रति सेकण्ड होता है।

पढ़ें – 81 आधुनिक भौतिकी से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

भौतिक राशियाँ एवं उनके SI मात्रक एवं प्रतीक चिन्ह PDF

भौतिक राशि मात्रक एवं प्रतीक
लम्बाई मीटर (m)
द्रव्यमान किलोग्राम (Kg)
समय सेकेण्ड
क्षेत्रफल वर्गमीटर (m2)
आयतन घन मीटर (m3)
घनत्व किग्रा./घन मीटर (Kg/m3)
बल न्यूटन (Kgm/s2 = N)
त्वरण वर्ग मीटर/सेकेण्ड (m/s2)
वेग मीटर/सेकेण्ड
चाल मीटर/सेकेण्ड (m/s)
ऊर्जा या कार्य जूल (Nm = Joule)
शक्ति जूल/सेकेण्ड या वाट (J/s = Watt)
दाब पास्कल (N/m2)
कार्य न्यूटन मीटर या जूल
विद्युत ऊर्जा किलोवाट घंटा
विद्युत प्रतिरोध ओम
ताप केल्विन (K)
ऊष्मा जूल
विशिष्ट ऊष्मा जूल/किग्रा. – K
विद्युत धारा एम्पियर
विद्युत धारिता फैराड
ध्वनि तीव्रता डेसीबल
ज्योति फ्लक्स ल्यूमेन
पराध्वनिक गति मैक
आवृत्ति हर्ट्ज
तरंग दैर्ध्य मीटर या ऐंग्स्ट्रॉम
परम ताप केल्विन
समुद्र की गहराई फैदोमीटर
संवेग न्यूटन सेकेण्ड या किग्रा-मीटर/सेकंड (Kgm/s)
पृष्ठ तनाव न्यूटन/मीटर
गुप्त ऊष्मा कैलोरी/ग्राम या किलो कैलोरी/ग्राम अथवा जूल/किग्रा
चुम्बकीय क्षेत्र गॉस या एंपियर/मीटर, टेस्ला और बेवर
लेंस की क्षमता डॉयऑप्टर
विभवांतर वोल्ट
जड़त्व आघूर्ण किग्राo वर्ग मीटर
खगोलीय दूरी प्रकाशवर्ष
चुम्बकीय प्रेरण गाउस
विद्युत आवेश कूलम्ब
विद्युत विभव वोल्ट
चुम्बकीय फ्लक्स वेबर, मैक्सवेल
विद्युत क्षेत्र तीव्रता न्यूटन प्रति कूलम्ब
ज्योति तीव्रता कैंडेला
गुरुत्वीय त्वरण वर्गमीटर/सेकेण्ड
वायुमण्डलीय दाब बार
चुम्बकीय तीव्रता टेस्ला
ठोस कोण स्टेरेडियन (sr)
कोणीय वेग रेडियन/सेकेण्ड
तलीय कोण / समतल कोण रेडियन (rad)

भौतिक राशियाँ, उनके मानक एवं मात्रक सम्बन्धी महत्वपूर्ण प्रश्न Download PDF – Click Here

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.