प्रश्न- समावेशी विकास का वर्णन कीजिए। सामाजिक क्षेत्र में समावेशी विकास के कौन से प्रारम्भिक कदम उठाए गए हैं ? विवेचना कीजिए। [UKPSC वन क्षेत्राधिकारी मुख्य परीक्षा 2015]
Describe Inclusive Growth. What initiative steps have been taken in social sector for inclusive growth? Discuss. [UKPSC Forest Officer Main Examination 2015] Question Answer
भारत की अर्थव्यवस्था पिछले कुछ वर्षों से विश्व की सबसे तेजी से वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था रही है। भारत की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर औसतन 7% बनी रही है। परन्तु भारतीय अर्थव्यवस्था की एक प्रमुख कमजोरी यह रही है कि विकास पर्याप्त रूप से समावेशी नहीं रहा है (बहुत से वर्गों के लिए SC/ST, कृषक आदि)। समावेशी विकास की मुख्य अवधारणा आर्थिक रूप पिछड़ें इन्हीं वर्गों को मुख्य धारा में लाना है तभी भारत के समावेशी विकास की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया जा सकेगा।
समावेशी विकास क्या है?
समावेशी विकास एक ऐसी अवधारणा है जिसमें समाज के सभी लोगों को समान अवसरों के साथ विकास का लाभ भी समान रूप से प्राप्त हो, अर्थात सभी वर्ग, क्षेत्र, प्रान्त के व्यक्तियों का बिना भेदभाव, एकसमान विकास के अवसरों के साथ-साथ होने वाला देश का विकास ही समावेशी विकास कहलाता है।
या यूँ कहा जाये कि समावेशी विकास, विकास की वह प्रक्रिया है जिसमें सभी लोग (गरीब और अमीर), सभी भौगोलिक क्षेत्र (महाराष्ट्र, उ0प्र0, बिहार, असम आदि सभी राज्य) और अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्र (कृषि, उद्योग एवं सेवा) देश के आर्थिक विकास में बराबर योगदान देते हैं। अतः समावेशी विकास में देश के सभी वर्गों का बराबर योगदान रहता है तथा सभी वर्ग इस विकास से लाभान्वित होते हैं।
भारत सरकार द्वारा समावेशी विकास को महत्व प्रदान करते हुए 11वीं पंचवर्षीय योजना में इसका उपयोग किया गया। विकास को और अधिक धारणीय एवं समावेशी बनाने के उद्देश्य से इसे 12वीं पंचवर्षीय योजना के केन्द्र में “तीव्र, धारणीय और अधिक समावेशी विकास” को रखा गया। योजना बनाने में यह सुनिश्चित किया गया कि जनसंख्या के बड़े हिस्से मुख्यतः कृषक, अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्गों को सामाजिक एवं आर्थिक समानता दिलाई जाए। अतः समावेशी विकास को ध्यान में रखते हुए योजनाओं में ऊँची आर्थिक वृद्धि दर से प्राप्त लाभों का समान वितरण शामिल किया जाता है।
भारत पीपीपी मॉडल के आधार पर विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है परन्तु यदि हम प्रति व्यक्ति आय की बात करें तो भारत विश्व में 122वें स्थान पर आता है। विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी किए गए “समावेशी विकास सूचकांक” में भारत का स्थान 63वां है तथा भारत से आर्थिक रूप से पिछड़े देश नेपाल (22वां स्थान), पाकिस्तान (47वां स्थान) भारत से आगे नजर आते है। अतः यह कहना गलत नहीं होगा कि पिछले कुछ दशकों में भारत ने आर्थिक विकास तो किया है परन्तु समावेशी विकास उस गति से नहीं हो पाया जिस गति से उसे होना चाहिए था।
आजादी पाए देश को 65 वर्ष हो चुके हैं परन्तु अभी तक देश की 27% से अधिक जनसंख्या गरीबी रेखा से नीचे है तथा जीवनयापन हेतु आधारभूत सुविधाओं तक उनकी पहुँच नहीं है। सरकार द्वारा सामाजिक क्षेत्र में समावेशी विकास के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे समाज का वह वर्ग जो विकास की दौड़ में पिछड़ गया है, लाभान्वित हो सके तथा आगे आकर देश के विकास में योगदान दे सके। यदि समावेशी विकास को वास्तविक रूप में धरातल पर उतारना है तो इसके प्रमुख घटकों को समझना एवं इन घटकों के अनुरूप योजनाओं का निर्माण आवश्यक है जोकि सरकार द्वारा किया जा रहा है –
- बेरोजगारी की दर को घटाना – रोजगार में वृद्धि करने से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगारों को विकास की प्रक्रिया के साथ जोड़ो जा सकता है। स्किल इंडिया मिशन एवं स्टार्ट अप इण्डिया योजना इसी तरफ एक महत्वपूर्ण कदम है, इससे अकुशल श्रमिकों के कुशल बनाकर तथा नए स्टार्टअपों के जरिए रोजगार में वृद्धि करी जा रही हैं।
- कृषि एवं ग्रामीण विकास – आज भी कृषि क्षेत्र ही सबसे अधिक रोजगार उपलब्ध कराने वाला क्षेत्र है। अतः इसका विकास, समावेशी आर्थिक विकास के लिए जरूरी है। प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना से गाँवों में अवसंरचनात्मक सुधार एवं मुद्रा योजना (MUDRA- Micro Units Development and Refinance Agency Bank), किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से कृषि कार्यों हेतु आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि से किसानों की हानि को कम किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2022 तक किसानों की आय दुगनी करने का भी लक्ष्य रखा गया है।
- आर्थिक असमानता को समाप्त करना – भारत का उच्च आय प्राप्त करने वाला 1% तबका जीडीपी में 50% की हिस्सेदारी रखता है, समावेशी विकास हेतु इस असमानता को समाप्त करना आवश्यक है। इसे दूर करने हेतु सरकार द्वारा जन-धन योजना शुरू की गयी है जिसके जरिए सरकार समाज के उस वर्ग को अर्थव्यवस्था की मुख्य धारा से जोड़ना चाहती है जिनके पास अभी बैंक खाते नहीं हैं।
- आधारभूत आवश्यक वस्तुओं तक सबकी पहुँच सुनिश्चित करना – स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य सुरक्षा, बिजली, स्वच्छ पानी एवं आवास जैसी आधारभूत आवश्यक वस्तुओं तक सबकी पहुँच सुनिश्चित करना। गरीब बीपीएल परिवारों को दीन दयाल उपाध्याय ज्योति योजना से सस्ती दरों पर बिजली एवं उज्जवला योजना से एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराना सरकार की बड़ी उपलब्धि है।
अतः उपरोक्त विश्लेषण से यह कहा जा सकता है कि वर्तमान में भारत समावेशी विकास की दौड़ में पीछे है पर यदि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का सही क्रियान्वयन तथा इन जैसे और अधिक उपायों को लाया जाए तो समावेशी विकास के लक्ष्य को पाना संभव है। सरकार द्वारा आने वाले एक दशक में अर्थव्यवस्था को 10 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है परन्तु यह लक्ष्य हमें समावेशी विकास को साथ लेकर ही हासिल करना होगा।
NEXT QUESTION —
- UKPSC वन क्षेत्राधिकारी (मुख्य) परीक्षा – 2015 हल प्रश्नपत्र
- योजना आयोग का क्यों समापन किया गया ? नीति आयोग एवं योजना आयोग में क्या अन्तर हैं। स्पष्ट कीजिए ?
- डिजिटल इंडिया कार्यक्रम क्या है? डिजिटल गवर्नेंस में इसके महत्व का वर्णन कीजिए?
- भारत का स्वाधीनता आन्दोलन देश के आर्थिक विकास का भी संघर्ष था ? इस कथन की व्याख्या करें।