उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ‘ग’ (Group C) के अन्तर्गत विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक/कम्प्यूटर ऑपरेटर के 96 पदों, संग्रह अमीन के 02 पदों आशुलिपिक/वैयक्तिक सहायक के रिक्त 69 पदों तथा सहायक भण्ड़ारपाल के रिक्त 12 पदों अर्थात कुल 179 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 16 नवम्बर, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उपर्युक्त अभ्यर्थियों के चयन हेतु अर्ह अभ्यर्थियों की लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। लिखित परीक्षा के संबंध में परीक्षा की तिथि की सूचना यथासमय पृथक से आयोग की वेबसाइट तथा दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से उपलब्ध करायी जाएगी। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से ही डाउनलोड कर सकेंगे। डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किये जायेंगे। रिक्तियों की यह संख्या बढ़ायी या घटायी जा सकती है।
विज्ञापित किये जा रहे पदो के लिए लिखित परीक्षा 17 दिसम्बर, 2017 को प्रस्तावित परीक्षा के साथ होगी। यह आवेदन पत्र अलग से भरना आवश्यक होगा। इस विज्ञप्ति में निहित पदों का परीक्षा परिणाम अलग से जारी किया जायेगा।
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि : – 16 अक्टूबर, 2017 (सोमवार)
ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि : – 17 अक्टूबर, 2017 (मंगलवार)
ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि : – 16 नवम्बर, 2017 (बृहस्पतिवार)
ऑनलाइन आवेदन की संशोधित अन्तिम तिथि : – 30 नवम्बर, 2017 (बृहस्पतिवार)
e-challan का प्रिटआउट प्राप्त करने की अन्तिम तिथि : – 30 नवम्बर, 2017 (बृहस्पतिवार)
e-challan द्वारा परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि : – 30 नवम्बर, 2017 (बृहस्पतिवार)
परीक्षा शुल्क NetBanking/Debit Card द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि : – 30 नवम्बर, 2017 (बृहस्पतिवार)
समूह ‘ग’ के अंतर्गत – कनिष्ठ सहायक/कम्प्यूटर ऑपरेटर, संग्रह अमीन, आशुलिपिक/वैयक्तिक सहायक तथा सहायक भण्डारपाल (Computer Operator, Collection Amin, Stenographer and Assistant store-keeper Recruitment – 2017)
पदनाम – कनिष्ठ सहायक/कम्प्यूटर ऑपरेटर
पद कोड – 109
कुल पद- 96
पदनाम – संग्रह अमीन
पद कोड – 110
कुल पद – 02
पदनाम – आशुलिपिक/वैयक्तिक सहायक
पद कोड – 111
कुल पद – 69
पदनाम – सहायक भण्डारपाल
पद कोड – 112
कुल पद – 12
परीक्षा शुल्क
ऑनलाईन आवेदन पत्र को भरने के लिए अभ्यर्थी सर्वप्रथम ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करेगा तत्पश्चात आवेदन-पत्र भरने के उपरान्त आवेदन शुल्क का भुगतान करेगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाईन (Net Bnking/Debit or Credit Card) के माध्यम से जमा कर सकते है। इसके अतिरिक्त Bank Of Baroda से e-challan के माध्यम से शुल्क जमा कर सकते है।
- सामान्य (अनारक्षित), उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 300 रुपये / मात्र
- उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति (SC), उत्तराखण्ड अनुसूचित जनजाति (ST) – 150 रुपये / मात्र
- उत्तराखण्ड विकलांग (दिव्यांग) – 150 रुपये / मात्र
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना (Official notification pdf) – डाउनलोड करें।
ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें – http://www.uksssc.in/ADVERTISEMENTUKSSSC/selectApp.aspx
अधिक जानकारी के लिए विभाग (UKSSSC) की वेबसाइट पर जायें – sssc.uk.gov.in
उपरोक्त पदों की परीक्षा दिनांक जानने के लिए — UKSSSC द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम – 2018 देखें।
उपर्युक्त जानकारी विभाग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन संख्या – 14/उ0अ0से0च0आ0/2017 [16-10-2017] पर आधारित है।
क्लिक करें Uttarakhand GK Notes पढ़ने के लिए |
Dhanyawaad Sir jankari dene k liye studyfry.com bahut hi helpfull site h sir aap isi tarh se is site m improve karte rahiye aur ham aapk isi site ke maddhyam se apne aap ko improve karte rahenge aur ek din success ho kar hi rahenge
Thankyou sir.
plz post code 112 syllbus send
Sir agar nye se aavedan krna ho to nhi ho rha he.
Sir jo Kal exam callander upload kiya hai usme is parikhsha ka to shayad koi update ni aayi exam ko lekar… pls bataye ye kab tak ho sakta hai?
dear sir
post code 109 to 112 tak ke paper kab hoga