सहायक भण्डारपाल पोस्ट कोड 67 की परीक्षा UKSSSC द्वारा 09 जनवरी 2017 को समूह ग के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य में आयोजित की गयी थी। इसी सहायक भण्डारपाल (Assistant Store-Keeper) बैकलॉग द्वारा भर्ती परीक्षा का पूर्ण हल प्रश्नपत्र यहाँ दिया गया है।
पोस्ट :— सहायक भंडारपाल
पोस्ट कोड :— 67
परीक्षा आयोजक :— UKSSSC
परीक्षा तिथि :— 09/01/2017 (2 बजे से 4 बजे तक)
कुल प्रश्न :— 100
[ This exam paper also available in English language]
सहायक भण्डारपाल एग्जाम पेपर – 2017
1.हिन्दी वर्णमाला में ‘अयोगवाह’ वर्ण है –
(A) अ, आ
(B) इ, ई
(C) उ, ऊ
(D) अं, अः
Show Answer
Hide Answer
2.’ज्ञ’ किसके मेल से बना है ?
(A) ज् + ञ
(B) ग + य
(C) ज + यँ
(D) ग + यँ
Show Answer
Hide Answer
3. ‘अर्द्ध विराम चिह्न का रूप है –
(A) !
(B) :
(C) ;
(D) :-
Show Answer
Hide Answer
4. ‘गुरुत्व’ शब्द में कौन-सी संज्ञा है ?
(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) भाववाचक संज्ञा
(C) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(D) द्रव्यवाचक संज्ञा
Show Answer
Hide Answer
5.‘प्रेस प्रतिनिधि’ शब्द है –
(A) देशज
(B) तद्भव
(C) तत्सम
(D) संकर शब्द
Show Answer
Hide Answer
6. देवनागरी लिपि का विकास …………. से हुआ।
(A) खरोष्ठी-लिपि
(B) ब्राह्मी-लिपि
(C) कैथी-लिपि
(D) उपर्युक्त तीनों
Show Answer
Hide Answer
7.’अनुग्रह’ शब्द का विलोम है –
(A) विग्रह
(B) विकार
(C) विराग
(D) विरक्त
Show Answer
Hide Answer
8.‘पर्वत’ शब्द का कौन-सा शब्द पर्यायवाची नहीं है ?
(A) पहाड़
(B) नग
(C) अंबुधि
(D) भूधर
Show Answer
Hide Answer
.
9. निम्नांकित में पुल्लिंग शब्द है –
(A) जड़ता
(B) बुढ़ापा
(C) घटना
(D) दया
Show Answer
Hide Answer
10. ‘पुरुष’ शब्द में कौन सी संज्ञा है ?
(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) भाववाचक
(D) द्रव्यवाचक
Show Answer
Hide Answer
11. ‘मैं घर पहुँचा कि पानी बरसने लगा और पानी इतना बरसा कि ठंड बढ़ गई।’ वाक्य है –
(A) साधारण
(B) संयुक्त
(C) मिश्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
12. जीवन्नपि का संधि विच्छेद है –
(A) जीवन् + अपि
(B) जीव् + अन्नपि
(C) जीवन + अपि
(D) जीव + न + अपि
Show Answer
Hide Answer
13. किस शब्द में द्विगु समास नहीं है ?
(A) चतुर्भुज
(B) पंचवटी
(C) द्विगु
(D) त्रिवेणी
Show Answer
Hide Answer
14. उपयुक्त उत्तर दीजिए –
“ऊधौ का ना लेना, ना माधौ का देना।”
(A) झमेलों में पड़कर आनन्द लेना।
(B) सब झमेलों से अलग रहना ।
(C) झमेलों के बीच लोगों को ला खड़ा करना।
(D) ऊधौ से लेकर भी माधौ को न देना।
Show Answer
Hide Answer
15. ‘अण्डे का शहजादा’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) बचपन से अमीर
(B) छोटी जागीर का मालिक
(C) बुद्धिमान
(D) अनुभवहीन
Show Answer
Hide Answer
16. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है ?
(A) दोहा व सोरठा के प्रथम चरण में 13-13 मात्राएँ होती हैं।
(B) दोहा व सोरठा के द्वितीय चरण में 13-13 मात्राएँ होती हैं।
(C) दोहा व सोरठा के तृतीय चरण में 13-13 मात्राएँ होती हैं।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
17. ‘बीभत्स रस’ का स्थायी भाव है –
(A) विस्मय
(B) निर्वेद
(C) जुगुप्सा
(D) शोक
Show Answer
Hide Answer
18. ‘शेखर : एक जीवनी’ किस प्रकार की रचना है ?
(A) काव्य संकलन
(B) उपन्यास
(C) आत्मकथा
(D) कहानी-संग्रह
Show Answer
Hide Answer
19. ‘तूफानों के बीच रिपोर्ताज के लेखक का नाम है –
(A) अमृतराय
(B) रांगेय राघव
(C) विष्णुकांत शास्त्री
(D) भगवत शरण
Show Answer
Hide Answer
20. किस ध्वनि के उच्चारण में नासिका से अधिक और मुख से कम सांस बाहर निकलती है ?
(A) अनुस्वार
(B) व्यंजन
(C) स्वर
(D) अनुनासिक
Show Answer
Hide Answer