81. एक प्राप्ति पूँजीगत प्राप्ति है क्योंकि :
(A) यह पूँजी खाते में जमा की जाती है
(B) राशि बड़ी होती है
(C) यह स्थायी सम्पत्ति से सम्बन्धित होती है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
82. निम्नलिखित में से कौन सा उत्तरदायित्व लेखांकन में प्रयुक्तनीय नहीं है ?
(A) लेखांकन केन्द्र
(B) लागत केन्द्र
(C) निवेश केन्द्र
(D) लाभ केन्द्र
Show Answer
Hide Answer
83. रोकड़ बही के भुगतान पक्ष का जोड़ है ₹200 से कम है। यदि पास बुक के अनुसार अधिविकर्ष प्रारम्भिक बिन्दु हो, तो :
(A) ₹200 घटाया जाएगा
(B) ₹400 घटाया जाएगा
(C) ₹400 जोड़ा जाएगा
(D) ₹200 जोड़ा जाएगा
Show Answer
Hide Answer
84. तलपट का मिलना बताता है :
(A) बही-खाता की शुद्धता
(B) खाता पुस्तकों का उचित रख-रखाव
(C) पुस्तकों की अंकगणितीय शुद्धता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
85. आंतरिक अंकेक्षक की नियुक्ति की जाती है :
(A) प्रबन्धन द्वारा
(B) अंशधारियों द्वारा
(C) सरकार द्वारा
(D) वैधानिक अंकेक्षक द्वारा
Show Answer
Hide Answer
86. निम्न में से किस पद्धति के अंतर्गत स्थायी कार्यशील पूँजी का वित्तपोषण दीर्घकालिक कोषों के स्रोतों से किया जाता है ?
(A) आक्रामक पद्धति
(B) रुढ़िवादी पद्धति
(C) हैजिंग पद्धति
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
87. किया था एक व्यक्तिगत करदाता के कर निर्धारण के सम्बंध में पूँजी निर्माण एवं कर नियोजन किस धारा में आता है ?
(A) धारा 80-C
(B) धारा 80-G
(C) धारा 80-D
(D) धारा 80GG
Show Answer
Hide Answer
88. जब तलपट का योग नहीं मिलता, तो कौन सा खाता खोला जाता है ?
(A) व्यापार खाता
(B) उचन्त (संदेही) खाता
(C) लाभ-हानि खाता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
89. एक साझेदार के दिवालिया होने पर उसकी पूँजी खाते की कमी को गार्नर बनाम मरें के निर्णय के अनुसार शोध क्षम्य साझेदार वहन करते हैं :
(A) बराबर अनुपात में
(B) लाभ विभाजन के अनुपात में
(C) पूँजी अनुपात में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
90. किराया क्रय के अंतर्गत भुगतान की गई अन्तिम किश्त दर्शाती है :
(A) केवल रोकड़ मूल्य
(B) केवल ब्याज
(C) रोकड़ मूल्य एवं ब्याज
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
91. कर्मचारी को दिये गये बोनस का लेखा किया जायेगा :
(A) व्यापार खाते में
(B) लाभ-हानि खाते में
(C) लाभ-हानि नियोजन खाते में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
92. एक निवासी व्यक्ति को साहित्य पुस्तक पर रॉयल्टी के ₹5,00,000 मिले। उसे धारा 80 QQ B में कटौती मिलेगी :
(A) ₹2,00,000
(B) ₹5,00,000
(C) ₹4,00,000
(D) ₹3,00,000
Show Answer
Hide Answer
93. ‘ब्याज और कर से पूर्व आय’ तथा ‘कर से पूर्व लेकिन ब्याज के पश्चात् आय’ के बीच सम्बन्ध किस उत्तोलन से स्पष्ट होता है ?
(A) परिचालन उत्तोलन
(B) वित्तीय उत्तोलन
(C) मिश्रित उत्तोलन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
94. एक गैर-व्यापारिक संस्था के लिए भुगतान किया गया मानदेय होता है :
(A) पूँजीगत व्यय
(B) आय।
(C) आयगत व्यय
(D) दायित्व
Show Answer
Hide Answer
95. एक पूर्वाधिकार अंश वह है जिसमें पूर्वाधिकार प्राप्त होता है :
(A) लाभांश के भुगतान में
(B) पूँजी की वापसी में
(C) दोनों (A) और (B)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
96. विक्रय मूल्य में वृद्धि प्रभावित करती है :
(A) सम-विच्छेद बिन्दु में वृद्धि
(B) सम-विच्छेद बिन्दु में कमी
(C) लाभ–मात्रा अनुपात में वृद्धि
(D) दोनों (B) और (C)
Show Answer
Hide Answer
97. देय मजदूरी है :
(A) व्यक्तिगत खाता
(B) वास्तविक खाता
(C) नाममात्र का खाता
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
98. रोकड़ प्रवाह विवरण सम्बन्धित है :
(A) लेखांकन मानक – 6 से
(B) लेखांकन मानक – 3 से
(C) लेखांकन मानक – 2 से
(D) लेखांकन मानक – 10 से
Show Answer
Hide Answer
99. वित्तीय उत्तोलन है :
(A) EBIT/Sales x 100
(B) EBIT/EBT
(C) Sales/Fixed Assets
(D) Profit/Sales x Capital
Show Answer
Hide Answer
100. यदि अंतिम रहतियाँ तलपट में दिखाया गया है, तो यह दिखाया जाएगा :
(A) व्यापार खाते में
(B) लाभ-हानि खाते में
(C) लाभ-हानि नियोजन खाते में
(D) आर्थिक चिट्टे में
Show Answer
Hide Answer