UKPSC सहायक वन संरक्षक परीक्षा 2019 : UKPSC सहायक वन संरक्षक (ACF) परीक्षा 2019 के अंतर्गत रिक्त कुल 45 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 20 अगस्त 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि : 30 जुलाई, 2019
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि : 20 अगस्त, 2019
परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि : 20 अगस्त, 2019
पद : सहायक वन संरक्षक (ACF – Assistant Conservator of Forest)
परीक्षा आयोजक : UKPSC (उत्तराखंड लोक सेवा आयोग)
पद का स्वरूप — राजपत्रित व स्थायी
वेतनमान एवं पेंशन — रुपये 56,100 – 1,77,500 (लेवल-10) अंशदायी पेंशन योजना।
अनिवार्य शैक्षिक अर्हताएं — सहायक वन संरक्षक के पद पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी को भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से निम्नलिखित में से कम से कम एक विषय के साथ, “विज्ञान स्नातक, प्रौद्योगिकी स्नातक अथवा अभियांत्रिकी स्नातक उपाधि” या उनके समकक्ष मान्यता प्राप्त उपाधि प्राप्त होना आवश्यक होगाः
आयु — न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष (आयु निर्णायक तिथि 1 जुलाई 2019)
न्यूनतम शारीरिक मानक —
1) सीधी भर्ती द्वारा किसी अभ्यर्थी को सेवा में नियुक्त नहीं किया जायेगा जब तक कि वह ऊँचाई और सीने के घेरे के लिये नीचे विनिर्दिष्ट न्यूनतम मानक न रखता हो –
2) सीधी भर्ती में पुरूष अभ्यर्थी के मामले में 25 किमी0 व महिला अभ्यर्थी के मामले में 14 किमी की दूरी । पैदल चलकर चार घंटे में पूरी करना आवश्यक होगा, अन्यथा अभ्यर्थी को नियुक्ति के लिए अयोग्य माना जायेगा।
शुल्क —
- अनारक्षित / सामान्य — रुपये 173.60
- उत्तराखंड आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग — रुपये 173.60
- उत्तराखंड अन्य पिछङा वर्ग — रुपये 173.60
- उत्तराखंड अनुसूचित जाति/ उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति — रुपये 83.60
- उत्तराखंड शारीरिक विकलांग (OA & PD) — रुपये 23.60
आधिकारिक विज्ञापन — डाउनलोड करें
एग्जाम पैटर्न & सिलेबस — डाउनलोड करें
ऑनलाइन — आवेदन करें
UKPSC official website — https://psc.uk.gov.in
क्लिक करें Uttarakhand GK Notes पढ़ने के लिए |
Sir Jo .sahayak wan sanrakshak mein age ki nirnayak tithi 01 July 2019 mang rakhi hai jiske anusar meri date of birth 21 sal mein se 11 din kam ho rahi hai to kya mein yahe form fill kar sakta hun plz reaply me Sir .
अगर 1 जुलाई 2019 को आपकी आयु 21 वर्ष से 1 दिन भी कम हो या कहा जाये कि आपका जन्म 1 जुलाई 1998 के बाद हुआ है तो आप आवेदन करने योग्य नहीं हैं।