61. डेरा सच्चा सौदा आश्रम किस जिले में है ?
(A) हिसार
(B) फतेहाबाद
(C) सिरसा
(D) जींद
Show Answer
Hide Answer
62. कॉफी का उत्पादन नहीं करने वाला भारतीय राज्य है
(A) तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश
(C) केरल
(D) कर्नाटक
Show Answer
Hide Answer
63. x का मूल्य क्या है ?
36 10 15 x 28
(A) 18
(B) 20
(C) 21
(D) 22
Show Answer
Hide Answer
64. निम्न श्रृंखला में ऐसे कितने 2 हैं, जिसके तुरंत पहले 3 नहीं है, लेकिन तुरंत बाद 4 है ?
3 4 2 4 4 2 3 2 4 3 2 4 2 3 4 4 2 3 2 4 2 4 3 2 4
(B) 3
(C) 1
(D) 4
Show Answer
Hide Answer
65. 8 मार्च, 2016 को राष्ट्रपति महोदय ने हरियाणा सरकार को किस उपलब्धि के लिए पुरस्कृत किया ?
(A) चिकित्सा क्षेत्र में सुधार
(B) लिंग अनुपात में सुधार
(C) खेल कूद में सुधार
(D) कृषि क्षेत्र में सुधार
Show Answer
Hide Answer
66. A, B और C ने व्यापार क्रमशः ₹ 75000, ₹ 90000 और ₹ 105000 निवेश किये। यदि साल के अंत में B अपने मुनाफे के हिस्से में ₹ 12,000 पाता है, तो उस साल का कुल मुनाफा कितना था ?
(A) ₹ 30,000
(B) ₹ 36,000
(C) ₹ 39,000
(D) ₹ 24,000
Show Answer
Hide Answer
67. भैंस की औसत गर्भावधि होती है
(A) 280 दिन
(B) 310 दिन
(C) 340 दिन
(D) 360 दिन
Show Answer
Hide Answer
68. यदि log 3 = 0.4771 है, तो log 27 = ?
(A) 0.9542
(B) 1.9542
(C) 0.4313
(D) 1.4313
Show Answer
Hide Answer
69. निम्नलिखित में कौन प्रसिद्ध सांगी नहीं है ?
(A) पण्डित लखमीचन्द
(B) तुलसीदास शर्मा
(C) पण्डित मांगेराम
(D) बाजे भगत
Show Answer
Hide Answer
70. पानी में रखी गयी कोशिका का परासरणी (ऑसमैटिक) विस्तरण मुख्य रूप से किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है ?
(A) रिबोसोम्स
(B) माइटोकॉन्ड्रिया
(C) प्लास्टिकम
(D) वैक्यूओलस
Show Answer
Hide Answer
71. सेना अध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग का पैतृक गाँव किस जिले में है?
(A) भिवानी
(B) हिसार
(C) सोनीपत
(D) झज्जर
Show Answer
Hide Answer
72. 250 मीटर लम्बाई की एक ट्रेन एक खम्बे को 12 सेकंड में पार करती है, तो उस ट्रेन की गति किलोमीटर प्रति घंटा में-
(A) 7.5
(B) 75
(C) 25
(D) 50
Show Answer
Hide Answer
73. 15/3 ÷ 7/39 × 102/8=?
(A) 127/8
(B) 2472
(C) 355.17
(D) 192/103
Show Answer
Hide Answer
74. ⅚, ½, ¾ का लघुत्तम समापवर्त्य है
(A) 15/2
(B) 1/12
(C) 3/8
(D) 5/6
Show Answer
Hide Answer
75. निम्नलिखित में से कौन-सा अति प्राचीन नगर नहीं है?
(A) रोहतक
(B) पंचकुला
(C) सोनीपत
(D) अमरोहा
Show Answer
Hide Answer
76. ‘कोहिनूर’ पत्र के सम्पादक कौन-से स्वतन्त्रता सैनानी थे ?
(A) श्री राम शर्मा
(B) नेकीराम शर्मा
(C) चन्द्रभान गुप्त
(D) बालमुकुंद गुप्त
Show Answer
Hide Answer
77. मुर्रा (Murrah) किसकी एक किस्म है ?
(A) सूअर
(B) भैंस
(C) भेड़ ,
(D) बकरी
Show Answer
Hide Answer
78. निम्न में से किसके अभाव. से रतौंधी जैसी आँखों की बीमारियाँ होती हैं ?
(A) विटामिन A
(B) वियमिन B
(C) प्रोटीन
(D) कार्बोहाइड्रेट्स
Show Answer
Hide Answer
79. समुद्र में ज्वार-भाटे का कारण है
(A) चन्द्र का आकर्षण
(B) सूर्य का आकर्षण
(C) चन्द्र और सूर्य दोनों का आकर्षण
(D) चन्द्र और सूर्य के आकर्षण के बीच का विशेषक
Show Answer
Hide Answer
80. हरियाणा में विवाह में पंचायती रुपया किसे दिया जाता है ?
(A) बड़ी पुत्रवधु को
(B) छोटी बालिका को
(C) सफाई कर्मचारी को
(D) गाँव के सम्मानित वृद्ध को
Show Answer
Hide Answer
Nice