हिमाचल प्रदेश राज्य में हिमाचल प्रदेश वन विभाग में अनुबंध आधार पर वन रक्षक (Forest Guard) के 123 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 14 जनवरी 2019 से 15 फरवरी 2019 तक हिमाचल प्रदेश वन रक्षक भर्ती – 2019 के लिए विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
⭕️ परीक्षा का नाम : हिमाचल प्रदेश वन रक्षक भर्ती – 2019
⭕️ परीक्षा आयोजक : हिमाचल प्रदेश वन विभाग (HP Forest Department)
⭕️ पद का नाम : वन रक्षक (Forest Guard)
⭕️ पदों की संख्या : 123
⭕️ आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन
⭕️ शैक्षणिक योग्यता : 10+2
⭕️ आयु सीमा : न्यूनतम आयु 18 वर्ष – अधिकतम आयु 30 वर्ष (नियमानुसार छूट)
⭕️ आवेदन शुल्क : सामान्य श्रेणी : 350 / -, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 250 / -, आरक्षित श्रेणी (SC/ST/Ex-Servicemen) : 200 / – रुपये
⭕️ आवेदन की अंतिम तिथि : 15/02/2019
विज्ञप्ति — डाउनलोड करें |
विभाग की वेबसाइट — http://forp.hp.gov.in |
इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले पूर्ण विज्ञप्ति ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें। |
उपरोक्त जानकारी विभाग द्वारा 05 जनवरी 2019 को जारी विज्ञप्ति संख्या Ft.440-l 3/80(E-II) पर आधारित है। |