अपर निजी सचिव एग्जाम पेपर 2017

अपर निजी सचिव एग्जाम पेपर Pre 2017

65. कौन सा पदार्थ एक विस्फोटक के रूप में प्रयुक्त होता है ?

(a) सेलुलॉइड
(b) गन कॉटन

(c) सेलुलोस ब्यूटिरेट
(d) सेलुलोस एसीटेट

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

66. तेल हैं :
(a) फोस्फोलिपिड
(b) द्रवित वसा
(c) स्टेरॉयड
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

67. भारत सरकार को निम्नलिखित में से किस कर से सर्वाधिक राजस्व की प्राप्ति होती है ?
(a) आयकर
(b) निगम कर
(c) उत्पाद शुल्क
(d) सीमा शुल्क

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

68. भारत (जनगणना 2011) का सर्वाधिक जनघनत्व वाला राज्य है :
(a) उत्तराखंड
(b) बिहार
(c) केरल
(d) पश्चिम बंगाल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

69. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में गरीबी रेखा से निचे जीवन-यापन करने वाले लोगों की संख्या सर्वाधिक है ?

(a) ओडिशा
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) केरल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

70. विश्व व्यापार संगठन (WTO) में वर्तमान सदस्य देशों की संख्या है
(a) 155
(b) 154
(c) 153
(d) 164

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

71. निम्नलिखित में से कौन सा प्रक्षेत्र भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान करता है ?
(a) सेवा प्रक्षेत्र
(b) कृषि प्रक्षेत्र
(c) औद्योगिक प्रक्षेत्र
(d) विदेशी व्यापार प्रक्षेत्र

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

72. भारत में सर्वप्रथम किस वित्तीय वर्ष से ‘सेवाकर’ लागू किया गया ?
(a) 1993-94
(b) 1994-95
(c) 1996-97
(d) 1998-99

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

73. ‘मानव विकास रिपोर्ट’ प्रकाशित की जाती है: –
(a) विश्व बैंक
(b) अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आई.एम.एफ.)
(c) यू.एन.डी.पी.
(d) यूनिसेफ (UNICEF)

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

74. निम्नलिखित में से कौन सा एक किसी देश के आर्थिक विकास का सर्वोपयुक्त संकेतक होता है ?
(a) कृषि उत्पादन
(b) प्रति व्यक्ति आय
(c) परिवहन
(d) सकल उत्पादन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

75. भारत में कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लिए ‘हरित क्रांति’ के प्रमुख जनक कौन थे ?
(a) जे.एन.भगवती
(b) वी.के.आर.वी.राव
(c) एम.एस.स्वामीनाथन
(d) पद्मा देसाई

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

76. निम्नलिखित में कौन एक भारत का केंद्रीय बैंक है ?
(a) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) पंजाब नैशनल बैंक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

77. राजयसभा में राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्य मनोनीत किए जाते हैं ?
(a) 12
(b) 10
(c) 20
(d) 15

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

78. ‘सुचना के अधिकार’ (आर.टी.आई.) का कानून भारत में कब लागू किया गया ?
(a) अक्टूबर, 2005
(b) अगस्त, 2007
(c) मार्च, 2006
(d) मई, 2008

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

79. भारतीय संविधान में कौन सा अनुच्छेद संशोधन की प्रक्रिया से सम्बन्धित है ?
(a) अनुच्छेद 356
(b) अनुच्छेद 360
(c) अनुच्छेद 368
(d) अनुच्छेद 370

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

80. भारतीय संसद के दो सत्रों के मध्य का अधिकतम अंतराल कितना हो सकता है ?
(a) तीन माह
(b) पांच माह
(c) छः माह
(d) एक वर्ष

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

81. निम्नलिखित में से कौन मेथेन का श्रोत है ?
(a) आर्द्र-स्थल (वेटलैण्ड्स)
(b) फोम उद्योग
(c) तापीय विद्युत् संयंत्र
(d) सीमेन्ट उद्योग

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

82. ‘रेड डाटा बुक’ प्रकाशित की जाती है :
(a) बी.एन.एच.एस. द्वारा
(b) आई.यू.सी.एन. द्वारा
(c) डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ. द्वारा
(d) ग्रीन पीस द्वारा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

83. ‘मानव जनसंख्या सिद्धांत’ को प्रतिपादित किया था :
(a) चार्ल्स डार्विन
(b) ए.आर.वॉलेश
(c) टी.आर. माल्थस
(d) जे.जे. क्रिश्चियन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

84. ब्ल्यू बेबी सिंड्रोम (मैटहिमोग्लोबिनिमिया) किसके द्वारा होने वाले जल संदूषण से उत्पन्न होता है ?
(a) फॉस्फेट
(b) सल्फर
(c) आर्सेनिक
(d) नाइट्रेट

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

85. कोयले का शुद्धतम रूप है :
(a) एन्थ्रेसाइट
(b) बिटुमिनस
(c) लिग्नाइट
(d) पीट

Show Answer

Answer – A

Hide Answer