उत्तराखंड नेशनल हाईवे लिस्ट एवं NH नंबर

उत्तराखंड नेशनल हाईवे लिस्ट एवं NH नंबर

उत्तराखंड नेशनल हाईवे लिस्ट एवं NH नंबर ( List of National Highways in Uttarakhand ) : उत्तराखंड नेशनल हाईवे लिस्ट एवं NH नंबर ( List of National Highways in Uttarakhand in hindi ) की जानकारी नए एवं पुराने NH (National Highways) नंबरों के साथ यहाँ दी गयी है। प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से उत्तराखंड स्थित राष्ट्रीय राजमार्गों की सूची उनके नए एवं पुराने नंबरों के साथ यहाँ दी गयी है।

उत्तराखंड में स्थित राष्ट्रीय राजमार्गों की सूची और उनके नए एवं पुराने नंबर

Sr. No. New NH Old NH राष्ट्रीय राजमार्गों का विवरण ( Description of National Highways )
1 34, 7, 33, 4 58 दिल्ली – बद्रीनाथ – माणा
2 7 72 उत्तराखंड में देहरादून, ऋषिकेश, देवप्रयाग, रूद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, चमोली, बद्रीनाथ को जोड़ते हुए माणा में समाप्त होने वाला राजमार्ग
3 307 72A
उत्तराखंड में देहरादून के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-7 के साथ अपने जंक्शन से प्रारंभ होकर उत्तर प्रदेश में मोहंद, बिहारीगढ़ को जोड़ते हुए छुटमलपुर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-344 के साथ अपने जंक्शन पर समाप्त होने वाला राजमार्ग ।
4 344 73
हरियाणा राज्य में अम्बाला के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग -44 क साथ अपने जंक्शन से प्रारंभ होकर धनाना, साहा, यमुनानगर को, उत्तर प्रदेश में सहारनपुर को जोड़ते हुए उत्तराखंड में रूड़की के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग -334 के साथ अपने जंक्शन पर समाप्त होने वाला राजमार्ग
5 734, 34, 9, 309, 30 74 हरिद्वार – नजीबाबाद – अफजलगढ़ – काशीपुर – पीलीभीत – बरेली
6 109 87
उत्तराखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 के साथ अपने जंक्शन से प्रारंभ होकर रूद्रपुर, हल्द्वानी, नैनीताल, भवाली, अल्मोड़ा, रानीखेत, द्वाराहाट, चौखुटिया, गैरसैंण, आदिबदरी को जोड़ते हुए कर्णप्रयाग के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-7 के साथ अपने जंक्शन पर समाप्त होने वाला राजमार्ग
7 134 94 उत्तराखंड राज्य में धरासू, कुठनौर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के साथ अपने जंक्शन से प्रारंभ होकर यमुनोत्री पर समाप्त होने वाला राजमार्ग
8 34 108
उत्तराखंड राज्य में गंगोत्री धाम से प्रारंभ होकर भटवाड़ी, उत्तरकाशी, धरासू, नियर तेरही, अम्पाता, ऋषिकेश तथा हरिद्वार को, उत्तर प्रदेश में नजीबाबाद, बिजनौर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, कन्नौज, कानपुर, हमीरपुर, महोबा को, मध्य प्रदेश में छत्तरपुर, हीरापुर, दमोह, जबलपुर को जोड़ते हुए लखनादौन के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के साथ।
9 107 109 उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-7 के साथ अपने जंक्शन से प्रारंभ होकर गुप्तकाशी – फाटा को जोड़ते हुए केदारनाथ धाम के निकट गौरीकुण्ड में समाप्त होने वाला राजमार्ग।
10 507 123 उत्तराखंड में हर्बटपुर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग -7 से प्रारंभ होकर विकासनगर, कलसी, बड़कोट को जोड़ते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग -134 के साथ अपने जंक्शन पर समाप्त होने वाला राजमार्ग
11 534 119
उत्तर प्रदेश राज्य में नजीबाबाद के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग -34 के साथ अपने जंक्शन से प्रारंभ होकर उत्तराखंड में कोटद्वार, सतपोली को जोड़ते हुए बुबाखाल के निकट समाप्त होने वाला राजमार्ग
12 309 121
उत्तराखंड में रुद्रपुर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-9 के साथ अपने जंक्शन से प्रारंभ होकर काशीपुर, रामनगर, धूमकोट, थलिसैण, त्रिपालीसैण, बवाखाल, पौड़ी को जोड़ते हए श्रीनगर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-7 के साथ अपने जंक्शन पर समाप्त होने वाला राजमार्ग
13 109 87
उत्तराखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 के साथ अपने जंक्शन से प्रारंभ होकर रूद्रपुर, हल्द्वानी, नैनीताल, भवाली, अल्मोड़ा, रानीखेत, द्वारहाट, चौखुटिया, गैरसैण, आदिबदरी को जोड़ते हुए कर्णप्रयाग के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग -7 के साथ अपने जंक्शन पर समाप्त होने वाला राजमार्ग
14 9 125
पंजाब में मलौत के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-7 के साथ अपने जंक्शन से प्रारंभ होकर हरियाणा में डबवाली, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, हंसी, रोहतक, बहादुरगढ़ को, दिल्ली को, उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, बिलासपुर को, उत्तराखंड में रुद्रपुर, सितारगंज-खटीमा, टनकपुर को जोडते हुए पिथौरागढ़ में समास होने वाला राजमार्ग
15 707 72B
उत्तराखंड में सरा-9 के साथ अपने जंक्शन से प्रारंभ होकर रूद्रपुर, हल्द्वानी, नैनीताल, भवाली, अल्मोड़ा, रानीखेत, द्वाराहाट, चौखुटिया, गैंरसैण, आदिबदरी को जोड़ते हुए कर्णप्रयाग के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग -7 के साथ अपने जंक्शन पर समाप्त होने वाला राजमार्ग
16 334A उत्तर प्रदेश राज्य के मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले के पुरकाजी से हरिद्वार के लक्सर तक
17 107A गोपेश्वर, ऊखीमठ से बादामवारी के पास नए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 107 पर अपने जंक्शन पर समाप्त
18 309A गंगोलीहाट, बेरीनाग, चौकोरी, कांडा, बागेश्वर, ताकुला और अल्मोड़ा के पास नए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 के साथ अपने जंक्शन पर समाप्त
19 9 पिथौरागढ़ से अस्कोट
20 309B अल्मोड़ा से पनार
21 707A तियुनि – चकराता – मसूरी – चम्बा – नई टिहरी – मलेथा

Source Info : wikipedia.orgpwd.uk.gov.in

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.