उत्तराखंड लेखपाल (पटवारी) मॉडल पेपर

उत्तराखंड लेखपाल (पटवारी) मॉडल पेपर – 01

121. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का प्लेयर ऑफ द सीरीज कौन था?
(A) एमo एसo धोनी
(B) विराट कोहली
(C) हसन अली
(D) शिखर धवन

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

निर्देश (122- 126): निम्नलिखित ग्राफ का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

 

निम्नलिखित रेखा आरेख 2003 से 2009 की अवधि में परीक्षा के  कुल अभ्यर्थियों में से उतीर्ण अभ्यर्थियों का प्रतिशत दिखता है।

STUDYFRY

122. यदि  2004 और 2005 में परीक्षा में बैठे छात्रों का अनुपात 2 : 3 है,  तो इन वर्षों में उत्तीर्ण  छात्रों का अनुपात क्या है ?

(A) 2 :3
(B) 5 : 6
(C) 4 : 7
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer- D
Note –
= 2 का 50%  : 3 का 60%  = 5 : 9

Hide Answer

123. निम्नलिखित में से किस वर्ष की जोड़ी में उतीर्ण उम्मीदवारों की संख्या एक ही है?
(A) 2004 और  2009
(B) 2004 और  2009
(C) 2007 और  2008
(D) आंकड़े अपर्याप्त

Show Answer

Answer-D
Note –
ज्ञात नही कर सकतें है, क्योंकी प्रश्न में कहीं भी कोई संख्या नही दी हुईं हैं

Hide Answer

124.  2007 में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या  5800 हैं , तो 2007 में परीक्षा में बैठने वाले  अभ्यर्थियों की  कुल संख्या क्या है ?
(A) 7520
(B) 7250
(C) 7500
(D)  72500

Show Answer

Answer- B
Note – 
= 5800/0.8 = 7250

Hide Answer

125. 2005 और  2006 में परीक्षा में बैठने वाले  अभ्यर्थियों की  कुल संख्या 42400 है, तो इन दोनों वर्षों में उत्तीर्ण हुए छात्रों की संख्या क्या है?
(A) 34700
(B) 32100
(C) 31500
(D) आंकड़े अपर्याप्त

Show Answer

Answer- D
Note – 
चूंकि हम नहीं जानते कि 2005 और 2006 में अलग-अलग उम्मीदवारों की संख्या अलग-अलग थी, अतः हम योग्य उम्मीदवारों की संख्या नहीं पा सकते हैं।

Hide Answer

126. 2008  और  2009 में उत्तीर्ण हुए छात्रों की संख्या 6600 और 2008 में परीक्षा में बैठने वाले  अभ्यर्थियों की  कुल संख्या 5100 थी। 2009 में परीक्षा में बैठने वाले  अभ्यर्थियों की  कुल संख्या क्या होगी ?

(A) 4000
(B) 4850
(C) 4200
(D) 4150

Show Answer

Answer- C
Note – 
5100 का 80% + x का 60%  = 6600
x = 4200

Hide Answer

127. पारुपल्ली कश्यप का सम्बन्ध किस खेल से है?
(A) क्रिकेट
(B) बैटमिंटन
(C) टेनिस
(D) बॉक्सर

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

128. भारत ने 2017 के एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप खेलों में कितने स्वर्ण पदक जीते?
(A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) इनमें से कोई नहीं है

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

129. निम्न में से कौन एक सर्च इंजन नहीं है?
(A) bing.com
(B) google.com
(C) duckduckgo.com
(D) fb.com

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

130. किसी भी वेबसाइट का पहला पेज जो दिखाई देता है, कहलाता है?
(A) होम पेज
(B) नेटवर्क पेज
(C) फ्रंट पेज
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

131. सूची I का मिलान सूची II से कीजिए-
सूची I (तहसील)   सूची II (जिला)
(a) गैरसैण          (1) अल्मोड़ा
(b) कपकोट       (2) हरिद्वार
(c) भगवानपुर    (3) बागेश्वर
(d) सोमेश्वर        (4) चमोली
कूट:
.      a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 1 2
(C) 4 2 3 1
(D) 4 3 2 1

Show Answer

Answer- D

132. उत्तराखण्ड की द्वितीय अधिकारिक भाषा है-
(A) हिंदी
(B) कुमाऊनी
(C) संस्कृत
(D) गढ़वाली

Show Answer

Hide Answer

Answer- C

Hide Answer

133. ‘चिपको आंदोलन‘ आंदोलन संबंधित था?
(A) वृक्षारोपण से
(B) वन कटान रोकने से
(C) गढ़वाल रियासत का भारतीय संघ में विलय के लिए
(D) अलग राज्य निर्माण के लिये

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

134. कुणिन्द वंश का राजा था-
(A) अमोघभूति
(B) भूपति
(C) राजा राम पति
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

निर्देश (135-139): नीचे दिए गए प्रश्नों में दो कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष 1 और 2 दिए गए हैं आप को दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वह सर्व अज्ञात तथ्य से भिन्न हो सभी निष्कर्ष पढ़िए फिर तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करता है चाहे सर्व अज्ञात तथ्य कुछ भी हो। 

उत्तर (A) दीजिए- यदि केवल निष्कर्ष 1 अनुसरण करता है।
उत्तर (B) दीजिए- यदि केवल निष्कर्ष 2 अनुसरण करता है।
उत्तर (C) दीजिए- यदि न तो निष्कर्ष 1 और न ही 2 अनुसरण करता है।
उत्तर (D) दीजिए- यदि निष्कर्ष 1 और 2 दोनों ही अनुसरण करते हैं।

135. कथन: सभी पेंसिल कलम हैं । कुछ कागजात कलम हैं ।
निष्कर्ष:
1. कुछ पेन पेंसिल हैं।
2. कलम कुछ कागजात हैं ।

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

136. कथन: कोई दरवाजा एक दीवार है। सभी खिड़कियां दरवाजे हैं।
निष्कर्ष
1. कुछ खिड़कियों दीवारों हैं ।
2. कोई दीवार एक दरवाजा है।

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

137. कथन: कुछ स्कूटर मक्खियाँ हैं। सभी ट्रक मक्खियाँ हैं।
निष्कर्ष
1. सभी ट्रक स्कूटर हैं।
2. कुछ स्कूटर ट्रक हैं ।

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

138. कथन: सभी कागज़, किताबें हैं। कोई किताब, कॉपी नहीं है। सभी कॉपी, अख़बार हैं ।
निष्कर्ष
1. कोई कागज़, कॉपी नहीं है।
2. कुछ अख़बार, किताबें हैं।

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

139. कथन: सभी पालतू, चूहे हैं। सभी सूअर, चूहे हैं। कुछ चूहे, मुसे हैं।
निष्कर्ष
1. कुछ सूअर, पालतू हैं।
2. कुछ मुसे, सूअर हैं।

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

140. अगले ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल 2020 कहाँ आयोजित होंगे?
(A) टोक्यो
(B) पेरिस
(C) लॉस एंजिल्स
(D) एथेंस

Show Answer

Answer- A

Hide Answer