उत्तराखंड लेखपाल (पटवारी) मॉडल पेपर

उत्तराखंड लेखपाल (पटवारी) मॉडल पेपर – 01

141. सही युग्मों का चयन कीजिए-
(A) क्रिकेट   – हरमनप्रीत कौर
(B) हॉकी   –   पैराटू रवींद्रन श्रीजेश
(C) एथलीट  – रंजीत माहेश्वरी
(D) उपरोक्त में से सभी सही है

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

142. उत्तराखंड प्रदेश में कौन-से फल की पैदावार नहीं होती-
(A) सेब
(B) मालटा
(C) लीची
(D) नारियल

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

143. ‘गढ़वाल गजेटियर्स’ किसके द्वारा रचित पुस्तक का नाम है?
(A) ई. सेरमन ओकले
(B) एच. जी. वाल्टन
(C) जी. आर. जी. विलियम्स
(D) प्रकाश थपलियाल

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

144. पसारला वेंकट सिंधु का संबंध किस खेल से है-
(A) बैडमिंटन
(B) क्रिकेट
(C) फुटबॉल
(D) हॉकी

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

145. उत्तराखण्ड में राजाजी नेशनल पार्क कितने जनपदों में हैं.
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 5

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

146. गलत युग्म का चयन कीजिए-

(A) देवकिनंदन पांडे  – कुमाऊं के गांधी
(B) मेजर सोमनाथ शर्मा  – महावीर चक्र विजेता
(C) गोविंद बल्लभ पंत  –  भारतरत्न
(D) गब्बर सिंह   – विक्टोरिया क्रॉस विजेता

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

147. महात्मा गांधी का जन्म किस स्थान पर हुआ था?
(A) पोरबंदर में
(B) अहमदाबाद में
(C) सोमनाथ
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

148. सही युग्म का चयन कीजिए-
(A) तिलहरी आभूषण   –  महिलाएं गले में पहनती हैं
(B) बेडु पाको बारामासा गीत  –  मोहन उप्रेती
(C) जागर गायिका  –  बसंती देवी बिष्ट
(D) उपरोक्त सभी युग में सत्य हैं

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

149. बिधान चंद्र रॉय पुरस्कार किस क्षेत्र से सम्बंधित है?
(A) संगीत के क्षेत्र में
(B) चिकित्सा के क्षेत्र में
(C) खेल के क्षेत्र में
(D) फोटोग्राफी के क्षेत्र में

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

150. गलत युग्म का चयन कीजिए-
(A) झुमैलो   –  उत्तराखंड का नृत्य
(B) छोलिया  –  उत्तराखंड का नृत्य
(C) हरेला  –  उत्तराखंड का त्यौहार
(D) बग्वाल मेला –  उत्तराखंड जौनसार बावर का त्यौहार

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

151. जिस छंद के पहले व तीसरे चरणों में 13-13 मात्राएँ और दूसरे तथा चौथे चरण में 11-11 मात्राएँ होती हैं, वह कहलाता है?

(A) चौपाई
(B) दोहा
(C) सोरठा
(D) कविता

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

152. ‘नाक पर सुपारी तोड़ना’ मुहावरे का अर्थ है?
(A) घृणा करना
(B) बहुत परेशान करना
(C) मुसीबत में डालना
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer- B

Hide Answer

153. ‘चूहे के चाम से नगाड़े नहीं मढ़े जाते’ कहावत का अर्थ है?
(A) छोटा होकर भी बड़े काम करना
(B) सिमित संसाधनों में भी बड़ा काम करना
(C) सिमित संसाधनों से बड़े काम नहीं होते
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

154. ‘आगे नाथ न पीछे पगहा’ लोकोक्ति का अर्थ है?
(A) किसी भी तरह का बंधन न होना
(B) बहुत आगे जाने वाला
(C) न आगे भगवान न पीछे भगवान
(D) बंधनों में बंधा

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

155. जहां एक ही वर्ण की आवर्ती बार-बार होती है-
(A) अनुप्रास अलंकार
(B) यमक अलंकार
(C) श्लेष अलंकार
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

156. कल कानन कुण्डल मोरपखा,
उर पै बरनाल बिराजती है,
उपरोक्त में कौन सा अलंकार है-
(A) अनुप्रास अलंकार
(B) रूपक अलंकार
(C) श्लेष अलंकार
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer- A

Hide Answer

157. अशुद्ध शब्द का चयन कीजिए-
(A) अनुग्रह
(B) अनुशासन
(C) अनिष्ठ
(D) अध्ययन

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

158. शुद्ध शब्द का चयन कीजिए-
(A) परिक्षा
(B) पृष्ट
(C) बर्षा
(D) पेन्सिल

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

159. निम्न में से कौन सा शब्द शुद्ध है-
(A) सदृश
(B) सांसारिक
(C) सुभाषित
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer- D

Hide Answer

160. अशुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए-
(A) वक्र
(B) विविध
(C) इर्षा
(D) ब्रजभाषा

Show Answer

Answer- C

Hide Answer

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.