उत्तराखण्ड महत्वपूर्ण MCQ 1

उत्तराखण्ड महत्वपूर्ण MCQ #1

उत्तराखंड राज्य सम्बन्धी प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले प्रश्नों में से 10 महत्वपूर्ण प्रश्नों को यहाँ दिया गया है। जानें आप कितने प्रश्नों के सही उत्तर जानते हैं।

Uttarakhand Important Questions MCQ

1. ‘अस्कोट वन्यजीव अभ्यारण’ किस जनपद में स्थित है ?

(A) चमोली
(B) पिथौरागढ़

Show Answer

Answer -B
600 वर्ग किमी में फैला अस्कोट कस्तूरी मृ​र्ग विहार, पिथौरागढ़ जिले में स्थित है। इसकी स्थापना वर्ष 1986 में की गयी थी।

Hide Answer

2. निम्न में उत्तराखंड की पहली महिला राज्यपाल कौन थी ?
(A) श्रीमती मृदुला सिन्हा
(B) श्रीमती मारग्रेट अल्वा

Show Answer

Answer -B
श्रीमती मारग्रेट अल्वा 06 अगस्त 2009 से 14 मई 2012 तक उत्तराखंड की राज्यपाल रहीं थी।​

Hide Answer

3. टिहरी का ‘डोला पालकी आंदोलन’ सम्बंधित था ?
(A) शिल्पकारों से
(B) राजपूतों से

Show Answer

Answer -A
डोला पालकी आंदोलन का उद्देश्य शिल्पकार (दलित) दूल्हा-दुल्हन को डोला पालकी में बैठने का हक़ दिलाना था। जिन्हें अन्य उच्च जाति के दूल्हा-दुल्हन की भांति शादी-विवाह में ​डोला पालकी में बैठने का हक़ प्राप्त नहीं था। इस आंदोलन का नेतृत्व जयानंद भारती ने किया था जिनके प्रयासों के कारण ही शिल्पकारों (दलित) को डोला पालकी में बैठने का अधिकार प्राप्त हुआ।

Hide Answer

4. कुमाऊँ परिषद की स्थापना कब हुई ?
(A) 1912 में
(B) 1916 में

Show Answer

Answer -B
वर्ष 1916 में गोविन्द बल्लभ पंत, हरगोविंद पंत, बद्रीदत्त पाण्डेय आदि नेताओं द्वारा कुमाऊँ परिषद् का गठन किया गया था। जिसका विलय 1926 में कांग्रेस में हो गया।

Hide Answer

5. ‘कुमाऊँ का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी’ किसे माना जाता है ?

(A) बद्री दत्त पाण्डेय को
(B) कालू महरा को

Show Answer

Answer -A
​कालू महरा को कुमाऊँ ही नहीं बल्कि उत्तराखंड का प्रथम स्वतंत्रता सेनानी माना जाता है। कालू महरा ने गुप्त संगठन (क्रांतिवीर) बनाकर अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन चलाया था।

Hide Answer

6. कुमाऊँ के लिए ‘मानसखण्ड’ शब्द का उल्लेख है ?
(A) स्कंदपुराण में
(B) केदारखण्ड में

Show Answer

Answer -A
स्कंदपुराण में कुमाऊँ के लिए ‘मानसखण्ड’ शब्द का तथा गढ़वाल के लिए ‘केदारखण्ड’ शब्द का प्रयोग किया गया है।​

Hide Answer

7. गढ़वाल के इतिहास में ‘झाँसी की रानी’ की संज्ञा दी गयी है ?
(A) तीलू रौतेली को
(B) रानी कर्णावती को

Show Answer

Answer -A
​तीलू रौतेली गढ़वाल की एक महान वीरांगना थी जो मात्र 15 वर्ष की आयु में ही रण भूमि में कूद पड़ी थी और 22 वर्ष की आयु तक 7 युद्ध लड़े थे। ये भी झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई की तरह निडर और महान वीरांगना थी। इसीलिए इन्हें तीलू रौतेली को ‘झाँसी की रानी’​ की संज्ञा दी गयी है।

Hide Answer

8. ‘किंगरी-बिंगरी’ और ‘निति’ क्या हैं ?
(A) नदियां
(B) दर्रे

Show Answer

Answer -B
‘​किंगरी-बिंगरी’ और ‘निति’​ दर्रे हैं जोकि चमोली व तिब्बत के मध्य स्थित हैं।

Hide Answer

9. ‘विंटर लाइन’ नामक प्राकृतिक घटना का दृश्य दिखाई देता है ?
(A) नैनीताल में
(B) मसूरी में

Show Answer

Answer -B
देहरादून के मसूरी में एक लंबी पीली व चमकदार लाइन नजर आती है जिसे विंटर लाइन कहा जाता है यह घटना पुरे विश्व में केवल दो स्थान मसूरी और स्विटज़रलैंड में ही नजर आती है। यह घटना नवंबर से जनवरी के मध्य दिखाई देती है।​

Hide Answer

10. ‘टिहरी बांध’ किन दो नदियों के संगम पर स्थित है ?
(A) भागीरथी एवं भिलंगना
(B) भागीरथी एवं अलकनन्दा

Show Answer

Answer -A
​​यह भारत की एक प्रमुख नदी घाटी परियोजना है। टिहरी बांध दो महत्वपूर्ण हिमालय की नदियों भागीरथी तथा भीलांगना के संगम पर बना है। ​टिहरी बांध भारत का सबसे ऊँचा बांध है। जिसकी कुल ऊंचाई 260 मीटर है।

Hide Answer

4 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.