उत्तराखण्ड महत्वपूर्ण MCQ 2

उत्तराखण्ड महत्वपूर्ण MCQ #2

उत्तराखंड राज्य सम्बन्धी प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले प्रश्नों में से 10 महत्वपूर्ण प्रश्नों को यहाँ दिया गया है। जानें आप कितने प्रश्नों के सही उत्तर जानते हैं।

Uttarakhand Important Questions MCQ

1. उत्तराखंड में ‘नैनी सैनी हवाई अड्डा’ कहाँ स्थित है ?

(A) पंतनगर में
(B) पिथौरागढ़ में

Show Answer

Answer – B
​नैनी सैनी हवाई अड्डे को पिथौरागढ़ हवाई पट्टी के नाम से भी जाना जाता है।​

Hide Answer

2. 2011 के अनुसार सर्वाधिक नगरीकृत जिला है ?
(A) हरिद्वार
(B) देहरादून

Show Answer

Answer – B
​जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक नगरीकृत जिला देहरादून (55.52 %), इसके बाद नैनीताल (38.94 %), हरिद्वार (36.66 %) आते हैं, जबकि टिहरी गढ़वाल (11.33 %) के साथ 9वें स्थान पर आता है। ​

Hide Answer

3. विवाह के अवसर पर हाथों में रुमाल लेकर पौणा नृत्य किस जनजाति द्वारा किया जाता है ?
(A) जौनसारी
(B) भोटिया

Show Answer

Answer – ​B
कश्मीर के लद्दाख में इन्हें भोटा और हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में इन्हें भोट नाम से जाना जाता है। जबकि राज्य के पिथौरागढ़ जिले के तिब्बत (Tibet) व नेपाल (Nepal) से सटे सीमावर्ती क्षेत्र में इन्हें भोटिया (Bhotiya) कहा जाता है।​

Hide Answer

4. उत्तराखंड राज्य के कितने जनपदों में रेल-पथ बिछाएं गए हैं?
(A) 5
(B) 6

Show Answer

Answer – B
​6 जिलों में – 1. हरिद्वार, 2. देहरादून, 3. पौड़ी गढ़वाल, 4. उधम सिंह नगर, 5. नैनीताल, 6. चम्पावत​

Hide Answer

5. निम्न जल परियोजनाओं व नदियों में कौन सुमेलित नहीं है ?

​(A) चीला परियोजना – रामगंगा
(B) छिबरो परियोजना – टोन्स

Show Answer

Answer – A
चीला परियोजना – गंगा नदी पर स्थित है।​

Hide Answer

6. उत्तराखंड राज्य में कागज का सबसे बड़ा कारखाना कहाँ स्थित है ?
(A) लालकुआं में
(B) चकराता में

Show Answer

Answer – A
​उत्तराखंड ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे बड़ा कागज कारखाना ‘सेंचुरी पेपर एंड पल्प बोर्ड’ लालकुआं जनपद नैनीताल में स्थित है।​

Hide Answer

7. उत्तराखंड ग्रामीण बैंक का गठन कितने बैंकों का विलय करके किया गया है ?
(A) 3
(B) 4

Show Answer

Answer – B
​30 जून 2006 में ‘गंगा यमुना ग्रामीण बैंक, अलकनंदा ग्रामीण बैंक और पिथौरागढ़ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ तथा 1 नवंबर 2012 में ‘नैनीताल अल्मोड़ा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ का विलय कर इसी दिन से ‘उत्तरांचल ग्रामीण बैंक’ को’ उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के नाम से जाना गया।​

Hide Answer

8. उत्तराखंड राज्य में आपातकालीन चिकित्सा सेवा योजना 108 कब शुरू की गई ?
(A) 2008 में
(B) 2012 में

Show Answer

Answer – A
​आपात काल की स्थिति में शीघ्र चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने हेतु 15 मई 2008 को ‘पंडित दीन दयाल उपाध्याय 108 आपातकालीन सेवा’ नाम से इस एम्बुलेंस सेवा को शुरू किया गया था। 2008 में राज्य सरकार ने जीवीके ईएमआरआई के साथ राज्य में 108 एंबुलेंस सेवा चलाने के लिए करार किया। इस करार के तहत राज्य सरकार जीवीके ईएमआरआई (जो एक लाभ के लिए काम न करने वाली संस्था है) को सारा ढांचा उपलब्ध करवाती है और जीवीके इस सेवा का संचालन करती है। मतलब उपकरण सरकार के और उन्हें इस्तेमाल करने वाले कर्मचारी जीवीके के इस संचालन के लिए राज्य सरकार जीवीके को हर महीने एक निश्चित राशि (दो करोड़ रुपये प्रतिमाह) का भुगतान करती है।​

Hide Answer

9. उत्तराखंड में बनाये जा रहे ‘आयुष ग्राम’ का संबंध है ?
(A) आयुर्वेदिक शिक्षा से
(B) योग शिक्षा से

Show Answer

Answer – A
​उत्तराखंड के हर एक जिले में आयुर्वेदिक शिक्षा के लिए ‘आयुष ग्राम’ बनाये जा रहे हैं। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में भवाली अस्पताल, जहां कमला नेहरू को अपने आखिरी दिनों में भर्ती कराया गया था, वहां प्रथम आयुष ग्राम बनने के लिए तैयार है। जिसमें अस्पताल, एक कल्याण केंद्र, एक होटल और एक हर्बल उद्यान बनाया जायेगा।​

Hide Answer

10. एशिया का प्रथम इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित किया गया था ?
(A) बैंगलोर
(B) रुड़की

Show Answer

Answer – B
​रुड़की इंजीनियरिंग कॉलेज जिसे वर्तमान में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के नाम से जाना जाता है एशिया व भारत का प्रथम इंजीनियरिंग कॉलेज है जिसकी स्थापना वर्ष 1847 में की गयी थी।​

Hide Answer

2 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.