ukpsc 21 may 2019 notification

उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग समूह ‘ग’) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) स्क्रीनिंग परीक्षा-2018 (द्वितीय चरण) के संबंध में विज्ञप्ति

उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग समूह ‘ग’) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) स्क्रीनिंग परीक्षा-2018 (द्वितीय चरण) के सापेक्ष सफल अभ्यर्थियों के अभिलेख मंगाये जाने के संबंध में विज्ञप्ति

एतद्द्वारा विज्ञापन संख्या : A-1/S-1/2018 दिनांक 04.09.2018 के द्वारा ‘उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग–समूह ‘ग’) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2018′ के अन्तर्गत विभिन्न विषयों के प्रवक्ता हेतु विज्ञापित किए गये थे। प्रश्नगत परीक्षा के अन्तर्गत द्वितीय चरण में 07 विषयों (नागरिक शास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र, भौतिक शास्त्र, वाणिज्य, कृषिशास्त्र एवं मनोविज्ञान) की स्क्रीनिंग परीक्षा का परिणाम दिनांक 17 मई, 2019 को घोषित किया गया है।

उक्त परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में किये गये दावों के समर्थन में अर्हता सम्बन्धी समस्त अभिलेखों (समस्त अंकतालिका एवं प्रमाण पत्र, उपाधि, विभागीय अनापत्ति प्रमाण-पत्र, आरक्षण सम्बन्धी प्रमाण पत्र आदि) की स्वप्रमाणित छायाप्रतियां, ऑनलाइन आवेदन पत्र के प्रिंटआउट के साथ दिनांक 04 जून, 2019 की सांय 06:00 बजे तक सचिव, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, गुरूकुल कांगड़ी, हरिद्वार, पिन-249404 के कार्यालय में डाक द्वारा अथवा अन्य किसी भी माध्यम से जमा कराना सुनिश्चित करें। किसी एक विषय की दोनों शाखाओं (सामान्य/महिला) के सापेक्ष सफल होने वाले अथवा एक से अधिक विषयों के सापेक्ष सफल अभ्यर्थी, उस विषय की दोनों शाखाओं अथवा विषयों हेतु पृथक-पृथक आवेदन पत्र समस्त संलग्नकों सहित आयोग को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

इस सम्बन्ध में अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर विस्तृत विज्ञप्ति का अवश्य अवलोकन करना सुनिश्चित करें। अभ्यर्थी अभिलेखों के लिफाफे के ऊपर “उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग–समूह ‘ग’) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2018′ (द्वितीय चरण), आवेदित विषय, आवेदित शाखा एवं अनुक्रमांक अवश्य अंकित करें। जिन अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट (समस्त संलग्नकों सहित) दिनांक 04 जून, 2019 की सांय 06:00 बजे तक आयोग कार्यालय में प्राप्त नहीं होता है, उन्हें आयोग द्वारा प्रश्नगत परीक्षा हेतु अनर्ह घोषित कर दिया जायेगा तथा इस सम्बन्ध में कोई अनुरोध स्वीकार्य नहीं होगा। प्रश्नगत पद हेतु साक्षात्कार परीक्षा माह जून, 2019 (चतुर्थ सप्ताह) से प्रस्तावित है।

विज्ञप्ति हेतु यहां क्लिक करें

विस्तृत विज्ञप्ति हेतु यहां क्लिक करें

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.