उत्तर प्रदेश RO/ARO मुख्य परीक्षा 2017 (सामान्य हिन्दी)

उत्तर प्रदेश RO/ARO मुख्य परीक्षा 2017 (सामान्य हिन्दी)

16. ‘जो भेदा या तोड़ा न जा सके’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है –
(a) अभेद्य
(b) दुर्भेद्य
(c) संवेद्य
(d) नैवेद्य

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

17. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है –
(a) उपार्जन
(b) उपनिवेश
(c) चक्षु
(d) घरेलू

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

18. निम्नलिखित में विलोम की दृष्टि से सही युग्म है –
(a) विशेष-आशेष
(b) विपत्ति-आपत्ति
(c) स्वतन्त्रता-स्वाधीनता
(d) वक्र-ऋजु

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

19. ‘गोत्र’ शब्द का तद्भव रूप होगा –
(a) गोत
(b) वंश
(c) खानदान
(d) गोद

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

20.  उच्छ्वास शब्द का तद्भव रूप होगा –

(a) श्वास
(b) प्रश्वास
(c) उसास
(d) निःश्वास

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

21. निम्न शब्दों में विशेष्य है –
(a) श्वेत
(b) जीर्ण
(c) गरीब
(d) किताब

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

22. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है –
(a) राम और श्याम सम्बधी चर्चा
(b) राम और श्याम से सम्बद्ध चर्चा
(c) राम और श्याम विषयक चर्चा
(d) राम और श्याम से सम्बन्धित चर्चा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

23. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द वर्तनी की दृष्टि से गलत है –
(a) पाँचवाँ
(b) गाँधी
(c) बाँस
(d) आंख

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

24. ‘जो बहुत बोलता है’ वाक्य के लिए एक शब्द है –
(a) वक्ता
(b) प्रवक्ता
(c) वाचाल
(d) प्रखर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

25. निम्नलिखित में से तत्सम तद्भव का सही युग्म है –
(a) लोहकार-लोहार
(b) लच्छ-लाख
(c) अरघट्ट-रहट
(d) मिश्ट-मीठा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

26. ‘सिंघाड़ा’ का तत्सम रूप है –
(a) शृंगाटक
(b) सुघट्ट
(c) शिंघाड़ा
(d) शृंग

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

27. ‘जिसका निवारण अत्यन्त कष्ट से किया जा सके’ के लिए एक शब्द है –
(a) अनिवार
(b) निर्निवार
(c) दुर्निवार
(d) कुनिवार

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

28. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है –
(a) यहाँ मीठे पानी का एक कूँआ है।
(b) एक रूपये में कितने पैसे होते हैं।
(c) आज रेणु देवी का व्याख्यान होगा।
(d) साधू को भिक्षा दो।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

29. ‘सुधामयी, वात्सल्यमयी, तू प्रेममयी है’ वाक्य में विशेष्य है –
(a) सुधामयी
(b) वात्सल्यमयी
(c) प्रेममयी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

30. निम्नलिखित में से विलोम की दृष्टि से सही युग्म है –
(a) अधिष्ठित-प्रतिष्ठित
(b) आस्था-विश्वास
(c) असूया-अनसूया
(d) प्रमुख-विमुख

Show Answer

Answer – C

Hide Answer