कनिष्ठ सहायक/कंप्यूटर ऑपरेटर, संग्रह अमीन, आशुलिपिक / वैयक्तिक सहायक तथा सहायक भण्डारपाल

कनिष्ठ सहायक/ कंप्यूटर ऑपरेटर मॉडल पेपर – 01

21. पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने भेद है ?
(A)
दो
(B) तीन
(C) पांच
(D) छ:

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

22. निम्न में से कौन गुण वाचक विशेषण है।
(A)
बैंगनी
(B) दानी
(C) लाल
(D) आवृति

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

23. “आदेश बहुत सोता है” में सोता अर्थात् सोना कौन-सी क्रिया है?
(A)
प्रेरणार्थक
(B) द्विकर्मक क्रिया
(C) अकर्मक क्रिया
(D) सकर्मक क्रिया

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

24. “मैं गाना गा रहा हूँ” किस काल का वाक्य है।
(A)
वात्कालिक वर्तमान
(B) संदिग्ध वर्तमान
(C) पूर्वं वर्तमान
(D) सामान्य वर्तमान

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

25. वाच्य का शाब्दिक अर्थ क्या है ?
(A)
जानने का विषय
(B) बोलने का विषय
(C) सुनने का विषय
(D) समझने का विषय

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

26. लेकिन, पस्तु, वरन किस प्रकार के अव्यय हैं ?
(A)
संयोजक
(B) विभाजक
(C) सम्बधबोधक
(D) विस्मयादिबोधक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

27. ‘दुरूह’ में कौन सा उपसर्ग है ?
(A)
उद्
(B) दुर्
(C) उप
(D) दुश्

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

28. ‘दुर्गन्ध’ में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A)
उद्
(B) दुर्
(C) दु
(D) दुस्

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

29. ‘लडाकू’ में कौन-सा प्रत्यम है ?
(A)
 आ
(B) कू
(C) आकू
(D) आऊ

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

30. किस शब्द में ‘ई’ प्रत्यय नहीं है ?
(A)
घरवाली
(B) चमेली
(C) रेती
(D) मतबाली

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

31. देवर्षि का सन्धि विच्छेद क्या है ?
(A)
दे + वर्षि
(B) देव + मर्षि
(C) देव + ऋषि
(D) देव् + ऋर्षि

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

32. ‘शिवालय’ में कौन सी सन्धि है।
(A)
व्यंजन सन्धि
(B) स्वर सन्धि
(C) विसर्ग सन्धि
(D) दीर्घ सन्धि

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

33. ‘पुरूषोत्तम’ में कौन-सा समास है ?
(A)
वत्पुरुष
(B) द्विगु
(C) द्वंद
(D) बहुत्रीहि

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

34. ‘नीलाम्बर’ में कौन-सा समास है ?
(A)
कर्मधारय समास
(B) द्वद्व समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) द्विगु समास

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

35. पूर्ण विराम का चिन्ह है ?
(A)
|
(B) !
(C) ;
(D) ,

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

36. ‘चुल्लु भर पानी में डूबना’ का अर्थ है
(A)
मजे करना
(B) निराशा में होना
(C) लज्जा के मारे मुंह नहीं दिखाना
(D) मर जाना

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

37. ‘गागर में सागर भरना’ का अर्थ है ?
(A)
थोड़े में ही सब कुछ कह देना
(B) अति प्रसन्न होना
(C) सुराही में पानी भरना
(D) दुख प्रकट करना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

38. ‘क्रोध’ किस रस का स्थायी भाव है ?
(A)
वीर
(B) भयानक
(C) रौद्र
(D) वीभत्स

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

39. ‘संचारी भाव’ को कहते है
(A)
निरंकारी भाव
(B) व्यभिचारी भाव
(C) उपचारी भाव
(D) उपकारी भाव

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

40. सामान्यतः छन्द को कितने भेद है ?
(A)
 एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Show Answer

Answer – A

Hide Answer