करेंट अफेयर्स पर आधारित प्रश्न-उत्तर

04 सितम्बर से 10 सितम्बर 2017 तक के करेंट अफेयर्स पर आधारित प्रश्न-उत्तर –

Question – हाल ही में किस पशु के संरक्षण के लिये योजना शुरू की गयी है?
Answer – हिम तेंदुआ

Question – सितम्बर 2017 में किसे चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है?
Answer – सुनील अरोड़ा

Question – सितम्बर 2017 में CAG प्रमुख नियुक्त किया गया है?
Answer – राजीव महर्षि

Question – केरल राज्य के पर्यटन विभाग द्वारा कौन-सा अभियान शुरू किया है?
Answer – यल्ला केरल

Question – केंद्र सरकार द्वारा 2 लाख से अधिक कंपनियों के बैंक खाते फ्रीज़ करने का प्रमुख कारण है?
Answer – कंपनी अधिनियम के नियमों का उल्लंघन

Question – अंकुर मित्तल ने विश्व शाटगन चैंपियनशिप में कौन-सा पदक जीता है?
Answer – रजत पदक

Question – उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा 05 सितम्बर 2017 को किस मेट्रो का उद्घाटन किया गया है ?
Answer – लखनऊ मेट्रो

Question – राष्ट्रीय पोषण निति किस आयोग द्वारा जारी की गयी है?
Answer – नीति आयोग

Question – राष्ट्रीय पोषण निति का उद्देश्य है?
Answer – 2022 तक भारत को कुपोषण मुक्त बनाना

Question – केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 5 सितंबर 2017 को किस मिशन की शुरुआत की है?
Answer – मिशन परिवार विकास

Question – वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2018 में किस भारतीय संस्थान को सर्वोच्च रैंक मिली है?
Answer – इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस

Question – किस देश के वैज्ञानिकों ने आकाशगंगा के केंद्र के पास एक विशालकाय ब्लैक होल की खोज की है?

Answer – जापान

Question – केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा संचालित भारत की सफल उजाला योजना को किस देश में लागू किया गया है?
Answer – मलेशिया

Question – केंद्र सरकार द्वारा शिक्षकों के लिए शुरू किये गए पोर्टल का नाम है?
Answer – दीक्षा पोर्टल

Question – पीटीआई (प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया) के नए अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया गया है ?
Answer – विवेक गोयनका

Question – अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है?
Answer – 08 सितंबर

Question – मिसेज यूनिवर्स 2017 की क्वीन का ख़िताब जीता है?
Answer – श्वेता अठवाल

Question – मिसेज यूनिवर्स 2017 का आयोजन हुआ था?
Answer – डर्बन (दक्षिण अफ्रीका)

Question – सेबी ने पर्ल ग्रुप पर 2423 करोड़ रुपये का जुर्माना किस कारण लगाया है?
Answer – गैरकानूनी तरीके से फंड जुटाने की वजह से

Question – GST एडवांटेज सेवा शुरू की गयी है?
Answer – एयरटेल द्वारा

Question – पीएनबी ने मोबाइल वॉलेट हेतु किस कंपनी के साथ समझौता किया है?
Answer – बीएसएनएल

Question – डीआरडीओ ने 09 सितंबर 2017 को राजस्थान में किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?
Answer – नाग मिसाइल

Question – यूएस ओपन 2017 का पुरुष एकल ख़िताब जीता है?
Answer – राफेल नडाल

Question – यूएस ओपन 2017 का महिला एकल ख़िताब जीता है?
Answer – स्लोअन स्टीफंस

Question – किस सेना में पहली बार महिला जवानों की भर्ती की जाएगी, जिसके तहत 800 महिला जवानों की भर्ती की मंजूरी दे दी गयी है ?
Answer – थल सेना

Question – पहला जल एटीएम का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
Answer – हैदराबाद (तेलंगाना)

Question – किस महिला पहलवान ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2017 में स्वर्ण पदक जीता है ?
Answer – सोनम मलिक

Question – एनएसजी द्वारा प्रथम नेशनल कैनाइन सेमिनार कहाँ आयोजित किया गया है?
Answer – मानेसर (गुरुग्राम)