current affairs

करेंट अफेयर्स (04 सितम्बर – 10 सितम्बर 2017)

26. महिला पहलवान सोनम ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
विस्तार : – भारत की पहलवान सोनम मलिक ने एथेंस में आयोजित कैडेट विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के चौथे दिन 3-1 से जापानी पहलवान सेना नागामोटो को हराकर स्वर्ण पदक जीता। दूसरी महिला पहलवान नीलम 43 किलो वजन वर्ग में कांस्य पदक जीता।

27. एनएसजी द्वारा प्रथम नेशनल कैनाइन सेमिनार आयोजित।
विस्तार : – गृह राज्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने एनएसजी कैंपस, मानेसर (गुरुग्राम), हरियाणा में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) द्वारा आयोजित प्रथम नेशनल कैनाइन सेमिनार में भाग लिया। दो दिवसीय नेशनल कैनाइन संगोष्ठी का विषय :- ”Canine as Tactical Weapon in Fight against Terrorism” है। इसका आयोजन काउंटर टेररिज्म/काउंटर इंसार्जेंसी परिदृश्य में कुत्तों की तैनाती और कुत्तों के प्रशिक्षण और रणनीतियों की चर्चा करने और विचार करने के उद्देश्य से किया गया।