Current Affairs

करेंट अफेयर्स (12 दिसम्बर – 17 दिसम्बर 2017)

नियुक्तियां

1. नकुल चोपड़ा बने BARC इंडिया के नये अध्यक्ष।
विस्तार – AAAI के अध्यक्ष और पब्लिसिस कम्युनिकेशंस के वरिष्ठ सलाहकार, नकुल चोपड़ा को BARC इंडिया का अध्यक्ष चुना गया है। नकुल ने अध्यक्ष के रूप में अपना 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले सुधांशु वत्स की जगह ली। सुधांशु वत्स, BARC इंडिया की स्थापना के बाद से के बोर्ड में हैं और बोर्ड के सदस्य बने रहेंगे। सितंबर 2016 में BARC इंडिया बोर्ड में शामिल होने वाले नकुल BARC इंडिया के तीसरे अध्यक्ष होंगे।

Note

  • BARC – Bhabha Atomic Research Centre
  • स्थापना-  3 जनवरी 1954
  • मुख्यालय – मुंबई
  • AAAI – Advertising Agencies Association of India

 

2. नरेन्द्र बत्रा आईओए के अध्यक्ष चुने गए।
विस्तार – 
अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) के प्रमुख नरिंदर बत्रा को वार्षिक बैठक में भारतीय ओलंपिक संघ (IOM) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया। वह एन रामचंद्रन की जगह लेंगे।

Note 

  • FIH – International Hockey Federation
  • स्थापना – 7  जनवरी 1924
  • मुख्यालय – लॉज़ेन, स्विटज़रलैंड

 

3. आर. हेमलता NIN के निदेशक चुने गए।
विस्तार – 
आर. हेमलता को देश की प्रमुख राष्ट्रीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन (NIN), हैदराबाद की नयी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। हेमलता, गांधी मेडिकल कॉलेज, हैदराबाद से मेडिकल ग्रेजुएट है। हेमलता ने न्यूट्रिशन सोसाइटी ऑफ इंडिया की सचिव के रूप में काम किया है साथ ही वे, नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज और इंटरनेशनल यूनियन ऑफ पोषण साइंसेज की फेलो हैं।

Note 

  • NIN – National Institute of Nutrition

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.