Current Affairs

करेंट अफेयर्स (14 नवंबर – 19 नवंबर 2017)

14 नवंबर से 19 नवंबर 2017 तक के साप्ताहिक करेंट अफेयर्स (current affairs) यहां दिया गया है, इस हिंदी करेंट अफेयर्स को पीडीऍफ़ स्वरूप में डाउनलोड (Download) करने के लिए यहाँ – क्लिक करें

Current Affairs

1. दक्षिणपूर्व एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान – ASEAN) का 31वाँ शिखर सम्मेलन मनीला (फिलीपीन्स) में शुरू हुआ ।
विस्तार : – फिलीपीन्स (Philippines) के राष्ट्रपति रॉड्रिगो डुटेर्टे (Rodrigo Duterte) ने राजधानी मनीला (Manila) में दक्षिणपूर्व एशियाई राष्ट्रों के संगठन के 31वें शिखर सम्मेलन का औपचारिक रूप से उद्घाटन 13 नवम्बर 2017 को किया। इन वर्ष के शिखर सम्मेलन का थीम है “Partnering for Change, Engaging the World” तथा सम्मेलन के दौरान तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्षों द्वारा सुरक्षा व क्षेत्रीय बंधुत्व के मुद्दों पर सर्वाधिक ध्यान दिए जाने की संभावना है। आसियान (ASEAN) एक क्षेत्रीय अंतर-सरकारी संगठन है जिसकी स्थापना वर्ष 1967 में हुई थी तथा संगठन इस वर्ष अपनी स्थापना की 50वीं वर्षगाँठ भी मनाई जा रही है। आज आसियान दुनिया का सातवाँ सबसे बड़ा बाजार और श्रमिक संख्या में तीसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है तथा आर्थिक एकीकरण और संवृद्धि में एक मिसाल बनकर उभरा है।

Note –

  • ASEAN – Association of Southeast Asian Nations.
  • ASEAN का मुख्यालय – जकार्ता, इंडोनेशिया
  • ASEAN की स्थापना – 8 अगस्त 1967
  • फिलीपींस की राजधानी- मनीला
  • फिलीपींस की मुद्रा – फिलीपीन पेसो
  • फिलीपींस के राष्ट्रपति – रोड्रिगो दुतेर्ते

2. हरियाणा (Haryana) सरकार ने हेपेटाइटिस-सी (Hepatitis-C) के उपचार के लिए मुँह से ली जा सकने वाली दवाओं (oral medicines) को नि:शुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा की जोकि ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

विस्तार : – हरियाणा (Haryana) देश का पहला राज्य बन गया है जिसने सभी श्रेणी के हेपेटाइटिस-सी (Hepatitis-C) के मरीजों का इलाज मुँह से ली जा सकने वाली दवाओं (oral medicines) के द्वारा नि:शुल्क कराने की शुरूआत की है। यह घोषणा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 9 नवम्बर 2017 को की। यह पहला मौका है जब देश के किसी राज्य के सरकारी अस्पतालों में हेपेटाइटिस-सी के उपचार के लिए मुँह से ली जा सकने वाली दवाओं का प्रयोग किया जा रहा है। सभी श्रेणी के हैपेटाइटिस-सी के मरीजों को यह दवाएं पूर्णतया नि:शुल्क प्रदान की जायेंगी। हैपेटाइटिस-सी लीवर का विकार है जोकि हैपेटाइटिस सी वायरस द्वारा होता है। इसके चलते कुछ सप्ताह की बीमारी से लेकर काफी गंभीर बीमारी तक हो सकती है।

Note –

  • हरियाणा की राजधानी – चंडीगढ़
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री – मनोहर लाल खट्टर
  • हरियाणा के राज्यपाल – कप्तान सिंह सोलंकी
  • विश्व हेपेटाइटिस दिवस – 28 जुलाई

3. विश्व मधुमेह दिवस: 14 नवंबर।
विस्तार : – विश्व मधुमेह दिवस (डब्ल्यूडीडी) को विश्व स्तर पर 14 नवंबर को मनाया जाता है. 2017 के WDD का विषय ‘Women and diabetes – Our right to a healthy future’ है। वर्तमान में, 199 मिलियन से अधिक महिलाएं मधुमेह से ग्रस्त हैं तथा इस कुल का 2040 तक 313 मिलियन तक बढ़ने का अनुमान है। महिलाओं में मधुमेह विश्व स्तर पर मौत का नौवां प्रमुख कारण है, जिससे प्रति वर्ष 2.1 मिलियन लोग मारे जाते हैं।

Note –

  • WDD – World Diabetes Day.
  • पहली बार 1991 में विश्व मधुमेह दिवस के रूप में मनाया गया था।
  • वर्तमान में 199 लाख से ज्यादा महिलाएं मधुमेह से पीड़ित हैं।

4. 37वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का नई दिल्ली में शुभारंभ।
विस्तार : – नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 37वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) का शुभारंभ हो गया है। यह 14-दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) द्वारा आयोजित किया गया है। इसका उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया। इस वर्ष मेले का विषय “Startup India Stand-up India” है। वियतनाम सहभागी देश है, जबकि किर्गिज़स्तान केन्द्रित देश है। झारखंड कार्यक्रम में सहभागी राज्य के रूप में भाग ले रहा है।

Note-

  • भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला प्रतिवर्ष 14 नवंबर से शुरू होता है।
  • वियतनाम की राजधानी – हनोई।
  • वियतनाम  के राष्ट्रपति  – ट्रान डाई क्वांग (Trần Đại Quang)
  • मुद्रा – वियतनामी डोंग।

5. नेपाल में 10वें दक्षिण एशिया आर्थिक सम्मेलन का शुभारंभ।
विस्तार : – नेपाल के काठमांडू में 10वां दक्षिण एशिया आर्थिक सम्मलेन(एसएईएस) शुरू हो गया है। 3-दिवसीय शिखर सम्मेलन का विषय “Deepening Economic Integration for Inclusive and Sustainable Development in South Asia” है। सम्मलेन व्यापार, अर्थशास्त्र और पर्यावरण, नेपाल पर राष्ट्रीय योजना आयोग तथा नेपाल और दक्षिण एशिया वॉच के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया है।

Note-

  • नेपाल की राजधानी – काठमांडू
  • प्रधानमंत्री नेपाल – शेर बहादुर देउबा
  • राष्ट्रपति -बिद्या देवी भंडारी
  • मुद्रा – नेपाली रुपया

3 Comments

Sohanveer singh को प्रतिक्रिया दें जवाब रद्द करें

Your email address will not be published.