करेंट अफेयर्स (24 अक्टूबर – 29 अक्टूबर 2017)

करेंट अफेयर्स (24 अक्टूबर – 29 अक्टूबर 2017)

16. डिजिटलीकरण की पहलों के मामले में मध्य प्रदेश शीर्ष पर : सर्वेक्षण।
विस्तार : – डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए शुरु की गई पहलों के मामले में मध्य प्रदेश शीर्ष राज्य बनकर उभरा है। इस संबंध में तैयार किए गए एक प्रदर्शन सूचकांक में मध्य प्रदेश ने 100.1 अंक हासिल किए है। इसके बाद 99.9 अंक के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर और 99.8 अंक के साथ आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा। 97.4 अंक के साथ छत्तीसगढ़ चौथे, 95.3 अंक के साथ कर्नाटक पांचवे स्थान पर रहा है। इस सूचकांक रिपोर्ट को तैयार करने के लिए 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा शुरु की गई डिजिटल पहलों का तुलनात्मक आकलन किया गया है।

17. आईएसएसएफ विश्व कप में जितू राय और हीना सिद्धू को स्वर्ण पदक। 
विस्तार : – जितू राय और हीना सिद्धू ने नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप के फाइनल में अपना पहला स्वर्ण पदक भारत को दिया। उन्‍होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में यह ‘सुनहरी’ सफलता हासिल की। राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के गोल्‍ड मेडलिस्‍ट जीतू राय और पूर्व राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता  सिद्धू का मिश्रित टीम स्पर्धा में यह तीसरा गोल्‍ड है।

18. रिलायंस कम्यूनिकेशन्स (Reliance Communications) के  डायरेक्ट-टू-होम (DTH) सेवा संचालन कम्पनी ने अपनी सेवाएं बंद करने की घोषणा की 
विस्तार : – अनिल अम्बानी के नेतृत्व वाली कम्पनी रिलायंस कम्यूनिकेशन्स (Reliance Communications – RCom) ने रिलायंस डिज़िटल टीवी (Reliance Digital TV) के नाम से संचालित की जा रही अपनी डायरेक्ट-टू-होम (direct-to-home – DTH) टीवी सेवा को 18 नवम्बर 2017 से बंद करने की घोषणा 25 अक्टूबर 2017 को जारी एक विज्ञापन के द्वारा की। वर्ष 2008 से यह डीटीएच सेवा शुरू करने रिलायंस कम्यूनिकेशन्स का लाइसेंस जल्द समाप्त हो रहा है तथा कम्पनी ने यह घोषणा की कि वह अपने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करेगी। वर्तमान में 6 निजी डायरेक्ट-टू-होम सेवा कम्पनियां (ज़ी समूह का डिश टीवी (Dish TV), टाटा स्काई (Tata Sky), वीडियोकॉन (Videocon d2h), सन डायरेक्ट टीवी (Sun Direct TV), रिलायंस डिज़िटल टीवी (Reliance Digital TV) और एयरटेल (Airtel DTH) इस क्षेत्र में अपनी सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं जबकि सार्वजनिक क्षेत्र का प्रसारक दूरदर्शन (Doordarshan) डीडी फ्री डिश (DD Free Dish) के नाम से अपनी नि:शुल्क सेवा देश भर में उपलब्ध करा रहा है। रिलायंस डिज़िटल टीवी इसमें सबसे छोटा है तथा ट्राई (TRAI) द्वारा जारी जून 2017 के आंकड़ों के अनुसार उसके पास मात्र 2% डीटीएच ग्राहक हैं। वहीं 24% बाजार हिस्सेदारी के साथ डिश टीवी देश का सबसे बड़ा डीटीएच संचालक तथा दूसरे स्थान पर टाटा स्काई (23% हिस्सेदारी) है।

19. प्रधान मंत्री मोदी ने उपभोक्ता संरक्षण पर वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन किया।
विस्तार : – प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज नई दिल्‍ली में उपभोक्‍ता संरक्षण पर वैश्विक सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह पहला अवसर है जब भारत उपभोक्‍ता संरक्षण पर क्षेत्र के देशों के लिये अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन आयोजित कर रहा है। सम्मेलन में चीन, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, बंगलादेश और श्रीलंका सहित पूर्वी, दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया के 22 देश हिस्‍सा ले रहे हैं।

20. 7 कंपनियों को ‘ अडॉप्ट ए हेरिटेज स्कीम’ के तहत 14 स्मारकों हेतु एलओएल दिया गया।
विस्तार : – नई दिल्ली के राजपथ लॉन में ‘पर्यटन पर्व’ के समापन समारोह में पर्यटन मंत्रालय की ‘अडॉप्ट ए हेरिटेज स्कीम’ के तहत सात चयनित कंपनियों को चौदह स्मारकों के लिए ‘लैटर ऑफ इंटेंट’ दिए गए। ये कंपनियां भविष्य में ‘मोन्यूमेंट मित्र’ होंगी जो अपनी सीएसआर गतिविधियों से गर्वित करेंगी।

  1. एसबीआई फाउंडेशन को – जंतर मंतर, दिल्ली के लिए चयनित किया गया
  2. टीके इंटरनेशनल लिमिटेड – सूर्य मंदिर (कोणार्क),  राजा रानी मंदिर (भुवनेश्वर), रत्नागिरी स्मारक (जाजपुर, उड़ीसा)
  3. यात्रा ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड – हम्पी (कर्नाटक), लेह पैलेस (जम्मू और कश्मीर), कुतुब मीनार (दिल्ली), अजंता गुफाएं (महाराष्ट्र)
  4. ट्रैवल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड – मैटानचेरी पैलेस संग्रहालय (कोची), सफदरजंग कब्र (दिल्ली)
  5. एडवेंचर टूर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया – गौमुख तक गंगोत्री मंदिर क्षेत्र और ट्रेल (उत्तराखंड), माउंट स्टोककांगड़ी (लद्दाख, जम्मू और कश्मीर)
  6. स्पेशल हॉलिडे ट्रेवल प्राइवेट लिमिटेड (साथ) दिल्ली का रोटरी क्लब –  अग्रसेन की बाओली (दिल्ली)
  7. एनबीसीसी – पुराना किला (दिल्ली)