Current Affairs

करेंट अफेयर्स (26 दिसम्बर – 31 दिसम्बर 2017)

11. हैदराबाद में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मीठा त्योहार (International sweet festival)
विस्तार
1,000 से अधिक मिठाइयां पेश करते हुए, पहली बारतेलंगाना, हैदराबाद में एक अंतर्राष्ट्रीयमीठा त्योहार (International sweet festival) आयोजित किया जाएगा। तेलंगाना पर्यटन एक विशाल अंतर-राज्य मीठी त्योहार आयोजित करने की योजना बना रहा है जहां प्रत्येक राज्य के सबसे लोकप्रिय व्यंजन विभिन्न किस्मों में पेश किए जाएंगे।

12. भारत ने किया एएडी सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण ।
विस्तार भारत ने स्वदेशी रुप से विकसित अडवांस्ड एयर डिफेंस (एएडी) सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का ओडिशा के एक परीक्षण केंद्र से आज सफल परीक्षण किया । यह मिसाइल बेहद कम ऊंचाई से आने वाली किसी भी बलिस्टिक मिसाइल को बीच में ही मार गिराने में सक्षम है । यह तीसरा सुपरसोनिक इंटरसेप्टर परीक्षण है, जिसनें सामने से आ रही बलिस्टिक मिसाइल को धरती के वातावरण के 30 किलोमीटर की ऊंचाई के दायरे में सफलतापूर्वक निशाना बनाकर उसे नष्ट किया । 7.5 मीटर लंबी एकल चरण ठोस रॉकेट प्रणोदन निर्देशित यह मिसाइल हाई-टेक कंप्यूटर और इलेक्ट्रो-मकैनिकल ऐक्टिवेटर वाली दिशानिर्देशन प्रणाली से लैस है ।