Current Affairs

करेंट अफेयर्स (26 दिसम्बर – 31 दिसम्बर 2017)

रिपोर्ट

1. उच्चतम एनपीए स्तर वाले देशों की सूची में भारत 5वें स्थान पर
विस्तार –
भारत में ब्रिक्स देशों के बीच गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) का उच्चतम स्तर है औरसीएआरईरेटिंग्स की रिपोर्ट के मुताबिक एनपीए के उच्चतम स्तर वाले देशों की सूची में पांचवां स्थान है। भारत के मुकाबले सूची में केवल ग्रीस, इटली, पुर्तगाल और आयरलैंड ही आगे हैं।  स्पेन सहित इन सभी देशों को सामान्यतः PIIGS के रूप में संदर्भित किया जाता है तथा हाल ही के वर्षों में संप्रभु ऋण संकट के शिकार हुए हैं। 9.85 प्रतिशत पर, भारत का एनपीए अनुपात 400 बीपीएस से अधिक है। स्पेन एनपीए अनुपात 5.28 प्रतिशत के साथ एकमात्र पीआईआईजीएस देश है जो सूची में भारत की तुलना में निचले रैंक पर है।

3 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.