Current Affairs

करेंट अफेयर्स (26 दिसम्बर – 31 दिसम्बर 2017)

खेल

1. सउदी अरब ने की विश्व सतरंज खेल की मेज़बानी।
विस्तार 26 दिसम्बर 2017 को सउदी अरब के रियाद में एपेक्स कर्नेवनशन सेंटर में पहली बार सउदी अरब ने विश्व सतरंज टूर्नामेंट की मेज़बानी की। टूर्नामेंट को ‘द किंग सलमान वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप’ कहा जाता है । इसमें लगभग 400 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ीयों ने भाग लिया ।

2. विश्वनाथन आनंद ने विश्व रैपिड चैम्पियनशिप जीती
विस्तार विश्वनाथन आनंद ने रियाधमें गुरुवार को विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप को जीता। चेन्नई के जीनियस ने टूर्नामेंट में पहले नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन को हराकर 15वें और अंतिम राउंड के अंत में 10.5 अंक के साथ शीर्ष पर रहे। आनंद ने फीडोसीव के खिलाफ मिनी मैच जीत लिया।