छत्तीसगढ़ में 250 पदों पर पटवारी भर्ती – 2019

छत्तीसगढ़ राज्य में 250 पदों पर पटवारी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी CG Vyapam की वेबसाइट पर जाकर CG Vyapam पटवारी भर्ती – 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

⭕️ परीक्षा का नाम : CG Vyapam पटवारी भर्ती – 2019


⭕️ परीक्षा आयोजक : CG Vyapam : Chhattisgarh Professional Examination Board (CGPEB)


⭕️ पद का नाम : पटवारी


⭕️ पदों की संख्या : 250


⭕️ आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन


⭕️ शैक्षणिक योग्यता :

  • किसी मान्यता प्राप्त मंडल से (10+2) प्रणाली में हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये।
  • शासकीय/अर्द्ध शासकीय या किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर अर्हता होना चाहिये।
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्था से प्रोग्रामिंग में न्यूनतम 01 वर्षीय डिप्लोमा/प्रमाण पत्र तथा डाटा एंट्री की 5000 की (key) डिप्रेशन प्रतिघंटे की गति।

⭕️ आयु सीमा : 01/01/2018 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष – अधिकतम आयु 40 वर्ष


⭕️ आवेदन शुल्क : सामान्य श्रेणी : 350 / -, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 250 / -, आरक्षित श्रेणी (SC/ST/Ex-Servicemen) : 200 / – रुपये


⭕️ आवेदन की अंतिम तिथि : 31/01/2019
⭕️ परीक्षा तिथि : 17/03/2019


विज्ञप्ति — डाउनलोड करें
पाठ्यक्रम (Syllabus) — डाउनलोड करें
विभाग की वेबसाइट — http://cgvyapam.choice.gov.in
इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले पूर्ण विज्ञप्ति ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें।
उपरोक्त जानकारी विभाग द्वारा 01 जनवरी 2019 को जारी विज्ञप्ति संख्या 01-08/2015/7-3 पर आधारित है। 

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.