फकीर विद्रोह (बंगाल) (Fakir Rebellion (Bengal))

फकीर विद्रोह (बंगाल)

फकीर विद्रोह (बंगाल) (Fakir Rebellion (Bengal))

  • फकीर विद्रोह या फकीर आंदोलन यद्यपि अठारहर्वी शताब्दी में प्रारम्भ हुआ किन्तु 19वीं शताब्दी के प्रारम्भिक वर्ष तक चलता रहा।
  • फकीर विद्रोह का नेतृत्व मजनू शाह ने किया था।
  • फकीर बंगाल के एक घुमन्तू मुसलमानों का एक समूह था।
  • ब्रिटिश राज्य में बंगाल के विलय के उपरान्त 1776-1777 ई० में मजमून शाह  के नेतृत्व में फकीरों ने अंग्रेजी शासन की उपेक्षा करते हुए स्थानीय जमींदारों तथा किसानों से धन वसूलना शुरू कर दिया।
  • मजनू शाह की मृत्यु के बाद इस आंदोलन की बागडोर चिरागअली शाह ने संभाली।
  • राजपूत, पठान एवं सेना के भूतपूर्व सैनिकों ने आन्दोलन को सहयोग प्रदान किया।
  • भवानी पाठक और महिला देवी चौधरानी इसके प्रमुख हिन्दु नेता थे।
  • कालान्तर में इसने हिंसक रूप ले लिया तथा अंग्रेजों तथा आंदोलनकारियों के मध्य झड़पे हुयी।
  • तथा 19वीं शताब्दी के प्रारम्भ के वर्षों में अंग्रेजों ने इस आंदोलन को कठोरता पूर्वक दबा दिया।
क्लिक करें HISTORY Notes पढ़ने के लिए
Buy Now मात्र ₹399 में हमारे द्वारा निर्मित महत्वपुर्ण History Notes PDF

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.