फारेस्ट गार्ड भर्ती मानकों में बदलावों को मंजूरी

फारेस्ट गार्ड भर्ती मानकों में बदलावों को मंजूरी

uksssc forest guard (uksssc forest guard news) : फारेस्ट गार्ड भर्ती के लिए अगस्त 2017 में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा 1218 रिक्त पदों पर आवेदन निकाले गए थे। जिसमें मांगे गए शैक्षिक योग्यता और आयु का युवाओं द्वारा विरोध किया गया और सुधारों की मांग की गयी, जिसके बाद वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत द्वारा यह भर्ती स्थगित कर दी गयी थी।

आपको बता दें कि पहले फारेस्ट गार्ड की भर्ती में शैक्षिक योग्यता इंटर साइंस और अधिकतम आयु 24 वर्ष मांगी गयी थी। जिस कारण कई युवा इस भर्ती से वंचित हो जा रहे थे। इसीलिए युवाओं द्वारा इस भर्ती के मानकों में बदलाव की मांग की गयी।

वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने शैक्षिक योग्यता किसी भी अन्य विषय में इंटर पास और अधिकतम आयु 30 वर्ष किये जाने की मांग उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) से की थी। जिसमें अब संशोधन कर दिया गया है।

संशोधन के अनुसार शैक्षिक योग्यता इंटर साइंस की जगह साइंस, कला तथा वाणिज्य में इंटर पास युवा अब फारेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे। साथ ही आयु में भी संशोधन किया गया है जिसके तहत 24 वर्ष की जगह अधिकतम आयु सीमा को 28 वर्ष किया गया है।

शैक्षिक योग्यता —

  • इंटर साइंस की जगह साइंस, कला तथा वाणिज्य में इंटर पास

आयु सीमा —

  • 24 वर्ष की जगह अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष करने को मंजूरी।

Don’t forget to like our Facebook page for upcoming exam notificationFb.com/studyfry

2 Comments

Ashok Thayat को प्रतिक्रिया दें जवाब रद्द करें

Your email address will not be published.