समूह ‘ग’ सहायक अध्यापक (एल0टी0) तथा सहायक शिक्षा अध्यापक पर सीधी भर्ती

समूह ‘ग’ सहायक अध्यापक (एल0टी0) तथा सहायक शिक्षा अध्यापक पर सीधी भर्ती

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ‘ग’ (Group C) के अन्तर्गत जनजाति कल्याण विभाग में सहायक अध्यापक (एल0टी0) [Assistant teacher (LT)] के 55 पदों, तथा स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ में सहायक शिक्षा अध्यापक के 03 पदों अर्थात कुल रिक्त 58 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 12 नवम्बर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उपयुक्त अभ्यर्थियों के चयन हेतु अर्ह अभ्यर्थियों की लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा आयोजित करायी जाएगी। लिखित परीक्षा के संबंध में परीक्षा की तिथि की यथासमय पृथक से आयोग की वेबसाइट तथा दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से उपलब्ध करायी जाएगी। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से ही डाउनलोड कर सकेंगे। डाक के माध्यम से प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किये जायेंगे। रिक्तियों की यह संख्या बढ़ायी या घटायी जा सकती है।

इन पदो के लिए लिखित परीक्षा सहायक अध्यापक (एल0टी0) के लिए प्रस्तावित परीक्षा दिनांक 26.11.2017 के साथ ही आयोजित की जाएंगी। अतः ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में आयोग के विज्ञापन संख्या 08 दिनांक  03.01.2017में सहायक अध्यापक (एलटी) के लिए आवेदन किया है, उसी विषय के लिए कृपया इस विज्ञप्ति में भी आवेदन करें।

समूह ‘ग’ के अन्तर्गत जनजाति कल्याण विभाग में सहायक अध्यापक (एल0टी0) के 55 पदों तथा स्पोर्टस कॉलेज पिथौरागढ़ में सहायक शिक्षा अध्यापक के 03 पदों अर्थात कुल रिक्त 58 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन 

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि :— 12 अक्टूबर, 2017 (बृहस्पतिवार)
ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि :— 13 अक्टूबर, 2017 (शुक्रवार)
ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि :— 12 नवम्बर, 2017 (रविवार)
e-challan का प्रिंटआउट प्राप्त करने की अन्तिम तिथि :— 12 नवम्बर, 2017 (रविवार)
e-challan द्वारा परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि :— 12 नवम्बर, 2017 (रविवार)
परीक्षा शुल्क Net Banking/Debit Card द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि :— 12 नवम्बर, 2017 (रविवार)

समूह ‘ग’ के अंतर्गत – सहायक अध्यापक (एल0टी0) तथा सहायक शिक्षा अध्यापक भर्ती (Assistant teacher (Lt) Recruitment – 2017)

पदनाम :— सहायक अध्यापक (एल.टी.) हिन्दी
पद कोड :— 107
उप कोड :— 107.1
कुल पद :— 07

पदनाम :— सहायक अध्यापक (एल.टी.)विज्ञान
पद कोड :— 107
उप कोड :— 107.2
कुल पद :— 02

पदनाम :— सहायक अध्यापक (एल.टी.) अंग्रेजी
पद कोड :— 107
उप कोड :— 107.3
कुल पद :— 03

पदनाम :— सहायक अध्यापक (एल.टी.) गणित
पद कोड :— 107
उप कोड :— 107.4
कुल पद :— 07

पदनाम :— सहायक अध्यापक (एल.टी.) संस्कृत
पद कोड :— 107
उप कोड :— 107.5
कुल पद :— 12

पदनाम :— सहायक अध्यापक (एल.टी.) संगीत
पद कोड :— 107
उप कोड :— 107.6
कुल पद :— 04

पदनाम :— सहायक अध्यापक (एल.टी.) कला
पद कोड :— 107
उप कोड :— 107.7
कुल पद :— 08

पदनाम :— सहायक अध्यापक (एल.टी.) व्यायाम
पद कोड :— 107
उप कोड :— 107.8
कुल पद :— 11

पदनाम :— सहायक अध्यापक (एल.टी.) गृह विज्ञान
पद कोड :— 107
उप कोड :— 107.9
कुल पद :— 01

पदनाम :— सहायक शिक्षा अध्यापक (अंग्रेजी)
पद कोड :— 108
उप कोड :— 108.1
कुल पद :— 01

पदनाम :— सहायक शिक्षा अध्यापक (विज्ञान)
पद कोड :— 108
उप कोड :— 108.2
कुल पद :— 01

पदनाम :— सहायक शिक्षा अध्यापक (सामान्य)
पद कोड :— 108
उप कोड :— 108.3
कुल पद :— 01

समूह ‘ग’ सहायक अध्यापक (एल0टी0) तथा सहायक शिक्षा अध्यापक पर सीधी भर्ती हेतु परीक्षा शुल्क

  • सामान्य (अनारक्षित), उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 300 रुपये / मात्र
  • उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति (SC), उत्तराखण्ड अनुसूचित जनजाति (ST) – 150 रुपये / मात्र
  • उत्तराखण्ड विकलांग (दिव्यांग) – 150 रुपये / मात्र

अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना (Official notification pdf) – डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें – http://www.uksssc.in/ADVERTISEMENTUKSSSC/selectApp.aspx
अधिक जानकारी के लिए विभाग (UKSSSC) की वेबसाइट पर जायें – sssc.uk.gov.in

उपर्युक्त जानकारी विभाग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन संख्या – 13/उ.अ.से.च.आ./2017 पर आधारित है।