सहायक भण्डारपाल Post code - 67 exam paper 2017

सहायक भण्डारपाल Post code – 67 exam paper 2017

21. ट्रैकबाल एवं टचपैड रूपांतर है –
(A) जी0पी0एस0 ट्रैकिंग के
(B) माउस के
(C) टी0एफ0टी0 के
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

22. नचिकेता ताल निम्न में से किस जिले में स्थित है ?
(A) टिहरी
(B) उत्तरकाशी
(C) नैनीताल
(D) हरिद्वार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

23. नौ दिन पहले सूर्या बाजार गया। वह केवल बृहस्पतिवार को बाज़ार जाता है। आज कौन सा दिन है ?

(A) बृहस्पतिवार
(B) रविवार
(C) मंगलवार
(D) शनिवार

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

24. उत्तराखण्ड में “एक नाली जमीन” कितने वर्ग मीटर के बराबर होती है ?
(A) 100 वर्ग मीटर
(B) 150 वर्ग मीटर
(C) 200 वर्ग मीटर
(D) 300 वर्ग मीटर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

25. ज्वालामुखी का मुँह किस नाम से जाना जाता है ?
(A) शंकु
(B) पाइप .
(C) क्रेटर
(D) वेन्ट

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

26. एक संयुक्त परिवार में एक पिता माता जी तीन शादीशुदा पुत्र व एक अविवाहित पुत्री रहती है दो पुत्रों के 2-2 पुत्रियाँ और एक पुत्र है। इस परिवार में कुल कितनी महिलाएँ रहती हैं ?

(A) 9
(B) 3
(C) 6
(D) 2

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

27. पं0 गोविन्द बल्लभ पन्त राजकीय संग्रहालय कहाँ स्थित है ?
(A) टिहरी
(B) पिथौरागढ़
(C) उत्तरकाशी
(D) अल्मोड़ा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

28. एक आप्टिकल माउस दूरी, दिशा तथा गति को मापने के लिये …………… का प्रयोग करता है।
(A) बॉल
(B) रिंग्स
(C) रोलर
(D) लाइट बीम

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

29. दिये गए कौन से अक्षर निम्नलिखित श्रेणी को पूरा करेंगे
a b_c a b_b c c____a_c_a b
(A) c b a b a b
(B) c a a b b c
(C) b a b a c a
(D) c a b b a c

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

30. अल्मोड़ा में डिबेटिंग क्लब की स्थापना कब की गई थी ?
(A) 1865
(B) 1868
(C) 1869
(D) 1870

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

31. “काली एवं गोरी नदी का संगम कहाँ है ?
(A) हरिद्वार
(B) रामनगर
(C) जौलजीवी
(D) बैजनाथ

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

32. यदि DELHI का कोड 73541 और CALCUTTA का 82589662 हो तो CALICUT का कोड होगा ?
(A) 5279431
(B) 5978213
(C) 8251896
(D) 8543691

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

33. निम्न में कौन सा जलाशय उत्तराखण्ड में स्थित है ?
(A) नानकसागर
(B) बेगुल
(C) हरिपुर
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

34. प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखण्ड में स्थित है –
(A) देहरादून
(B) नैनीताल
(C) हल्द्वानी
(D) ऋषिकेश

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

35. यदि दी गई प्रत्येक संख्या के तीसरे अंक में से 1 घटा दिया जाए तथा पहले व तीसरे अंक का स्थान परिवर्तित कर दिया जाए, तो इस प्रकार बनी सबसे छोटी संख्या का दूसरा अंक क्या होगा ?
568, 285, 793, 414, 825
(A) 2
(B) 9
(C) 8
(D) 6

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

36. कुमाऊँ क्षेत्र की परम्परागत ओढ़नी को रंगावली पिछौड़ा” कहा जाता है। इसका कारण है –
(A) रंग।
(B) कलाकृति/चित्रांकन
(C) रंग व कलाकृति/ चित्रांकन
(D) स्वास्तिक चिह्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

37. मैती आन्दोलन कब और कहाँ शुरू हुआ था ?
(A) 1995 ग्वालदम चमोली से ।
(B) 2005 नागनाथ चमोली
(C) 2007 जोशीमठ चमोली
(D) 2013 नौटी चमोली

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

38. विषम को चुनिए ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) चण्डीगढ़
(C) पंजाब
(D) हरियाणा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

39. “प्रज्ञामण्डल” नामक संस्था की स्थापना 1939 में कहाँ हुई थी ?
(A) देवप्रयाग
(B) पौड़ी
(C) नैनीताल
(D) देहरादून

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

40. उत्तराखण्ड के “सरयू एवं गोमती नदी के तट पर बसा नगर कौन सा है ?
(A) गोपेश्वर
(B) बागेश्वर
(C) रुद्रप्रयाग
(D) देवप्रयाग

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

2 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.